बेहद किफायती हैं बीएसएनएल के ये Prepaid Plans, सेकेंडरी सिम के लिए है बेस्ट

अगर आपके पास सेकेंडरी सिम (secondary sim) है और आपको एरिया में बीएसएनएल का नेटवर्क बेहतर है, तो फिर एक प्लान 49 रुपये का है। यह बेहतरीन हो सकता है। इस प्लान के साथ यूजर्स को 20 दिनों की वैलिडिटी के साथ 1GB डेटा और 100 मिनट वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलती है।

29045

अगर आप चाहते हैं कि मोबाइल रिचार्ज (mobile recharge) की वजह से आपके जेब पर ज्यादा दबाव न पड़े तो अभी भी BSNL के प्रीपेड प्लान्स बेस्ट हैं। भारत संचार निगम लिमिटेड (Bharat Sanchar Nigam Limited) के पास कई सस्ते प्रीपेड प्लान हैं, जो आपके सेकंडरी सिम के लिए बेहतर विकल्प हो सकता है। हालांकि बीएसएनएल के पास अभी 4G सेवाएं नहीं हैं और यह भी एक कारण हो सकता है कि बीएसएनएल के प्लान्स इतने सस्ते हैं। मगर जो यूजर बीएसएनएल सिम (BSNL SIM) को सेकंडरी सिम के तौर पर उपयोग करना चाहते हैं, उनके लिए ये बेस्ट प्लान्स हैं…
यह भी पढ़ेंः Mahindra XUV700, Kia Carens के लिए अभी करना होगा लंबा इंतजार, जानें किस कार पर कितनी है वेटिंग पीरियड

BSNL Prepaid Plans
अगर आपके पास सेकेंडरी सिम (secondary sim) है और आपको एरिया में बीएसएनएल का नेटवर्क बेहतर है, तो फिर एक प्लान 49 रुपये का है। यह बेहतरीन हो सकता है। इस प्लान के साथ यूजर्स को 20 दिनों की वैलिडिटी के साथ 1GB डेटा और 100 मिनट वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलती है। हालांकि यह एक हैवी डेटा प्लान नहीं है, लेकिन उन लोगों के लिए एकदम सही है, जो इसे अपने सेकेंडरी सिम के लिए रखना चाहते हैं।

हालांकि यदि आप अधिक डेटा की तलाश में हैं, तो आप 87 रुपये के प्रीपेड प्लान के साथ जा सकते हैं। इस प्लान के साथ यूजर्स को 1GB डेली डेटा के साथ 14 दिनों की सर्विस वैलिडिटी मिलती है। हालांकि डेटा खत्म होने के बाद इसकी स्पीड 40 kbps तक कम हो जाती है। इस प्लान में यूजर को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 एसएमएस /दिन दिए जाते हैं।

यदि आप डेटा की बिल्कुल भी परवाह नहीं करते हैं और केवल वॉयस कॉलिंग लाभ चाहते हैं, तो आप 99 रुपये के प्लान के साथ जा सकते हैं। यह प्रीपेड प्लान 22 दिनों की पूर्ण वैधता के साथ आता है।

यदि आप 30 दिनों की योजना चाहते हैं, तो आप 147 रुपये के प्लान के साथ जा सकते हैं। यह प्लान 30 दिनों की वैधता के साथ आता है, साथ ही बीएसएनएल ट्यून्स और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ 10GB एकमुश्त डेटा की सुविधा मिलती है। हालांकि बीएसएनएल की वेबसाइट इस योजना के साथ शामिल किसी भी एसएमएस लाभ का उल्लेख नहीं है।
यह भी पढ़ें: मारुति सुजुकी लाएगी Tata Punch को टक्कर देने वाली YTB SUV ! जानें क्या है तैयारी

Web Stories