10,000 रु से कम में ये हैं बेहतरीन All-Rounder Phones, जानें इनकी खासियत

26174

अगर 10,000 रुपये से कम में एक अच्छा स्मार्टफोन (smartphone) खरीदना चाहते हैं, तो इस रेंज में भी बाजार में अच्छे फोन की कमी नहीं है। हालांकि दुनियाभर में चल रहे चिप की कमी के कारण फोन निर्माता अपने अधिकांश फोन की कीमतों में बढ़ोतरी कर रहे हैं। इसका असर यूजर्स के जेब पर ही पड़ रहा है। हालांकि निर्माता भी कीमतों को कम रखने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। Micromax, Realme, Redmi, Poco जैसे कुछ अन्य ब्रांड भारत में 10,000 रुपये के प्राइस टैग के तहत कुछ अच्छे ऑल-राउंडर फोन (All-Rounder Phones) पेश करते हैं। आइए जान लेते हैं 10,000 रुपये की रेंज में आने वाले कुछ अच्छे स्मार्टफोन के बारे में…

Micromax In 2c
Micromax का Micromax In 2c एक बजट स्मार्टफोन है। इस फोन को आप 8,499 रुपये में खरीद सकते हैं। Micromax In 2c के फीचर्स की बात करें, तो इसमें 6.52 इंच का HD+ डिस्प्ले है। इसका पिक्सल रिजॉल्यूशन 1600 x 720 है। यह 420 निट्स पीक ब्राइटनेस और 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन Android 11 पर रन करता है। Micromax In 2c स्मार्टफोन में Unisoc T610 प्रोसेसर, 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ा सकते हैं। कैमरा फीचर की बात करें, तो फोन के पिछले हिस्से पर डुअल कैमरा है। इसमें 8MP का प्राइमरी और एक डेप्थ कैमरा दिया गया है, वहीं फ्रंट में 5MP का कैमरा है। कनेक्टिविटी में 4जी एलटीई, ब्लूटूथ वी5.0, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक है। फोन में आपको 5,000mAh की बैटरी मिल जाएगी, जो 10W चार्जिंग सपोर्ट प्रदान करती है।
यह भी पढ़ेंः AC की तरह काम करता है यह Room Air Cooler, 692 रुपये देकर ले आएं घर

Infinix Smart 6
10,000 रुपये से कम की रेंज में Infinix Smart 6 भी आपके लिए एक विकल्प हो सकता है। Infinix Smart 6 की कीमत 7,499 रुपये है। फोन में 6.6 इंच का HD+ डिस्प्ले है। रिजॉल्यूशन 1600×720 पिक्सल है। डिस्प्ले 500 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। यह फोन क्वॉड-कोर मीडियाटेक हीलियो A22 चिपसेट के साथ आता है। इसमें 2GB रैम और 64GB स्टोरेज की सुविधा दी गई है। फोटो और वीडियो के लिए Infinix Smart 6 में 8MP ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। साथ ही ड्यूल LED फ्लैश लाइट मिलती हैं। इसके अलावा इस फोन में इस फोन में कंपनी डेडिकेटेड अंडर डिस्प्ले एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। यह फोन एंड्रॉयड 11 (गो एडिशन) पर काम करता है। फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि यह बैटरी 54 घंटे तक का 4G टॉकटाइम देती है।

Redmi 9
Redmi 9 फोन अब काफी पुराना हो चुका है, लेकिन भारत में 10,000 रुपये की रेंज में अभी भी एक बेहतर विकल्प है। स्मार्टफोन दो वैरियंट 4GB RAM + 64GB स्टोरेज और 4GB RAM + 128GB इंटरनल स्टोरेज में आता है। Redmi 9 की कीमत 9,499 रुपये से शुरू होती है और 9,999 रुपये तक जाती है। फोन में आपको MediaTek Helio G35 SoC, 4GB तक रैम और 128GB स्टोरेज, 13-मेगापिक्सल AI डुअल रियर कैमरा सिस्टम, 5-मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर, 6.53-इंच HD + डॉट ड्रॉप डिस्प्ले, 5000mAh सहित कई बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं।
यह भी पढ़ेंः तैयार रहिए, इस महीने आने वाली हैं ये जबरदस्त कार, देखें पूरी लिस्ट

Realme C31
Realme C31 अभी भारत में 10,000 रुपये की कीमत में उपलब्ध सबसे अच्छे स्मार्टफोन्स में से एक है। फोन में Unisoc T612 प्रोसेसर, 4GB तक LPDDR4X रैम और 64GB UFS 2.2 की इंटरनल स्टोरेज, 6.5-इंच की फुल स्क्रीन डिस्प्ले, 13-मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम, 5-मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर शामिल हैं। इसके बेस 3GB रैम + 32GB इंटरनल स्टोरेज वैरियंट की कीमत 8,999 रुपये है, जबकि 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले टॉप-एंड मॉडल की कीमत 9,999 रुपये है।

Poco C31
पोको 10,000 रुपये से कम के बहुत सारे फोन पेश नहीं करता है। Poco C31 इस रेंज में केवल एक ही है।फोन दो वैरियंट में आता है, एक 32GB और दूसरा 64GB स्टोरेज के साथ, जिसकी कीमत क्रमशः 8,499 रुपये और 9,499 रुपये है। जहां तक ​​कीमत का सवाल है, तो इस रेंज में फोन में बहुत अच्छे फीचर्स मिल जाएंगे। इसमें 6.53-इंच का एचडी + डिस्प्ले, 13-मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम, मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर, 5000mAh की बैटरी आदि शामिल हैं।
यह भी पढ़ेंः Glanza के बाद अब टोयोटा लॉन्च करेगी नई Urban Cruiser, 360 डिग्री कैमरा से होगी लैस

Web Stories