1200 से कम कीमत में आते हैं ये बेहतरीन अप्पम पैन, टेस्टी डिश बनाए कम ऑयल में

14382

आप अगर टेस्टी खाना बनाने और खाने के शौक़ीन हैं,तो हम आपके लिए इस रिपोर्ट में लेकर आए हैं अप्पम पैन जो एक मल्टीपर्पस पैन हैं। ये आपको नॉन-स्टिक कोटिंग के साथ मिल जाएंगे,जिनमें आप बेहद कम ऑयल का इस्तेमाल करके एप्पी,मंचूरियन,मफिन्स और भी बहुत कुछ घर पर ही आसानी से बना सकते हैं। ये आपको एल्यूमिनियम से बने हुए मिलेंगे जो इनको मज़बूत बनाते हैं और इसके अलावा ये ख़ास ऑप्शंस आपको कॉम्पैक्ट,लाइट वेट और ग्लास लिड के साथ मिल जाएंगे जिनको इस्तेमाल करना बेहद आसान है और इनको क्लीन करना उससे भी ज़्यादा आसान। बात इनकी कीमत कि करें तो ये आपको 1200 रुपये से भी कम कीमत पर ऑनलाइन मिल जाएंगे। 

Best Appe pan under 1200

1. Hawkins Appe pan

2. Cello Appe pan

3. Prestige Appe pan

Hawkins अप्पम पैन

इस लिस्ट में सबसे पहले बताते हैं Hawkins ब्रांड के मॉडल (Appe Pan, Paniyarakkal, Paniyaram के बारें में,जो आपको 37.1 x 22 x 8 सेंटीमीटर के साइज और करीब ‎1 किलो 220 ग्राम के वेट में मिल जाएगा। इसके साथ ही यह आपको एल्यूमिनियम से बना हुआ मिल जाएगा,जो इसको मज़बूत बनाता है और इसके साथ ही यह एक प्रेशर डाई-कास्ट कुकवेयर जिसमें आप स्वादिष्ट अप्पे बना सकते हैं। 

यह मॉडल नॉनस्टिक ऑन प्रेशर डाई-कास्ट एल्यूमिनियम से बने होने की वजह से बेहद ही कम ऑयल का इस्तेमाल  करता है। यह एक मज़बूत पैन है जिसमें आपको बराबर की मोटाई मिल जाती है,जिससे यह हर जगह से बराबर गर्म होता है। इसमें आपको जर्मन 3-कोट नॉनस्टिक कोटिंग मिलती है जो लंबे समय तक टिकती है। इसके अलावा आपको इसके साथ सॉलिड ग्लास की लिड मिलती है,जो हीट-प्रूफ होती है और आप इसे आसानी से होल्ड भी कर सकते हैं। आप इसमें एक बार में 12 अप्पे बना सकते हैं और इसके साथ ही एग चीज़ बॉल्स,मफिन्स और मंचूरियन भी बना सकते हैं। यह मॉडल आपको ब्लैक कलर में मिल जाएगा। इसकी ऑनलाइन कीमत 1150 रुपये है और कंपनी आपको 2 साल की वारंटी भी देती है।  

Cello अप्पम पैन

अब आपको बताते हैं Cello के मॉडल (CLO_12CAVITY_APPMPATRA_SSLID_SH) के बारें में,जो आपको  24.13 x 23.62 x 6.1 सेंटीमीटर के साइज और 630 ग्राम के वेट में मिल जाएगा,जिसे इस्तेमाल करना बेहद आसान है। इसके साथ ही यह आपको सॉलिड एल्यूमिनियम से बना हुआ मिलेगा,जो इसको मज़बूत बनाता है।

बात इसके डिज़ाइन कि करें तो यह आपको एर्गोनॉमिक डिज़ाइन में मिलेगा जिसको इस्तेमाल और हैंडल करना बेहद आसान है और इसके साथ ही आपको मिलती है मज़बूत ग्लास लिड,जिसको आप अप्पे पकाते वक़्त इस्तेमाल में ला सकते हैं। इसके अलावा यह आपको नॉन-स्टिक कोटिंग के साथ आता है जिसमें बहुत कम ऑयल का इस्तेमाल करके आप टेस्टी डिश बना सकते हैं। यह मॉडल कॉम्पैक्ट और लाइट वेट है जो आपके किचन में भी ज़्यादा जगह नहीं लेगा और इसे एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट करने में भी आपको कोई प्रॉब्लम नहीं होगी। आपको यह मॉडल सिल्वर कलर में मिल जाएगा। यह आपको 1 लीटर कैपेसिटी के साथ मिलेगा जिसमें आप 12 अप्पे एक बार में बना सकते हैं। इसकी ऑनलाइन कीमत 599 रुपये है और कंपनी आपको 1 साल की वारंटी भी दे रही है। 

Prestige अप्पम पैन

आखिरी में अब आपको बताते हैं Prestige के मॉडल (30880) के बारें में,जिसका साइज 43.5 x 51.5 x 50 सेंटीमीटर और वेट 200 ग्राम मिल जाएगा, जो इसको लाइट इन वेट भी बनाता है।

यह प्रोडक्ट आपको सुपीरियर नॉन-स्टिक कोटिंग के साथ मिलता है,जिससे आपकी डिश ऑयल फ्री और हैल्थी भी बनती है। इसमें एक बार में आप 12 अप्पे बना सकते हैं और इसके साथ ही आप इसमें कोफ्ता बॉल्स,मंचूरियन बॉल्स भी आसानी से बना सकते हैं। यह स्क्रैच फ्री मॉडल है जिसे आप आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं और साथ ही इसे क्लीन करने में भी आपको कोई प्रॉब्लम नहीं होगी। इसके अलावा आपको इसके साथ मिलता है टेम्पर्ड ग्लास,लिड और मजबूत लंबा हैंडल जो इसे आपकी पसंद बना सकता है। यह आपको ब्लैक कलर में मिल जाएगा। इसकी ऑनलाइन कीमत 979 रुपये है और कंपनी आपको 1 साल की वारंटी भी देती है। 

Web Stories