गांव के लिए बेस्ट हैं ये दमदार बाइक्स, खराब रास्तों पर भी चले आराम से

15693

इस समय टू-व्हीलर सेगमेंट में हर जरूरत और बजट के हिसाब से आपको बाइक्स आसानी से मिल जायेंगी। इस रिपोर्ट में खास उन बाइक्स के बारे में बात करने जा रहे हैं जिन्हें गांवों और कस्बों के लिए बनाया गया हैं। शहरों की तुलना में गांवों में अभी भी आपको काफी जगह कच्चे रास्ते मिल जायेंगे जहां पर स्पोर्टी बाइक्स दम तोड़ देती हैं लेकिन कुछ ऐसी बाइक्स हैं जिनके दमदार सस्पेंशन आसानी से हर तरह से रास्तों पर आरामदायक राइड का अनुभव देते हैं। इतना ही नहीं लोग बाइक्स को सामान रखने के लिए भी ज्यादा इस्तेमाल करते हैं, बाइक के पीछे लगे कैरियर की मदद से लोगों को सहूलियत ज्यादा रहती है। आइये आपको बताते हैं इन्हीं बाइक्स के बारे में जिन्हें आप गांवो में आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं और इन पर काफी सामान भी रख सकते हैं।

TVS Radeon

गांवों और कस्बों के लिए TVS ने अपनी Radeon  बाइक को खास डिजाइन किया है। इस बाइक का डिजाइन, फीचर्स और इंजन काफी बेहतर हैं।  यह एक दमदार बाइक के रूप में मानी जाती है। इसके पीछे लगे carrier की मदद से आप इस बाइक पर काफी सामान बांध कर ले जा सकते हैं। इंजन की बात करें तो TVS Radeon में BS6, 109.7 सीसी का ड्यूरा-लाइफ इंजन दिया गया है जोकि 9.5 bhp की पावर और 8.7 Nm का टॉर्क देता है। यह इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। माइलेज की बात करें तो यह बाइक एक लीटर में 69.3 किलोमीटर की माइलेज देती है। यह भी पढ़ें: आपकी पुरानी डीजल कार ऐसे बन सकती है इलेक्ट्रिक कार, यहां जानें सही तरीका

बेहतर ब्रेकिंग के लिए इसमें  Synchronised Braking Technology (SBT) लगी है । बाइक का व्हीलबेस 1265mm है और ग्राउंड क्लियरेंस 180mm है। बाइक का कर्ब वजन 112 किलोग्राम है जिसकी वजह से इसे हैंडल करना आसान रहता है। इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन लगे हैं जबकि रियर में 5 स्टेप अडजस्टेबल हाईड्रॉलिक शॉक अब्जॉर्बर सस्पेंशन दिए हैं। इसकी सीट सॉफ्ट और आरामदायक है जिसकी वजह से बाइक पर लम्बी दूरी तय करने पर कोई दिक्कत नहीं होती। Radeon को खासतौर पर छोटे कस्बों और गावों को ध्यान में रखते हुए बनाया है, इसलिए इसकी सीट सॉफ्ट और suspension काफी जबरदस्त है। इस बाइक में 18 इंच के टायर्स दिए है। कीमत की बात करें तो TVS Radeon की एक्स-शो रूम कीमत 59,992 रुपये से लेकर 68,567 रुपये तक जाती है।

Honda CD110 Deluxe

इसी सेगमेंट में Honda की CD110 Deluxe भी काफी पॉपुलर बाइक है। सामान कैरी करने के लिए इसके भी पीछे carrier लगाया गया है जहां आप अपना सामान आसानी से किसी रस्सी की मदद से बांध सकते हैं। बाइक का डिजाइन अच्छा है। इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन लगे हैं जबकि रियर में हाईड्रॉलिक शॉक अब्जॉर्बर सस्पेंशन दिए हैं। इस बाइक में 18 इंच के टायर्स दिए है। बाइक का कर्ब वजन 112 किलोग्राम हैइसलिए इसको आप ट्रैफिक में भी आसानी से चला सकते हैं। यह भी पढ़ें: नकली हेलमेट बेचने वालों पर होगी बड़ी कार्रवाई, अमेजन और फ्लिपकार्ट को भी दिया नोटिस

इंजन की बात करें तो इस बाइक में BS6 कम्प्लायंट 109.51cc, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है जो 8.6hp की पावर और 9.30 Nm टॉर्क जेनरेट करता है, यह इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इस बाइक में इंजन स्टार्ट/स्टॉप स्विच, DC हेडलैम्प, इंटीग्रेटेड हेडलैम्प बीम ऐंड पासिंग स्विच, ट्यूबलेस टायर, लंबी और आरामदायक सीट, एक्वालाइजर के साथ सीबीएस और सील चेन जैसे फीचर्स से लैस है। बाइक का  व्हीलबेस 1285mm है जबकि इसका ग्राउंड क्लियरेंस 162mm है। इस बाइक की एक्स-शो रूम कीमत 64,421 रुपये से लेकर 65,421 रुपये तक जाती है।

Hero Splendor plus

हीरो मोटोकॉर्प की Splendor plus  देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है। गांव  और छोटे कस्बों में इस बाइक को काफी पसंद किया जाता है। दुकानदार इस बाइक को खूब इस्तेमाल करते हैं क्योंकि इसके पीछे लगे carrier की मदद से वो अपना काफी सामान बांध कर लेकर जाते हैं। खराब रास्तों के लिए इसके  फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन लगे हैं जबकि रियर में 5 स्टेप अडजस्टेबल हाईड्रॉलिक शॉक अब्जॉर्बर सस्पेंशन दिए हैं। इस बाइक का वजन 112 किलोग्राम है जिसकी वजह से इसे हैंडल करना आसान बन जाता है। यह भी पढ़ें: 120 साल पूरा होने पर Royal Enfield ने उतारा जबरदस्त बाइक, खरीदारी के लिए लगेगी लंबी लाइन

इंजन की बात करें तो Splendor Plus में 97.2cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया है जोकि 7.9 bhp की पावर और 8.05 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, यह इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। यह इंजन फ्यूल इंजेक्शन तकनीक से लैस है। इसके साथ ही कंपनी ने इसमें XSens टेक्नोलॉजी को भी शामिल किया है।   इसका व्हीलबेस 1236mm है और ग्राउंड क्लियरेंस 165mm है। इस बाइक में 18 इंच के टायर्स दिए है। इस बाइक की एक्स-शो रूम कीमत 62,535 रुपये से लेकर 67,845 रुपये तक जाती है।

Bajaj CT100 KS

कम बजट में आप Bajaj की  CT100 KS बाइक को देख सकते हैं। यह एक सॉलिड बाइक है जोकि सिटी और गांवों में आसानी से चलती है। हांलाकि इस बाइक के पीछे सामान रखने के लिए carrier नहीं है लेकिन फिर भी आप रस्सी की मदद से इस पर अपना जरूरी सामान रख कर ले जा सकते हैं। इस बाइक का डिजाइन डिजाइन सिंपल है जबकि इसकी सीट सॉफ्ट और लम्बी है जिसकी वजह से लंबी दूरी के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

इंजन की बात करें तो इसमें BS6, 100cc का इंजन लगा है जो 7.9 PS की पॉवर और 8.34Nm का टार्क देता है इसमें 4 स्पीड गियर दिए गये है। एक लीटर में यह बाइक 99.1 kmpl किलोमीटर की माइलेज दे सकती है।  इस बाइक की परफॉरमेंस अच्छी है वजन में कम होने की वजह से इसे हैवी ट्रैफिक में आसानी से हैंडल कर सकते हैं। कीमत की बात करें तो बजाज CT100 KS की कीमत 47,654 रुपये है।

Web Stories