बड़ी फैमिली के लिए ये हैं बेस्ट Fully Automatic वाशिंग मशीन, जानिए कीमत और खूबियां

24003

आजकल बड़े शहरों में छोटी फैमिलीज़ होती हैं,जिसमें ज़्यादातर लोग काम करते हैं और ऐसे में उन्हें घर के सारे काम जल्दी करने होते हैं। घर के बाकि काम के लिए तो हेल्प मिल जाती है पर कपड़े धोने के लिए ये मुमकिन नहीं हो पता,इसलिए लोग Fully ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन लेना पसंद करते हैं। इन वॉशिंग मशीन बस एक बार कपड़ें डालने की जरूरत है फिट आपके कपडे ड्राई होकर ही बाहर निकलते हैं। अगर आपको भी अपने घर के लिए नई वॉशिंग मशीन लेनी है तो हम आपको अपनी इस रिपोर्ट में कई बेहतरीन ऑप्शन बता रहें हैं,आइए जानते हैं इनके बारें में।

Samsung Fully Automatic वॉशिंग मशीन

सैमसंग होम एप्लायंस में जाना माना नाम है और लोगो का इस ब्रांड पर भरोसा भी है और हम आपको इस ब्रांड के मॉडल WA10T5260BY/TL के बारें में जानकारी दे रहें हैं। यह मॉडल आपको 10 किलो की कैपेसिटी से लैस आती है और यह ‎700 RPM की ताकत से चलती है।इस प्रोडक्ट में आपको ‎स्टेनलेस स्टील का डायमंड ड्रम मिलेगा और साथ ही बिजली बचत के लिए आपको 5 स्टार एनर्जी सेविंग रेटिंग भी मिल जाती है। यह फुल्ली-ऑटोमेटिक टॉप लोड वॉशिंग मशीन है जिसमें आपको डिजिटल इन्वर्टर टेक्नोलॉजी मिल जाती है जो आपको बेहतरीन धुलाई क्वालिटी देती है। इसके साथ आपको 10 वॉश साइकिल: एक्वा प्रिजर्व, डिलीकेट, इको टब क्लीन, एनर्जी सेविंग, जीन्स, नॉर्मल, ऑप्शन लिस्ट (डिले एंड, इंटेंसिव वॉश, डीप सॉफ्टनर, मॉनसून, वाटर लेवल, वॉश टाइम, रिंस टाइम्स, स्पिन टाइम), क्विक वॉश, रिंस + स्पिन, सुपर क्लीन भी मिल जाते हैं। आपकी सुविधा के लिए इसमें आपको LED डिस्प्ले पैनल भी लगा हुआ मिलता है। इसके अलावा यह आपको स्टाइलिश डिज़ाइन, सॉफ्ट क्लोजिंग डोर, डीप सॉफ्टनर, देरी एंड, 5 वाटर लेवल, चाइल्ड लॉक सुरक्षा, टेम्पर्ड ग्लास विंडो और वाटर फॉल जैसे फीचर्स मिल जाते हैं। आप इस प्रोडक्ट को ग्रे कलर में ऑनलाइन 28,940 रुपये की कीमत पर ख़रीद सकते हैं, जिस पर कंपनी आपको 3 साल की ब्प्रोडक्ट वारंटी और 12 साल मोटर पर वारंटी देती है।

Thomson Fully Automatic वॉशिंग मशीन

थॉमसन ब्रांड भी आपके लिए एक फ़ायदे का सौदा साबित हो सकता है और हम आपको Q10 Ultra Series मॉडल के बारें में बताने जा रहें हैं। यह प्रोडक्ट आपको 10.5 किलो की बड़ी कैपेसिटी के साथ मिल जाएगा,जो बड़ी फैमिली के लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है। यह वॉशिंग मशीन 1200 आरपीएम की ताकत से चलती है और इसमें आपको स्टेनलेस स्टील का ड्रम,स्मार्ट मोटर और इसकी बॉडी भी रस्ट फ्री मिलती है जिससे यह सालों चलती है। इसके अलावा आपको 12 वॉश प्रोग्राम,चाइल्ड लॉक,LED डिस्प्ले,टेम्परेचर और स्पीड सेटिंग्स भी मिलती है। यह प्रोडक्ट आपको डिटर्जेंट डिस्पेंसर और डिले स्टार्ट फीचर के साथ मिल जाता है और यह चलते वक़्त ज़्यादा आवाज़ भी नहीं करती। आपको यह मॉडल वाइट कलर में ऑनलाइन 26,999 रुपये की कीमत पर मिल जाएगा और साथ ही कंपनी आपको 2 साल ब्रांड पर और 5 साल मोटर पर वारंटी दे रही है।

यह भी पढ़ें: गर्मी के लिए खास हैं ये Water Bottle, फ्रिज जैसा ठंडा पानी मिलेगा दिन भर

LG Fully Automatic वॉशिंग मशीन

LG हर घर की पसंद है और हम आपको इस ब्रांड के मॉडल ‎T10SJSS1Z के बारें में जानकारी दे रहें हैं। यह मॉडल आपको 10 किलो की कैपेसिटी के साथ मिल जाता है जो मीडियम और बड़ी फैमिली के लिए अच्छा ऑप्शन है। यह टॉप लोडिंग वॉशिंग मशीन है जो 700 RPM की ताकत से चलते हैं और हर कपड़े को चमकाती है। बात करें इसके कुछ ख़ास फीचर्स की तो इसमें आपको स्टेनलेस स्टील का ड्रम मिलता है जो ख़राब नहीं होता काफी सालों तक चलता है। इसके अलावा यह आपको 4 वॉश प्रोग्राम सामान्य/कोमल (ऊन/साड़ी)/क्विक वॉश/जींस, स्मार्ट इन्वर्टर टेक्नोलॉजी,डिजिटल डिस्प्ले, चाइल्ड लॉक,टब क्लीन और स्मार्ट क्लोजिंग डोर जैसे ऑप्शन से लैस मिलेगी। यह प्रोडक्ट आपको सिल्वर कलर में ऑनलाइन 31,990 रुपये की कीमत पर मिल जाएगा और कंपनी आपको इस पर 2 साल प्रोडक्ट वारंटी और 10 साल मोटर पर वारंटी देती है।

Web Stories