ये हैं सबसे धांसू बैटरी वाले स्मार्टफोन्स, कैमरा और परफॉर्मेंस समेत बाकी फीचर्स भी हैं कमाल

4992

स्मार्टफोन खरीदते वक्त डिस्प्ले, परफॉर्मेंस के साथ-साथ जबरदस्त बैटरी बैकअप भी एक महत्वपूर्ण पहलू है। कई यूजर्स के लिए केवल शानदार बैटरी बैकअप ही सबसे शानदार पहलू होता है। स्मार्टफोन्स में अलग-अलग साइज के पावर वाली बैटरी आती हैं। अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको उन स्मार्टफोन्स के बारे में बता रहे हैं जिनकी बैटरी 6000 एमएएच पावर वाली है। साथ ही हमने इस रिपोर्ट में केवल मिड रेंज स्मार्टफोन्स को ही शामिल किया है। लिस्ट में बताए गए सभी स्मार्टफोन्स एक कॉम्पैक्ट पावरहाउस स्मार्टफोन्स हैं। चलिए आपको बताते हैं…

मोटोरोला जी60 (Motorola G60)
मोटोरोला ने पिछले कुछ समय में कई शानदार स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं। मोटोरोला के जी60 फोन में 6.78 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजॉलूशन 2400×1080 पिक्सल है। फोन का डिजाइन काफी शानदार और खूबसूरत है। एंड्रॉइड 11 पर काम करने वाले इस फोन में क्वैलकॉम स्नैपड्रैगन 732जी प्रोसेसर दिया गया है जो कि अच्छा परफॉर्म करता है। साथ ही जबरदस्त बैकअप के लिए फोन में 6000 एमएएच वाली बैटरी दी गई है जो कि काफी देर तक साथ निभाती है। फोन में 108 मेगापिक्सल का मेन कैमरा लेंस दिया गया है जो फोटोग्राफी अनुभव को शानदार बनाता है। स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 108 एमपी का प्राइमरी, 8 एमपी का अल्ट्रा वाइड और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा आता है। ये एक 4जी फोन है। फोन में 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दिया गया है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से इसकी स्टोरेज 1 टीबी तक बढ़ाई जा सकती है। फोन का वजन 220 ग्राम है। इसकी कीमत 17,500 रुपये के आसपास रहती है।

यह भी पढ़ें: ₹20,000 से कम में आते हैं ये जबरदस्त स्मार्टफोन, कैमरे से लेकर परफॉर्मेंस है बेजोड़

पोको एक्स3 (Poco X3)
शाओमी के सब ब्रैंड पोको के स्मार्टफोन काफी अच्छे आते हैं। जबरदस्त बैटरी बैकअप के मामले में पोको एक्स3 एक शानदार फोन है। फोन में 6.67 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले मिलता है जिसका रेजॉलूशन 2400×1080 पिक्सल है। फोन की स्क्रीन पर गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन लगा है। ये एंड्रॉइड 10 पर काम करता है। इसमें स्नैपड्रैगन का 732जी प्रोसेसर दिया गया है जो कि जबरदस्त परफॉर्मेंस देता है। फोन में पावर बैकअप के लिए 6000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन में 6 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलता है। फोन की मेमरी को 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 64 एमपी का वाइड, 13 एमपी का अल्ट्रा वाइड, 2 एमपी का मैक्रो और 2 मेगपिक्सल का डेप्थ लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन की कीमत 14,999 रुपये है।

यह भी पढ़ें: ₹30,000 से कम लेना चाहते हैं धांसू स्मार्टफोन? फोटोग्राफी, परफॉर्मेंस में ये हैं बेस्ट ऑप्शन

रेडमी 9 पावर (Redmi 9 Power)
पोको की तरह ही शाओमी के ही एक और सब ब्रैंड रेडमी ने भी बीते कुछ समय में धमाकेदार फोन्स लॉन्च किए हैं। रेडमी 9 पावर स्मार्टफोन में 6.53 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजॉलूशन 2340×1080 पिक्सल है। फोन 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल मेमरी के साथ आता है। परफॉर्मेंस के लिए फोन में स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर दिया गया है। फोन एंड्रॉइड 10 पर काम करता है। फोन में 48 मेगापिक्सल का रियर क्वैड कैमरा और 8 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 6000 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है। फोन का वजन 198 ग्राम है और इसकी कीमत 9500 रुपये के आसपास रहती है।

best phones
ये हैं बैटरी पावरहाउस स्मार्टफोन्स

सैमसंग गैलेक्सी एफ41 (Samsung Galaxy F41)
सैमसंग गैलेक्सी एफ41 में 6.4 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजॉलूशन 2340×1080 पिक्सल है। फोन में सैमसंग का ही एक्सीनोस 9611 प्रोसेसर दिया गया है। जबरदस्त पावर परफॉर्मेंस के लिए फोन में 6000 एमएएच की बैटरी दी गई है। ये काफी लंबा बैकअप देती है। फोन एंड्रॉइड 10 पर काम करता है। फोन में 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। फोन के स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 64 एमपी का मेन, 5 मेगापिक्सल का डेप्थ और 8 मेगापिक्सल के अल्ट्रा वाइड सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इस शानदार फोन की कीमत 14,000 रुपये के आसपास है।

यह भी पढ़ें: बेस्ट कैमरा, धांसू परफॉर्मेंस और मल्टिटास्किंग के एक्सपर्ट हैं ये फोन, कीमत ₹25,000 से कम

मोटोरोला जी40 फ्यूजन (Motorola G40 Fusion)
मोटोरोला जी40 फ्यूजन फोन में 6.78 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजॉलूशन 2460×1080 पिक्सल है। फोन में 6 जीबी रैम और 128 जीबी का स्टोरेज मिलता है। इसे 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में स्नैपड्रैगन 732जी प्रोसेसर दिया गया है। ये जबरदस्त परफॉर्मेंस देता है और इसका साथ देने के लिए फोन में 6000 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है। ये एक परफेक्ट कॉम्बो बनाती है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 64 एमपी का मेन, 8 एमपी का अल्ट्रा वाइड और 2 एमपी का डेप्थ कैमरा दिया गया है। वीडियो कॉल्स के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन की कीमत 15,000 रुपये के आसपास रहती है।

यह भी पढ़ें: ₹15,000 से कम में आते हैं ये बेस्ट स्मार्टफोन, 5जी और 4 कैमरों समेत हैं तमाम खूबियां

Web Stories