सस्ते दाम के ये बेस्ट ग्लास एयरटाइट कंटेनर देंगे आपके किचन को ऑर्गनाइज़ लुक

18049

साफ सुथरा और ऑर्गनाइज़ड किचन किसे अच्छा नहीं लगता। किचन ऑर्गनाइज़ेशन की बात हो तो स्टोरेज कंटेनर किचन में सबसे ज्यादा यूज़ होने वाला प्रोडक्ट है। दाल, चावल, आटा, मसाले, नमकीन, बिस्किट या फिर ड्राई फ्रूट्स चाहे कुछ भी स्टोर करना हो हमे विभिन्न साइज में स्टोरेज डिब्बों की जरूरत पड़ती है। अच्छी क्वालिटी के एयर टाइट डिब्बों में सामान रखने से उसमें नमी नहीं आती और लम्बे समय तक फ्रेश के साथ ही उसकी गुणवत्ता भी बनी रहती है। कांच के कंटेनर न सिर्फ देखने में अच्छे लगते हैं बल्कि प्लास्टिक से होने वाले दुष्प्रभाव से भी बचाते हैं। आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही बेहतरीन कांच के कंटेनर के ऑप्शन लेकर आये हैं जो एयरटाइट होने के साथ साथ दाम में भी किफायती हैं। ये भी पढ़ें :बेस्ट फोल्डेबल लैडर, घर के काम होंगे आसान

बेस्ट ग्लास एयरटाइट स्टोरेज कंटेनर

Home Centre Mimosa Storage Glass Jars – Set of 6 Pcs (250 ml)
Treo By Milton Cube Storage Glass Jar, 310 ml Each, 6 Pcs Set
STAR WORK Glass Jar and Canister with Air Tight Lid – 400ml, Set of 4

Home Centre Mimosa Glass Jars

Mimosa Storage Glass Jars

एयरटाइट कंटेनर्स की बात करें तो Home Centre Mimosa Storage Glass Jars आपके लिए अच्छा ऑप्शन है। ये आपको 200, 250, 600, 650, 800 ml जैसे विभिन्न साइज में मिल जाते हैं जिसे आप अपनी जरूत के अनुसार मनपसंद साइज में ऑनलाइन खरीद सकते हैं। मसालों, दालों, ड्राई फ्रियत्स आदि स्टोर करने के लिए यह एक अच्छा ऑप्शन है। हाई क्वालिटी कांच से बने पारदर्शी, गोल आकार में आने वाले इन डिब्बों में स्नैप-लॉक ढक्कन लगा हुआ है, जो कि डिब्बे को अच्छी तरह एयरटाइट रखता है और नमी को प्रवेश नहीं करने देता। जिससे आपका सामान लम्बे समय तक फ्रेश बना रहता है। 250 ml के 6 पीस जार का सेट आप अमेज़न से 349 रूपये में खरीद सकते हैं। ये भी पढ़ें :1000 से भी कम में आती हैं ये बेस्ट इमरजेंसी लाइट्स

Treo By Milton Cube Jar

Milton Cube Storage Glass Jar

किचन यूज़ की बात करें तो मिल्टन काफी पुराना और विश्वसनीय नाम है। Treo By Milton Cube Storage Glass Jar चौकोर आकार में आने वाले पारदर्शी जार है जो अंदर की सामग्री को आसानी से पहचानने में मदद करता है। सूखे मेवे, चाय और कॉफी पाउडर, मसाला, कुकीज़, स्नैक्स आदि स्टोर करने के लिए परफेक्ट हैं। पारदर्शी स्टील का ढक्कन एयरटाइट है और फ़ूड आइटम्स के स्वाद और पोषक मूल्य को लंबे समय तक बरकरार रखने में मदद करता हैं। इन स्टाइलिश जार के साथ अपने किचन काउंटर और पेंट्री को व्यवस्थित कर सकते हैं। यह आपकी किचन को सूंदर और आकर्षक बनाते हैं और आपकी रसोई में जगह बचाने में आपकी मदद करते है।यह अमेज़न पर 310, 580, 800, 1000, 1800 ml साइज में उपलब्ध हैं। 310 ml साइज के 6 पीस जार का सेट 479 रूपये में ऑनलाइन ले सकते हैं। ये भी पढ़ें :बेहद उपयोगी हैं ये 4 kitchen appliances, फटाफट तैयार कर पाएंगे भोजन

STAR WORK Glass Jar

STAR WORK Glass Jar

STAR WORK Glass Jar and Canister आपकी किचन को काफी व्यवस्थित और साफ सुथरा दिखाते हैं। हाइजीनिक और फ़ूड ग्रेड ग्लास से बने ये जार और कैप डिशवाशर सेफ और माइक्रोवेव सेफ है। कैप के अंदर की गयी विशेष कोटिंग फ़ूड आइटम्स को किसी भी तरह की रिएक्शन से बचती है। ये सूंदर जार आपके किचन को मॉडर्न लुक देते हैं और सुव्यवस्थित रखते हैं। खूबसूरत दिखने वाले यह जार शहद, जैम, अचार, चॉकलेट आदि जैसे खाद्य पदार्थों के स्टोरेज के लिए आदर्श हैं, इनका एयर टाइट और लीक प्रूफ डिज़ाइन अंदर के सामान को सेफ रखता है। यह भी कई साइज में ऑनलाइन उपलब्ध हैं। इसका 400 ml साइज का 4 पीस का सेट आप 446 रूपये में अमेज़न से खरीद सकते हैं। ये भी पढ़ें :Electric Soup Makers से घर पर ही बनाएं स्वादिष्ट सूप, 300 रु से कम की ईएमआई पर खरीदें

Web Stories