म्यूजिक लवर्स के लिए बेस्ट हैं ये Smartphones, डुअल स्टीरियो स्पीकर्स से है लैस

16399

मोबाइल फोन (Mobile phones) कई मायनों में बेहतर हो रहे हैं, न केवल प्रदर्शन के मामले में, बल्कि कई ऐसी चीजें होती हैं, जो यूजर्स एक्सपीरियंस को बेहतर बनाती हैं। ऐसे हार्डवेयर में फोन पर स्टीरियो स्पीकर (stereo speakers) भी शामिल हैं। फोन अब डुअल स्पीकर (dual speakers) के साथ आने लगे हैं, जो वास्तव में प्रभावशाली ऑडियो प्रदान करते हैं। किफायती फोन में स्टीरियो स्पीकर अक्सर बहुत अच्छी तरह से संतुलित नहीं होते हैं, लेकिन फिर भी ये मोनो स्पीकर की तुलना में लाउड होते हैं। किफायती रेंज में डुअल स्टीरियो स्पीकर के साथ ये कुछ बेहतरीन फोन हैं। यह भी पढ़ेंः 15,000 रुपये की रेंज में बेहद तगड़े हैं ये Smartphones, जानें फीचर्स

Best affordable dual stereo speakers phones

  • Redmi Note 10 pro
  • iqoo z5 5g
  • Xiaomi Mi 10i
  • Realme Narzo 30

Redmi Note 10 pro

अगर आप मोबाइल फोन पर बेहतर म्यूजिक एक्सपीरियंस चाहते हैं, तो फिर रेडमी नोट 10 प्रो एक अच्छा विकल्प हो सकता है। इसमें लाउड, डुअल स्टीरियो स्पीकर की मदद से वास्तव में आपको मूवी, ओटीटी कंटेंट, गेम्स व अन्य मल्टीमीडिया का आनंद ले सकते हैं। दो स्पीकर हैं- एक सबसे ऊपर ईयरपीस के पास, और दूसरा सबसे नीचे, जो लाउड और अधिक विस्तृत है। इस स्मार्टफोन में न केवल शानदार मल्टीमीडिया अनुभव देने के लिए स्पीकर हैं, बल्कि इसके पूरक के लिए स्क्रीन भी है। फोन में 6.67 इंच 120Hz AMOLED पैनल डिस्प्ले है, जो जीवंत ऑन-स्क्रीन विजुअल बनाता है। यहां तक कि इसमें 3.5 मिमी ऑडियो जैक भी है। पीछे की तरफ एक क्वाड-कैमरा सेटअप है, जिसमें 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी शूटर, एक अल्ट्रा-वाइड लेंस, एक टेली मैक्रो लेंस और एक पोर्ट्रेट लेंस भी है। फोन में पूरे दिन इस्तेमाल के लिए 5020 mAh की बैटरी है। इसकी शुरुआती कीमत 17,999 रुपये है।

iqoo z5 5g

यह टॉप परफॉर्मेंस वाला फोन है। इसकी मदद से गेमिंग, मूवी वॉचिंग, वीडियो एडिटिंग आदि आसानी से कर पाएंगे। यह 8GB रैम के साथ स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर से लैस है। इससे आपको लैग-फ्री परफॉर्मेंस मिलते हैं। गेम खेलते या मूवी देखते समय डुअल स्टीरियो स्पीकर की बदौलत फोन शानदार ऑडियो डिटेल प्रदान करता है। इसका मतलब यह भी है कि आप जोरदार और भीड़ भरे वातावरण में भी कॉल मिस नहीं करेंगे। टॉप ईयरपीस लाउडस्पीकर के रूप में कार्य करता है और बेहतर ऑडियो फिडेलिटी के लिए नीचे-फायरिंग स्पीकर के साथ जोड़ा जाता है। बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। स्क्रीन तेज होने के साथ-साथ जीवंत भी है। इसमें 6.67-इंच AMOLED 120Hz रिफ्रेश रेट पैनल है। इसके 8gb रैम वैरियंट की कीमत अमेजन पर 23,990 रुपये है। यह भी पढ़ेंः 10,000 रुपये की रेंज में बेस्ट हैं ये Smartphones, जान लीजिए फीचर्स और कीमत

Xiaomi Mi 10i

यह वैल्यू फॉर मनी फोन है। Mi 10i में 6.67 इंच फुलएचडी+ (2400 x 1080 पिक्सल) रिजॉल्यूशन वाली डॉट डिस्प्ले है। स्क्रीन का अडेप्टिव सिंक रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। फोन में सुरक्षा के लिए फ्रंट व बैक पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर दिया गया है। फोन में X52 5G मॉडम है जो 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है।मी 10i में 4820mAhकी बैटरी दी गई है, दजो 33वॉट फास्ट चार्जर के साथ आता है। शाओमी मी 10i IP53 रेटिंग के साथ आता है यानी इसे धूल से नुकसान नहीं होगा। फोन में डुअल-स्टीरियो स्पीकर्स है, जो म्यूजिक लवर्स के लिए खास है। इसमें 3.5 एमएम हेडफोन जैक, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, IR सेंसर दिए गए हैं। यह फोन एंड्रॉयड बेस्ट MIUI 12 पर चलता है। Xiaomi Mi 10i स्मार्टफोन भी 108MP कैमरा से लैस स्मार्टफोन है। Photography के लिए Xiaomi Mi 10i में चार रियर कैमरे हैं। फोन में अपर्चर एफ/1.75 के साथ 108 MP का प्राइमरी कैमरा Samsung HM2 सेंसर से लैस है। इसके साथ अपर्चर एफ/2.2 के साथ 8 MP अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल, 2 MP मैक्रो व 2 MP डेप्थ सेंसर दिए गए हैं। फोन में सेल्फी के लिए फ्रंट में 16 MP का कैमरा है। फोन के 6 GB रैम व 128 GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत 21,999 रुपये है।

Realme Narzo 30

रियलमी नार्जो 6.5 इंच का फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) डिस्प्ले है, जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ dual stereo स्पीकर्स की सुविधा है। Realme Narzo 30 रियलमी यूआई 2.0 के साथ Android 11 पर चलता है। फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G95 प्रोसेसर है। इसके साथ फोन में 6GB तक रैम है। फोन में 128GB की इंटरनल स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। Realme Narzo 30 में Realme Narzo 30 5G जैसा ही कैमरा सेटअप है। यह ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 2-मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर है। इसमें फ्रंट में f/2.1 अपर्चर वाला 16-मेगापिक्सल का Sony IMX471 सेल्फी कैमरा है। इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी शामिल है। इसके अलावा, Realme Narzo 30 हैंडसेट में 5,000mAh की बैटरी के साथ 30W डार्ट चार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। फोन 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ वी5, जीपीएस/ ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ आता है। इसके 6gb रैम और 128GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत 15,499 रुपये है।

Web Stories