15,000 रु. से कम में 6GB रैम के साथ आते हैं ये Smartphones, जानें स्पेसिफिकेशंस और प्राइस

4028

आप ऐसा Smartphone चाहते हैं, जो मल्टीटास्किंग में भी आपका साथ दे, तो आज के दौर में फोन में कम से कम 6 GB RAM जरूरी हो गया है। बाजार में 15,000 रुपये से कम की कीमत में तमाम बड़ी कंपनियों के Smartphone 6GB RAM के साथ आते हैं। अगर आप 15 हजार रुपये से कम में 6 GB RAM स्पेसिफिकेशन के साथ फोन खरीदना चाहते हैं, तो आइए जान लेते हैं इस रेंज में मौजूद कुछ ऐसे ही फोन्स के बारे में, ताकि खरीदारी के दौरान आपको आसानी हो….

Redmi Note 10S
Xiaomi के Redmi Note 10S के 6GB + 64GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत 14,999 रुपये हैं, वहीं 6GB + 128GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत 15,999 रुपये है। इसके स्पेसिफिकेशंस की बात करें, तो फोन में 6.43 इंच का Full HD+ Super AMOLED display है। यह एंड्रॉयड 11 पर आधारित MIUI 12.5 पर रन करता है। स्क्रीन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन मौजूद है। Redmi Note 10S में ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G95 प्रोसेसर है। Redmi Note 10S में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है जिसमें f / 1.79 लेंस के साथ 64MP का प्राइमरी सेंसर, f / 2.2 लेंस के साथ 8 MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर, f/2.4 के साथ 2MP का मैक्रो शूटर और f / 2.4 लेंस के साथ 2MP का डेप्थ सेंसर है। फोन के फ्रंट में 13MP का कैमरा है, जो f / 2.45 अपर्चर से लैस है। Redmi Note 10S में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। Redmi Note 10S डस्ट और वाटर के लिए IP53 रेटिंग के साथ आता है। इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर है।

Nokia 5.4
Nokia 5.4 के 6 GBरैम + 64 GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत 15,149 रुपये है। Nokia 5.4 में 6.39 इंच HD+ (720×1,560 पिक्सल) डिस्प्ले है। यह एंड्रॉयड 10 ओएस पर चलता है। फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम Snapdragon 662 प्रोसेसर है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 512 GB तक बढ़ाया जा सकता है। Nokia 5.4 में चार रियर कैमरे दिए गए हैं। प्राइमरी कैमरा 48 MP का है। रियर कैमरा मॉड्यूल में LED फ्लैश भी मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए आपको नोकिया 5.4 स्मार्टफोन में 16 MP का कैमरा भी मिलेगा। कनेक्टिविटी विकल्प में वाई-फाई, ब्लूटुथ, जीपीएस/ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल है। Nokia 5.4 में रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा। फोन के बैक पर एक फिंगरप्रिंट स्कैनर और गूगल असिस्टेंट के लिए अलग से बटन है। फोन की बैटरी 4,000 mAh की है, जिसके साथ 10 वॉट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

Samsung Galaxy M12
Samsung Galaxy M12 के 6GB + 128GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत 13,499 रुपये है। फोन में 6.5-inch HD+ (720×1,600 पिक्सल) TFT इंफीनिटी-वी डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। फोन में ऑक्टा-कोर Exynos 850 चिपसेट दिया गया है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। Samsung Galaxy M12 एंड्रॉयड पर आधारित One UI Core पर चलता है। फोन में चार रियर कैमरे दिए गए हैं। फोन में एफ/2.0 अपर्चर वाला 48 MP प्राइमरी सेंसर, एफ/2.2 अपर्चर और 123 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू वाला 5 MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, 2 MP का मैक्रो शूटर और 2 MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए एफ/2.2 अपर्चर से लैस 8 MP का फ्रंट कैमरा सेंसर मौजूद है। इसमें साइड माउंडेट फिंगरप्रिंट सेंसर है। Samsung Galaxy M12 में 6,000mAh बैटरी दी गई है।

Redmi Note 10
Redmi Note 10 के 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत 14,499 रुपये है। फोन में 6.43 इंच का FHD+ (1,080×2,400 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ आता है। Redmi Note 10 में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम Snapdragon 678 प्रोसेसर, Adreno 612 जीपीयू है। यह एंड्रॉयड 11 पर आधारित MIUI 12 पर चलता है। इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। कैमरा फीचर की बात करें, तो इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 48 MP का प्राइमरी Sony IMX582 सेंसर, 8 MP का अल्ट्रा वाइड-एंगल लेंस, 2MP मैक्रो लेंस और 2 MP डेप्थ सेंसर शामिल है। सेल्फीऔर वीडियो चैट के लिए फोन में 13MP का फ्रंट कैमरा है। इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Moto G40 Fusion
Moto G40 Fusion के 6GB + 128GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत 15,999 रुपये है। इसमें 6.8 इंच का FHD+ डिस्प्ले है। यह 120 Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट और HDR 10 सपोर्ट के साथ आता है। फोन android 11 पर चलता है। इसमें फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम Snapdragon 732G SoC के साथ 6GB तक रैम और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ा सकते हैं। Moto G40 Fusion में रियर पैनल पर तीन कैमरे हैं। इनमें f/1.7 अपर्चर के साथ 64MPका प्राइमरी सेंसर, f/2.2 अपर्चर के साथ 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर और 2MP का प्राइमरी सेंसर शामिल है। Moto G40 Fusion के फ्रंट में f/2.2 अपर्चर वाला 16 MP का सेल्फी कैमरा है। Moto G60 में 6,000mAh की बैटरी दी गई है, जो TurboPower 20 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है। कनेक्टिविटी विकल्पों की बात करें, तो फोन में ब्लूटूथ 5.0, 3.5mm ऑडियो जैक, वाई-फाई 802.11 एसी, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ दूसरे कई अन्य फीचर्स भी हैं। फोन में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ ThinkShield security भी है।

Poco M3
Poco M3 के 6 GB + 64 GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत 10,999 रुपये है, वहीं 6 GB + 128 GB स्टोरेज की कीमत 11,999 रुपये है। फोन में 6.53-इंच FHD+ (1,080×2,340 पिक्सल) डिस्प्ले मिलता है। डिस्प्ले को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की सुरक्षा मिलती है। Poco M3 ऑक्टा-कोर क्वालकॉम Snapdragon 662 प्रोसेसर पर काम करता है, जिसे 4 जीबी LPDDR4X रैम के साथ जोड़ा गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें एफ/1.79 अपर्चर वाला 48MP प्राइमरी सेंसर, एफ/2.4 मैक्रो लेंस वाला 2MP का सेकेंडरी सेंसर और एफ/2.4 अपर्चर वाला 2MP का डेप्थ सेंसर शामिल है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए स्मार्टफोन में सामने की तरफ 8MP का कैमरा है, जो एफ/2.05 लेंस का उपयोग करता है। स्मार्टफोन साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है और साथ ही इसमें इन्फ्रारेड (आईआर) ब्लास्टर भी शामिल है। Poco M3 में 6,000mAh की बैटरी है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Realme 8
Realme 8 फोन के 6 GB रैम + 128 GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत फिलहाल 15,499 रुपये है। 6.4 इंच FHD+ (2400 x 1080 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। Realme 8 ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G95 प्रोसेसर पर रन करता है। फोन Android 11 पर आधारित Realme UI 2.0 पर चलता है। Realme 8 में क्वाड रियर कैमरा है, जिसमें f/1.79 अपर्चर वाला 64 MP प्राइमरी सेंसर, f/2.25 अपर्चर और 119 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू वाला 8 MP अल्ट्रा वाइड-एंगल लेंस और f/2.4 अपर्चर वाले दो 2 MP के मैक्रो और ब्लैक एंड व्हाइट लेंस शामिल हैं। फोन के फ्रंट में 16MP का कैमरा है। Realme 8 में माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 5,000mAh की बैटरी मिलती है, जो 30W डार्ट चार्ज फास्ट चार्जिंग तकनीक सपोर्ट करती है।

Web Stories