20,000 रु की रेंज में आते हैं ये 40 इंच Android TV, शानदार फीचर से है लैस

9846

अगर आप 40 इंच साइज में एंड्रॉयड टीवी (Android TV) खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए अच्छा मौका है। इस समय ऑनलाइन ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर कई एंड्रॉयड टीवी पर अच्छे ऑफर्स मिल रहे हैं। अगर आपका बजट 20,000 रुपये के आस-पास है, तो इस रेंज में ब्रांडेड कंपनियों के एंड्रॉयड टीवी भी मिले जाएंगे। इन एंड्रॉयड टीवी में Netflix, Amazon Prime, Disney+Hotstar, PlayStore, YouTube जैसे अन्य ऐप्स का सपोर्ट भी मिलेगा। आइए जानते हैं इन स्मार्ट टीवी के बारे में…

Kodak 102 cm (40 Inches) Full HD Certified Android LED TV

40 इंच साइज में आपके लिए कोडक का यह एंड्रॉयड एलईडी टीवी भी एक विकल्प हो सकता है। यह टीवी Full HD डिस्प्ले के साथ आता है, जिसका पिक्सल रिजॉल्यूशन 1920 x 1080 है। यह एंड्रॉयड एलई़डी टीवी 60Hz रिफ्रेट रेट से लैस है। इसका साउंड आउटपुट 24W है। स्मार्ट एंड्रॉयड टीवी में वॉयस सर्च, गूगल प्ले, क्रोमकास्ट आदि का सपोर्ट मौजूद है। इसमें डिस्प्ले A+ ग्रेड पैनल है। यह सुपीरियर स्लीक, स्लिम और स्टाइलिश डिजाइन के लैस है। यह ALT Balaji, Zee5, Voot, Prive Video, SonyLiv, YouTube, MXPlayer, Disney+ Hotstar जैसे ओटीटी ऐप्स को सपोर्ट करता है। अमेजन पर 500 रुपये की छूट के साथ इसे 20,499 रुपये में खरीद सकते हैं। कंपनी इस प्रोडक्ट पर 1 साल की वारंटी भी दे रही है।

Infinix X1 100 cm (40 inch) Full HD LED Smart Android TV

आपके लिए 40 इंच साइज में Infinix X1 भी एक विकल्प हो सकता है। इनफिनिक्स की इस नई टीवी में स्लिम बेजल्स डिजाइन है। यह स्मार्ट टीवी 24 वॉट बॉक्स स्पीकर, बिल्ट-इन क्रोमकास्ट, HDR 10 सर्टिफिकेशन जैसे फीचर्स से लैस है। यह एंड्रॉयड स्मार्ट टीवी मीडियाटेक क्वाड-कोर MTK 6683 64-bit प्रोसेसर के साथ आता है, जिसमें गूगल प्ले स्टोर का एक्सेस मिलता है। स्मार्ट टीवी में 40 इंच के फुल-एचडी डिस्प्ले के साथ आता है, जिसकी अधिकतम ब्राइटनेस 350 निट्स है। यह स्मार्ट टीवी HDR10 और HLG सपोर्ट के साथ आता है। टीवी में 1 GB रैम और 8 GB स्टोरेज दिया गया है> पिक्चर क्वालिटी के लिए इस स्मार्ट टीवी में 2.0 इमेज इंजन का इस्तेमाल किया गया है। इसमें आपको आईकेयर और ब्लू लाइट रिडक्शन टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। स्मार्ट टीवी इन-बिल्ट क्रोमकास्ट और गूगल प्ले स्टोर के एक्सेस के साथ आता है। इस टीवी में प्राइम वीडियो, यूट्यूब, नेटफ्लिक्स जैसे 5,000 ऐप्स का एक्सेस भी मिलता है। यह डॉल्बी ऑडियो सपोर्ट के साथ आता है। कनेक्टिविटी के तौर पर इस टीवी में दो यूएसबी पोर्ट, ब्लूटूथ वी5.0, वाई-फाई , तीन एचडीएमआई पोर्ट और ब्लूटूथ रिमोट एक्सेस दिया गया है। इसकी कीमत फ्लिपकार्ट पर 19,999 रुपये है। कंपनी के अनुसार यह कीमत इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत पेश की गई है।

TCL 100 cm (40 inches) Full HD Certified Android Smart LED TV

आप 39,990 रुपये की कीमत वाले इस Android Smart LED TV को अभी आप अमेजन से केवल 21,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। इस एंड्रॉयड टीवी में 40 इंच का Full HD डिस्प्ले है, जिसका पिक्सल रिजॉल्यूशन 1920 x 1080 है। इसका रिफ्रेट रेट 60Hz है। यह टीवी 20W साउंड आउटपुट से लैस है। यह डॉल्बी ऑडियो के साथ आता है। इसमें एआई-इन, बिल्ट-इन वाईफाई, एंड्रॉइड 9, बिल्ट-इन क्रोमकास्ट, डुअल कोर माली 470 ग्राफिक्स प्रोसेसर, प्राइम वीडियो, यूट्यूब, नेटफ्लिक्स, वॉयस सर्च जैसे फीचर्स मिलते हैं। स्लिम डिजाइन के साथ इसमें ए+ ग्रेड पैनल मिलता है। यह माइक्रो डिमिंग फीचर से लैस है। कंपनी इस प्रोडक्ट पर 1 साल की वारंटी देती है।

OnePlus TV 40Y1

40 इंच साइज में OnePlus TV 40Y1 एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। यह 1,920×1,080 पिक्सल रिजॉल्यूशन से लैस है। टीवी Android TV 9 आधारित OxygenPlay पर काम करता है। यह बिल्ट-इन क्रोमकास्ट के साथ आता है। वनप्लस टीवी 40वाई1 में 20 वॉट स्पीकर के साथ डॉल्बी ऑडियो सपोर्ट मौजूद है। यह टीवी गामा इंजन पर काम करता है, जिसको लेकर कहा गया है कि वीडियो कंटेंट के लिए रियल-टाइम ऑप्टिमाइजेशन प्रदान करता है। यह 64 बिट प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 1 GB रैम और 8 GB इंटरनल स्टोरेज है। इसमें आपको दो चैनल स्पीकर दिए गए हैं। इसमें बिल्ट-इन क्रोमकास्ट के साथ गूगल प्ले स्टोर, एलेक्सा सपोर्ट और गूगल असिस्टेंस सपोर्ट भी दिए गए हैं। इसके अलावा, Netflix, Amazon Prime, Disney+Hotstar, PlayStore, YouTube का सपोर्ट भी मिलेगा। इसमें एंटी-अलायांसिंग, नॉइज रिडक्शन, डायनैमिक कंट्रास्ट और कलर स्पेस मैपिंग जैसे फीचर्स हैं। OnePlus TV 40Y1 की कीमत फ्लिपकार्ट पर 26,499 रुपये है। कंपनी इस प्रोडक्ट पर 1 साल की वारंटी दे रही है।

Web Stories