अब म्यूजिक का मज़ा कभी भी कहीं भी, ये हैं 1000 रुपये से कम कीमत वाले बेहद कॉम्पैक्ट ब्लूटूथ स्पीकर

26884

आपको रोज़मर्रा की लाइफ में म्यूजिक सुनने के शौक है या म्यूजिक आपके मूड को ठीक करना या दिन भर की थकान दूर करने में मदद करता है तो आपको अपने लिए ब्लूटूथ स्पीकर खरीद लेना चाहिए। ब्लूटूथ स्पीकर आसानी से आपके किसी भी फ़ोन से पेअर हो जाते हैं और आप आराम से किसी भी कोने में बैठ कर अपना पसंदीदा म्यूजिक सुन सकते हैं। मार्किट में आपको कई सारे ब्लूटूथ स्पीकर के ऑप्शन मिल जाएंगे,लेकिन अपनी इस रिपोर्ट हम आपके लिए सिर्फ 1000 रुपए की कीमत में आने वाले पॉवरफुल साउंड वाले ब्लूटूथ स्पीकर के ऑप्शन बताने जा रहें हैं जो आपकी पसंद बन सकते हैं।  आइए जानते हैं इन मॉडल्स के बारें में और डिटेल में – 

Quantum Bluetooth Speaker

सबसे पहले आपको ‎Quantum ब्रांड के ब्लूटूथ स्पीकर मॉडल नंबर ‎SonoTrix_51_BLK के बारें में जानकारी देते हैं।  यह मॉडल आपको बेहद कॉम्पैक्ट और लाइट वेट ऑप्शन में मिल जाएगा। इसके साथ ही ये 5 वाट की क्षमता, HD साउंड और शानदार बेस क्वालिटी के साथ आता है जिससे आपके कानो में आवाज़ नहीं चुभती और आप तेज़ साउंड में भी म्यूजिक का मज़ा ले सकते हैं। यह प्रोडक्ट Bluetooth 5.0 हाई बैंडविड्थ, लंबी रेंज, लैस बैटरी यूसेज और बढ़िया ऑडियो देने में सक्षम है। इसके अलावा यह  IPX7 टेक्नोलॉजी के साथ आता है जो इस स्पीकर को पूरी तरह से वाटरप्रूफ बनाता है और आप आराम से इसे अपने स्विमिंग पूल, बाथरूम या रेन पार्टी में भी ले जा सकते हैं। यह धूल और पानी और स्प्रे प्रूफ जिसका मतलब है कि आप इस ब्लूटूथ स्पीकर को बेबी शॉवर, हाइकिंग, ट्रैकिंग, आउटिंग, कैंपिंग, पिकनिक जैसी जगह पर साथ ले जा सकते हैं। यह आपको पॉवरफुल 2000 mAh बैटरी के साथ मिलता है जो लंबे समय तक बैटरी पावर देता है, जिससे लगभग 20 घंटे का कॉल और म्यूजिक टाइम आपको मिल जाता है। आप इस प्रोडक्ट को ब्लैक कलर में ऑनलाइन 798 रुपये की कीमत पर ख़रीद सकते हैं जिस पर कंपनी आपको 1 साल की वारंटी भी देती है। 

Mivi Bluetooth Speaker

मीवी ब्रांड में भी आपको कई ब्लूटूथ स्पीकर के ऑप्शंस मिलेंगे लेकिन हम आपको मॉडल प्ले के बारें में बताने जा रहें हैं। यह मॉडल आपको बेहद कॉम्पैक्ट,स्लीक डिज़ाइन और लाइट वेट ऑप्शन में मिलेगा। इसके साथ ही यह 5 वाट की क्षमता के साथ आता है जो 2 घंटे फुल चार्ज होने पर आपको 12 लंबे घंटे तक की बैटरी लाइफ देता है। यह Mivi प्ले Bluetooth स्पीकर आपके बीट्स को बढ़ाने और सॉलिड बेस के साथ एक पॉवरफुल साउंड देता है।  इसके अलावा आपको इसमें 1000 एमएएच की बैटरी लगी हुई मिलती है और साथ ही स्ट्रांग कनेक्टिविटी के Bluetooth 5.0 मिलता है जो आपके म्यूजिक सुनने के मज़े को रुकने या कनेक्शन टूटने नहीं देता।  इसके अलावा आपको यह प्रोडक्ट स्प्लैश और डस्ट प्रूफ भी मिलता है जिसका मतलब है कि आप इसे पूल पार्टी,ट्रैकिंग, बाथरूम और पिकनिक पर भी साथ ले जा सकते हैं।  आप इस मॉडल को ब्लू कलर ऑप्शन में 971 रुपये और कंपनी पर मिल जाएगा जिस पर कंपनी आपको 1 साल की वारंटी भी ऑफर करती है। यह भी पढ़ें: अब घर की सफाई होगी ज्यादा आसान, आज ही खरीदें ये बेस्ट रोबोट वैक्यूम क्लीनर

Infinity Bluetooth Speaker

अब आपको बताते हैं इन्फिनिटी ब्रांड के मॉडल ‎Fuze Pint के बारें में, जो आपको ‎4.5 वॉट की क्षमता के साथ मिल जाएगा। इसके साथ ही इस मॉडल का अट्रैक्शन इसका साइज है जिसको आप आसानी से अपनी पॉकेट में फिट कर सकते हैं। चाहे आप किसी पार्टी में हों या घर पर मूवी बिंग पर हों, अपने Bluetooth डिवाइस जैसे अपने स्मार्टफ़ोन, टैबलेट या लैपटॉप को पिंट से कनेक्ट करें और अच्छी क्वालिटी की साउंड का मज़ा ले। यह प्रोडक्ट डुअल इक्वलाइज़र फीचरके साथ आता है जिसे एक्टिवेट करने के लिए पावर बटन को तीन बार टैप करें और पंची और सॉलिड बास का आनंद ले सकते हैं।  फुल चार्ज होने पर यह ब्लूटूथ स्पीकर आपको नॉन-स्टॉप 5 घंटे का प्लेटाइम देता है।  स्पीकरफ़ोन कैपएब्लऔर इनबिल्ट माइक के साथ, आप हैंड्स-फ़्री कॉल का मज़ा भी ले सकते हैं। इसके साथ ही यह आपको Google नाउ/ सिरी कनेक्टिविटी के साथ आता है जिससे आप आपने फोन से कनेक्ट होने पर Fuze Pint आपको मौसम अपडेट देने और प्लेलिस्ट बदलने जैसे फीचर्स से लैस मिलता है।  यह मॉडल ब्लैक कलर में आपको ऑनलाइन 949 रुपये की कीमत पर मिलेगा जिस पर आपको 1 साल की वारंटी भी मिल जाएगी।  

Web Stories