ये हैं देश की सबसे सस्ती एडवेंचर बाइक्स, दमदार इंजन के साथ मिलेगी हाई ऑफ रोड परफॉर्मेंस

Royal Enfield Himalayan एक भरोसेमंद नाम है और काफी पसंद की जाती है। इस बाइक में 411cc फ्यूल-इंजेक्टेड एयर-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन के साथ मिल जाएगी।

30742

बाइक राइड करने का एक अलग ही मजा है,आजकल तो लोग बाइक से ही देशभर में ट्रिप करते हैं। अगर आपको भी बाइक से एडवेंचर करना पसंद हैं और वीकेंड पर लॉन्ग राइड करना चाहते हैं, तो यहां हम आपके लिए कुछ ऐसी ही दमदार बाइक्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं जोकि आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती हैं और आपके एडवेंचर टूर को और भी बेहतर बना सकती हैं।

Hero Xpulse 200

हीरो की यह एक दमदार बाइक है जोकि एक वैल्यू फॉर मनी बाइक है। इस बाइक में 199.6cc फ्यूल-इंजेक्टेड, एयर और ऑयल-कूल्ड इंजन दिया है जोकि 18.04PS की पावर और 16.45Nm का टॉर्क जनरेट करता है। फीचर्स में आपको इस बाइक के दोनों सिरों पर LED लाइट्स, ब्लूटूथ-इनेबल्ड फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और USB चार्जिंग पोर्ट की सुविधा भी मिल जाती है। आप इस बाइक को 1.23 लाख रुपये (एक्स-शोरूम,दिल्ली) की कीमत पर ख़रीद सकते हैं। यह काफी बैलेंस्ड बाइक है जोकि खराब रास्तों पर भी जमकर चलती है।

Yezdi Adventure

इस बाइक का डिजाइन आपको पसंद आएगा। लंबी दूरी के लिए यह एक अच्छी बाइक साबित हो सकती है। इस बाइक में  334cc सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन मिल जाता है। इसके साथ ही यह बाइक आपको 30.2PS की मैक्स पावर और 29.9Nm का पीक टॉर्क जनरेट करके देती है। फीचर्स के मामले में आपको इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन का ऑप्शन भी मिल जाता है। इस बाइक की एक्स-शो रूम  कीमत 2.09 लाख रुपये से शुरू होती है। 
यह भी पढ़ेंः Ninety One Cycles ने लॉन्च की ब्लैक एरो साइकिल, कीमत है इतनी

Royal Enfield Himalayan

Royal Enfield Himalayan एक भरोसेमंद नाम है और काफी पसंद की जाती है। इस बाइक में 411cc फ्यूल-इंजेक्टेड एयर-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन के साथ मिल जाएगी। इसके साथ ही आपको इस बाइक में 24.8PS की पावर और 32Nm का टॉर्क मि जाता है जो बेहतर परफॉरमेंस देता है। इसमें इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और रियर में स्विचेबल ABS मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है। इसके क्लस्टर में डिजिटल कंपास, एम्बिएंट टेम्प्रेचर रीडआउट, गियर पोजीशन इंडीकेटर, ओडोमीटर और ट्रिप मीटर रीडिंग, फ्यूल गेज, टैकोमीटर और स्पीडोमीटर जैसी डिटेल्स आपको मिल जाएगी। इस बाइक की एक्स-शो रूम कीमत 2.15 लाख रुपये हैं।  

Suzuki V-Strom SX

Suzuki V-Strom SX  एक अच्छा मॉडल है, जो फीचर्स के मामले में आपको इस बाइक में टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, यूएसबी चार्जिंग सॉकेट और सुजुकी इजी स्टार्ट सिस्टम जैसे शानदार फीचर्स मिल जाते हैं। इस बाइक में 249cc, सिंगल-सिलेंडर ऑयल-कूल्ड इंजन मिल जाएगा, जो 26.5PS की पावर और 22.2Nm टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 2.11 लाख रुपये।

यह भी पढ़ें: Toyota Hyryder से लेकर Citroen C3 तक, जुलाई में लॉन्च होंगी ये धांसू कार और बाइक

Honda CB200X

होंडा CB200X एक पावर और अच्छी दिखने वाली बाइक है। इस बाइक में 184.4cc सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन से लॉस मिल जाएगी। इसके साथ ही आपको इसमें 17.23PS की पावर और 16.1Nm का पीक टॉर्क मिल जाता है। फीचर्स के लिए इस बाइक में आपको  LED हेडलाइट, फुल-डिजिटल डैश, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और फ्रंट LED इंडिकेटर्स का ऑप्शन मिल जाता है। इस बाइक में आपको 5 स्पीड ट्रांसमिशन की सुविधा भी मिलती है। यह एक अच्छा ऑप्शन बन सकती है आपके एडवेंचर ट्रिप के लिए। इस बाइक की एक्स-शो रूम 1.46 लाख रुपये है।  

Web Stories