इन Personal air cooler से दीजिए गर्मी को मात, कीमत 5,000 रुपये से भी है कम

6411

देश के कई हिस्सों में तापमान अपने चरम पर पहुंचने लगा है। इस भीषण गर्मी को मात देने के लिए हर कोई एयर कंडीशनर (air conditioner) नहीं खरीद सकता। ऐसी स्थिति में मध्यम और निम्न-आय वाले परिवारों के लिए पर्सनल एयर कूलर (Personal air cooler) अच्छे विकल्प हो सकते हैं। भारतीय बाजार में किफायती एयर कूलर की कमी नहीं है। आप चाहें, तो ब्रांडेड कंपनियों की एयर कूलर को 5,000 रुपये से कम की कीमत खरीद सकते हैं। इस रेंज में आनी वाली एयर कूलर छोटे और मध्यम आकार वाले कमरों के लिए परफेक्ट होते हैं। आइए जान लेते हैं कुछ ऐसे ही एयर कूलर (cooler) के बारे में, जिनकी मदद से इस गर्मी को मात दे सकते हैं…

ये हैं अच्छे और किफायती एयर कूलर

  • Bajaj PCF 25DLX 24-litres Personal Air Cooler
  • Kenstar LittleDX 16L Personal Air Cooler
  • Symphony Ninja 17-Litre Air Cooler

बजाज पीसीएफ 25DLX 24-लीटर पर्सनल एयर कूलर

Bajaj (बजाज) इलेक्ट्रॉनिक ऐंड इलेक्ट्रिकल उपकरणों का एक अग्रणी ब्रांड है। बजाज ने गर्मी को मात देने के लिए 24-लीटर का पर्सनल एयर कूलर (Personal air cooler) पेश किया। यह हाई एयर डिलीवरी के साथ एक बड़े टैंक जैसी सुविधाओं से लैस है। कंपनी ने इस एयर कूलर को हेक्साकूल तकनीक (Hexacool technology) के साथ पेश किया है, जो कम पानी की खपत में अधिकतम कूलिंग प्रदान करता है।

इसके अलावा, इसमें इनबिल्ट टर्बो फैन तकनीक है, जो यह सुनिश्चित करती है कि अच्छी हवा मिले। इसके अलावा, इसमें अधिकतम कूलिंग के लिए तीनों तरफ हनीकॉम्ब पैड का इस्तेमाल किया गया है। यह 18 फीट तक की लंबी दूरी तक पावरफुल एयर थ्रो करता है। यह तीन स्पीड कंट्रोल के साथ आता है, जो 150 वर्गफुट तक के क्षेत्र को बढ़िया से कवर करता है। यह अल्ट्रा-मॉडर्न लुक के साथ अर्बन डिजाइन में आते हैं।

इसमें वाटर लेवल इंडीकेटर भी दिए गए हैं। साथ ही, पानी की रिफिलिंग के लिए बैकवाटर इनलेट दिया गया है। Bajaj PCF 25DLX पर्सनल एयर कूलर की कीमत अमेजन पर 4,899 रुपये है। कंपनी इस प्रोडक्ट पर 1 साल की वारंटी दे रही है।

केनस्टार लिटिलडीएक्स 16 लीटर पर्सनल एयर कूलर

Kenstar (केनस्टार) एक ऐसा ब्रांड है, जो हमारे बीच सबसे प्रसिद्ध है। Kenstar LittleDX पर्सनल एयर कूलर 16Lकी क्षमता के साथ आता है। यह वाटर कैपिसिटी के हिसाब से मिड रेंज कैटेगरी में आता है। इसमें बिजली की खपत नियंत्रण में रहता है और बिजली के बिलों पर पैसे की बचत होती है। यह पर्सनल एयर कूलर 150 वर्ग फीट क्षेत्र के लिए उपयुक्त है।

इसमें 3-स्पीड सेटिंग्स के साथ 32 फीट की एयर थ्रो क्षमता है। इसे आप कमरे में आसानी से एक जगह से दूसरी जगह मूव कर सकते हैं। इसके लिए इसमें कैस्टर व्हील दिए गए हैं। इस एयर कूलर के साथ अच्छी बात यह है कि इसमें आपको आइस चैंबर (ice chamber) की सुविधा मिलती है। इसके अलावा, mosquito net भी लगाई गई है ताकि कीड़े और मक्खियां पानी की टंकी के अंदर प्रवेश न करें।

यह डस्ट फिल्टर के साथ आता है, जो कि एक उपयोगी फीचर है। इन फिल्टरों को आप आसानी से साफ कर सकते हैं। इसके लिए किसी भारी रखरखाव की जरूरत नहीं होती है। इसमें भी आपको वाटर लेवल इंडीकेटर मिलते हैं। Kenstar LittleDX 16L पर्सनल एयर कूलर की कीमत 4,939 रुपये है।

सिम्फनी निंजा 17-लीटर एयर कूलर

Symphony (सिम्फनी) के निंजा एयर कूलर से गर्मी को मात दे सकते हैं। कंपनी का दावा है कि यह कूलर पूरे दिन कमरे को ठंडा रखता है। सिम्फनी कूलर (Symphony Air Cooler) इस उद्योग में लंबे समय से है। यह एक कॉम्पैक्ट कूलर (compact cooler) है और मल्टी डायरेक्शनल पहियों के साथ आता है, जो इसे कहीं भी ले जाना आसान बनाता है।

इसमें एडवांस्ड ड्यूरा-पंप तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। पावरफुल एयर थ्रो और ऑटो-स्विंग सुविधा है, जो हवा को 33 फीट की दूरी तक धकेलती है। इसमें आपको एक फिल्टर नेट भी मिलता है, जो कीड़ों, मच्छरों और धूल को टैंक में प्रवेश करने से रोकता है। इस प्रकार यह टैंक को साफ और यूजर लिए सुरक्षित रखता है। इसके अलावा, यह ग्रामीण क्षेत्रों के लिए भी उपयोगी है, क्योंकि यह कम बिजली का उपयोग करता है।

इसे आप इनवर्टर पर भी चला सकते है। यह तीन स्पीड कंट्रोल से लैस है। पानी की बर्बादी रोकने के लिए ओवरफ्लो इंडीकेटर दिए गए हैं। यह Honeycomb pads से लैस है। Symphony Ninja एयर कूलर की कीमत अमेजन पर 4,799 रुपये है।

Web Stories