3,000 रुपये के अंदर ये हैं बेहतरीन Bluetooth speakers, साउंड क्वालिटी भी है जबरदस्त

15910

भारतीय बाजार में किफायती रेंज में भी बेहतरीन ब्लूटूथ स्पीकर्स (Bluetooth speakers) की कोई कमी नहीं है। अगर आपका बजट 3,000 रुपये से कम है, तो इस रेंज में आपको अच्छे स्पीकर्स मिल जाएंगे। इन स्पीकर्स में बेहतर साउंड क्वालिटी के साथ अच्छे फीचर्स भी मिलते हैं। आइए जानते हैं इस रेंज में आने वाले कुछ अच्छे स्पीकर्स के बारे में… यह भी पढ़ेंः न्यू-जेन 2022 Suzuki S-Cross मॉडल ओल्ड वर्जन से कितना है अलग, जानें स्पेक्स और फीचर्स में फर्क

किफायती हैं ये Bluetooth speakers

  • Xiaomi Mi Bluetooth 16W
  • Realme Cobble Bluetooth speaker
  • Sony SRS-XB13

Xiaomi Mi Bluetooth 16W

Xiaomi अपने वैल्यू ऑरियंटेड स्मार्टफोन और स्मार्ट टीवी के लिए जाना जाता है, लेकिन कंपनी का Mi पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर 16W भी म्यूजिक लवर्स के लिए खास है। इतना ही नहीं, जब भी हम यात्रा कर रहे होते हैं, तब भी यह यूनिट हमारा ऑडियो साथी होता है। अधिकांश वॉलेट-फ्रेंडली ऑफर्स के विपरीत, Xiaomi ने Mi पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर 16W के डिजाइन पर कोई ज्यादा खर्च नहीं किया है। यह ब्लूटूथ स्पीकर एक फैब्रिक-एस्क (fabric-esque) सामग्री में लिपटी हुई है।

डिवाइस IPX7 रेटेड है, इसलिए आपको इसे पूल के पास या अपने शॉवर में उपयोग कर सकते हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि डिवाइस ऑडियो विभाग बेहतर और तेज है। अधिकांश बजट ब्लूटूथ स्पीकरों के विपरीत Xiaomi की यह पेशकश एनर्जेटिक बीट्स का उत्पादन करती है। इस प्रोडक्ट की ऑनलाइन कीमत 2,499 रुपये है। कंपनी इस प्रोडक्ट पर 6 महीने की वारंटी देती है। यह भी पढ़ेंः 10,000 रुपये की रेंज में बेस्ट हैं ये Smartphones, जान लीजिए फीचर्स और कीमत

Realme Cobble Bluetooth speaker

3,000 रुपये से कम की रेंज में Realme का कोबल ब्लूटूथ स्पीकर भी एक विकल्प हो सकता है। कोबल ब्लूटूथ स्पीकर एक छोटे pebble जैसा दिखता है और डिवाइस बेहद कॉम्पैक्ट है। यदि आप एक pint-sized ब्लूटूथ स्पीकर की तलाश में हैं, तो Realme Cobble ब्लूटूथ स्पीकर निस्संदेह आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। डिवाइस मजबूत लगता है। यह IPX5 रेटिंग से लैस है। यह नमी से होने वाले नुकसान से इसे बचाता है।

ऑडियो की बात करें, तो कोबल ब्लूटूथ स्पीकर 5W डायनैमिक ड्राइवर के साथ आता है, जो एक समर्पित बास रेडिएटर के साथ काम करता है। इससे समृद्ध, मनभावन साउंड क्वालिटी मिलती है। अगर आप ट्रैवल के दौरान स्पीकर कैरी करना चाहते हैं, तो फिर कोबले ब्लूटूथ स्पीकर एक विकल्प हो सकता है, क्योंकि यह एक कॉम्पैक्ट स्पीकर है। यह बैकपैक्स में बहुत अधिक जगह नहीं लेता है। रियलमी कोबल ब्लूटूथ स्पीकर की कीमत कंपनी की वेबसाइट पर 1,799 रुपये है।

Sony SRS-XB13

सोनी को हाई क्वालिटी वाले ऑडियो प्रोडक्ट के लिए जाना जाता है और कंपनी का SRS-XB13 वायरलेस स्पीकर भी अलग नहीं है। यह स्पीकर एक छोटे कप की तरह दिखती है और शानदार रूप से कॉम्पैक्ट है। इसके अलावा, यह डिवाइस कोरल पिंक, लेमन येलो आदि कलर में उपलब्ध है। सोनी ने डिवाइस को अच्छे I/O के साथ सुसज्जित किया है और स्पीकर वॉल्यूम कंट्रोल के साथ चार्ज के लिए टाइप-सी पोर्ट भी प्रदान करता है। इतना ही नहीं, यह यूनिट भी IP67 सर्टिफिकेशन के साथ आती है, जो इसे इस सूची में सबसे मजबूत ब्लूटूथ स्पीकर बनाती है।

ऑडियो की बात करें, तो डिवाइस 46 मिमी फुल रेंज स्पीकर का उपयोग करता है, जो एक पैसिव रेडिएटर के साथ काम करता है। इस ब्लूटूथ स्पीकर की साउंड क्वालिटी आपको पसंद आएगी। हाई वॉल्यूम लेवल पर भी स्पीकर की ध्वनि विकृत नहीं होती है, जो कि बहुत अच्छा है। इस स्पीकर की कीमत ऑनलाइन 3,741 रुपये है। कंपनी इस प्रोडक्ट पर 1 साल की वारंटी दे रही है। यह भी पढ़ेंः Wi-Fi Smart Switches से घर को बनाएं स्मार्ट, कहीं से भी नियंत्रित कर सकते हैं स्मार्ट होम डिवाइस

Web Stories