रेस्तरां जैसी तंदूरी डिश अब घर पर बनेगी, खरीदें 2500 रुपये से कम में Barbeque Grill

5184

आपको अगर पार्टी करने और बेहतरीन खाना खाने का शौक है और लॉकडाउन के चलते आप अपने इस शौक को पूरा नहीं कर पा रहे है तो हमने आपके लिए एक आसान सा उपाय सोचा है। अगर आप घर बैठे पार्टी जैसे फ़ूड खाना चाहते है तो आप हमारी इस रिपोर्ट को ध्यान से पढियें क्योंकि इसमें हम आपको बारबेक्यू ग्रिल के बारे में बता रहे हैं जिनसे आप घर बैठे बेहतरीन खाने का मज़ा उठा पाएंगे।

1. H Hy-tec Barbeque Grill

2. Chefman Barbeque Grill

3. Prestige Barbeque Grill

H Hy-tec बारबेक्यू ग्रिल (कीमत 2,231 रुपये)

H Hy-tec कंपनी का मॉडल (HYBB-04) को आप देख सकते है यह ऑनलाइन और ऑफलाइन मार्किट में आसानी से उपलब्ध है। यह हाईटेक पोर्टेबल ब्रीफकेस और 8 स्केवर्स वाले मेटल बारबेक्यू के साथ आपको 1 आयरन ग्रिल और चारकोल के 1 पैकेट मिलता है। चाहे आपको पार्टी में अपने दोस्तों को बुलाना हो या फिर परिवार और संबंधियों को एक मजेदार ट्रीट देनी हो यह Hy-tec बारबेक्यू ग्रिल एक बेहतरीन पसंद बन सकता है। इस ग्रिल की मदद से आप पार्टी, फैमिली गैदरिंग और कई मौकों के लिए शानदार खाना बना सकते है। चाहे सब्जी हो, फिश, स्टीक या बर्गर, ये ग्रिल आपको स्वादिष्ट चीजें बनाने में मदद करेगा जो आपके मेहमानों और पारिवारिक सदस्यों को जरूर पसंद आएंगी। इस बारबेक्यू ग्रिल को फिट करना और क्लीन करना बेहद आसान है। इसमें लगे फोल्डेबल लेग्स और पोर्टेबल केस की मदद से इसे कही भी ले जाना बेहद आसान है। इसके अलावा आपको इस पोर्टेबल Barbeque ग्रिल में एक अनोखा वार्मिंग रैक मिलता है जो आपको लंबे समय तक खाने को गर्म रखने की सुविधा देता है। इसका मटेरियल Cast Iron है और बॉडी पर जंग नहीं लगता इसके साथ ही इसकी स्टिक स्टेनलेस स्टील की बनी है जो सालो-साल आपका साथ निभाती है।  इसको आप गार्डन,टेरेस पर आसानी से रख कर पार्टी का मज़ा ले सकते है। इस बारबेक्यू  का साइज 44 x 25 x 45 सेंटीमीटर और वजन 5 किलो के आसपास है और यह ब्लैक कलर में मिलेगी, इसकी कीमत 2,231 रुपये है।

Chefman बारबेक्यू ग्रिल (कीमत 1,679 रुपये)

आप Chefman का पोर्टेबल चारकोल बारबेक्यू भी देख सकते है जिसका साइज 30 cm x 27 cm x 27 cm है। आपको अगर घर पर दोस्तों को बुला कर पार्टी करनी है या फिर फॅमिली के साथ डिनर या लंच करना है तो आप इससे मज़ेदार और स्वादिष्ट खाना बना सकते है। इस बारबेक्यू का फिट करना और क्लीन करना काफी आसान है, इसके साथ ही इस कोल बेस्ड बारबेक्यू इसमें लगे फोल्डेबल लेग्स और पोर्टेबल केस की मदद से इसे कही भी ले जाया जा सकता है। Chefman का यह बारबेक्यू आपको रिमूवेबल ट्रे के साथ मिलता है जिसमें आप वेजटेबल्स, फिश या अन्य कोई भी खाना पका सकते है। इस बारबेक्यू को आप हॉस्टल, कॉटेज, ऑफिस, या कैंपिंग में भी इस्तेमाल कर सकते है। इसकी बॉडी और सीख मेटल के बने है और इसकी ग्रिल स्टेनलेस स्टील की बनी है जो इसे मज़बूत और टिकाऊ बनाती है। रेड कलर में यह ब्रीफकेस बारबेक्यू ग्रिल आपको 1,679 रुपये में मिल जाएगा।

Prestige बारबेक्यू ग्रिल (कीमत 2,189 रुपये)

आप प्रेस्टीज का मॉडल (PPBW 04) भी देख सकते है को कई फीचर्स से लैस है। यह आपके फ्रेंड्स और फॅमिली को ट्रीट देने के लिए प्रीफेक्ट प्रोडक्ट है। चाहे सब्ज़ी ,फिश या फिर बर्गर हो इस ग्रिल से आप स्वादिष्ट खाना बना सकते है और लोगो से तारीफ बटोर सकते है। यह कोल बेस्ड बारबेक्यू ग्रिल है जिसे आप इसमें लगे पोर्टेबल लेग्स और केस की मदद से अपनी किसी भी पार्टी प्लेस पर आसानी से कैर्री कर सकते है। इस मॉडल में आपको लकड़ी के हैंडल्स मिलते है जिससे आप गरम ग्रिल को सेफ्टी से साथ एक जगह से दूसरी जगह ले जा सकते है। इसके साथ-साथ इसमें आपको मेटल का वार्मिंग रैक मिलता जो खाने को हीट के पास रखता है जिससे आपका खाना परफेक्ट पकता है। इसका साइज 29 x 45 x 13 सेंटीमीटर है और इसका वजन 3 किलो के आसपास है। Prestige बारबेक्यू ग्रिल दिखने में कॉम्पैक्ट और स्लीक है और इसे आप इंडोर और आउटडोर दोनों जगह इस्तेमाल कर सकते है। यह आपको ब्लैक कलर में मिलेगा और इसकी कीमत 2,189 रुपये है, कंपनी 1 साल की वारंटी भी देती है। 

Web Stories