कड़ाके की ठंड में बेहद काम आएंगे ये ख़ास ब्लोअर फैन रूम हीटर, कीमत 1000 रुपये से कम

15198

कुछ ही दिनों में कड़ाके की ठंड पड़ने लगेगी और ऐसे में आपके बेहद काम आता है एक अच्छा और उम्दा रूम हीटर, पर का बार देखने में आता है की रूम हीटर काफी महंगे होते हैं जो हर किसी के बजट में फिट नहीं हो पाते। ऐसे में आपको अपने घर के लिए ब्लोअर फैन रूम हीटर लेना चाहिए जो काम उम्दा करते हैं और आपके बजट में भी आसानी से फिट हो जाते हैं। अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको कुछ ऐसे ही बेहतरीन ब्लोअर फैन रूम हीटर के ऑप्शन बता रहें हैं जो इस सर्दी आपकी पसंद बन सकते हैं। ये मॉडल्स आपको कई फीचर्स से लैस तो मिलते ही हैं साथ ही आपको इनमें बिल्ट क्वालिटी भी गज़ब की मिल जाएगी और ये बेहद कॉम्पैक्ट साइज में भी आते हैं जिन्हे शिफ्ट करने में आपको कोई दिक्कत नहीं होगी। तो आइए आपको बताते हैं ये बेहतरीन सेफ्टी फीचर के साथ आने वाले ब्लोअर फैन रूम हीटर के बारें में।

Best Blower Fan Room Heater Under 1000

  1. Candes Blower Fan Room Heater
  2. Lifelong Blower Fan Room Heater
  3. Kenvi US Blower Fan Room Heater

Candes ब्लोअर फैन रूम हीटर

आपको इस लिस्ट में सबसे पहले बताते हैं Candes ब्रांड के मॉडल (Nova 2000wRH) के बारे में,जो आपको 22 x 9 x 22 सेंटीमीटर के साइज और 2 किलो से कम वेट में मिल जाएगा। यह मॉडल 2400 RPM की ताकत से चलता है और आपके पूरे रूम को जल्दी गर्म करता है। इसके साथ ही यह आपके छोटे और मीडियम साइज के रूम के बेस्ट ऑप्शन बन सकता है।

यह मॉडल आपको 2 डिफरेंट हीट सेटिंग्स के साथ मिल जाएगा जिसमें एक 1000 वाट है और दूसरा 2000 वाट आपको मिल जाएगा। इसके साथ ही यह आपको कई सेफ्टी फीचर्स के साथ मिल जाएगा जिसमें आपको ओवर हीट प्रोटेक्शन और हीट रेसिस्टेंट बॉडी जैसे फीचर मिल जाएंगे। इसके अलावा यह आपको कॉम्पैक्ट और स्लीक डिज़ाइन में मिलता है जिससे इसमें लगे हैंडल के जरिये आप इसे एक जगह से दूसरी जगह आराम से शिफ्ट कर सकते हैं। यह प्रोडक्ट आपको स्पीड सेटिंग्स, इंडिकेटर, टेम्परेचर कंट्रोलर, एयर सक्शन और हॉट एयर आउटलेट और सेफ्टी ग्रिल्स के साथ मिल जाएगा। यह मॉडल चलते वक़्त बिल्कुल भी आवाज़ नहीं करता और आप इसे लिविंग रूम,बैडरूम,गेस्ट रूम,किचन और डाइनिंग एरिया में भी लगा सकते हैं। आप इस प्रोडक्ट को वाइट कलर में ख़रीद सकते हैं। इसकी ऑनलाइन कीमत 949 रुपये है और कंपनी आपको 1 साल की वारंटी भी देती है। इसे भी पढ़े : इस सर्दी घर ले आयें ये ख़ास रूम हीटर, कमरा होगा जल्दी गर्म

Lifelong ब्लोअर फैन रूम हीटर

अब आपको बताते हैं Lifelong ब्रांड के मॉडल (LLFH01) के बारें में, जो आपको ‎ 23 x 11.5 x 24 सेंटीमीटर के साइज और 1.5 किलो से भी काम के वेट में मिल जाएगा जो इसको कॉम्पैक्ट और स्लीक बनाता है। इसकी बॉडी आपको हीट रेसिस्टेंट हाई-क्वालिटी प्लास्टिक से बनी हुई मिल जाएगी।

यह प्रोडक्ट 2400 RPM की ताकत के साथ चलता है जो आपके छोटे से मीडियम साइज के रूम के लिए परफेक्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। इसके साथ ही आपको इसमें 3 एयर सेटिंग मिलती है वार्म,कूल नाड हॉट जिसको आप अपनी जरूरत के अनुसार सेट कर सकते हैं। इसके अलावा आपको ओवर हीट प्रोटेक्शन,LED पॉवर इंडिकेटर और इंस्टेंट हीट सेटिंग भी मिल जाएगी। यह मोडल आपको एडजस्टैबल थर्मोस्टेट सेटिंग,लॉन्ग-लिंग हटिंग एलिमेंट, इको फ्रेंडली और आप इसे किसी भी तरह से वर्टीकल या हॉरिजॉन्टल इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको यह मॉडल वाइट कलर में मिल जाएगा। इसकी ऑनलाइन कीअत 899 रुपये है और कंपनी आपको 1 साल की वारंटी दे रही है।

Kenvi US ब्लोअर फैन रूम हीटर

आखिरी में बात करते हैं Kenvi US ब्रांड के मॉडल (Y-349) के बारे में,जो आपको 10 x 10 x 10 सेंटीमीटर के साइज और 400 ग्रा वेट के साथ मिलता है जो इस मॉडल को बेहद कॉम्पैक्ट और लाइट वेट भी बनाता है।

यह मॉडल 2000 वॉट की पॉवर के साथ चलता है जो आपके छोटे या मीडियम साइज रूम के लिए काफी है। बात इसके कुछ फीचर्स की करें तो इसमें आपको थर्मोस्टेट , इंडिकेटर लाइट, 2 हीटिंग ऑप्शंस,हॉट एयर आउटलेट,एयर सक्शन और इजी टो कैरी के लिए हैंडल भी मिल जाएगा। यह मॉडल आपको हाई-क्वालिटी हीट रेसिस्टेंट प्लास्टिक से बना हुआ मिलेगा जिसको आप एक जगह से दूसरी जगह आसानी से शिफ्ट कर सकते हैं। यह प्रोडक्ट चलते वक़्त बिल्कुल आवाज़ नहीं करता और आप इस मॉडल को वाइट कलर में ख़रीद सकते हैं। इसकी ऑनलाइन कीमत 799 रुपये है और कंपनी आपको 1 साल की वारंटी भी देती है। इसे भी पढ़े : सर्दी के मौसम के लिए अभी ख़रीदें रूम हीटर, इन ख़ास मॉडल्स पर मिल रहें हैं बेहतरीन ऑफर्स

Web Stories