सस्ता कॉलिंग प्लान, BSNL से बढ़कर नहीं है किसी के पास, देेखें पूरी लिस्ट

19909

डाटा हर किसी की जरूरत नहीं है। कई लोग कम डाटा में भी खुश रहते हैं उन्हें ज्यादा कॉलिंग चाहिये होता है। हालांकि यदि आप निजी ऑपरेटरों की ओर रुख करें तो पाएंगे कि वहां काफी महंगे प्लान हैं। परंतु बीएसएनएल ने सबका ख्याल रखा है और कम कीमत में काफी प्लान लॉन्च किए हैं जिनका मुख्य ​बेनिफिट कॉलिंग ही है। हालांकि कंपनी उनमें डाटा दे रही है लेकिन उसमें दूसरे प्लान के मुकाबले काफी कम ​डाटा दिया जा रहा है। परंतु कॉलिंग के मामले में ये प्लान बे​मिसाल हैं। सबसे खास बात कही जा सकती है कि जिन प्लान का जिक्र मैं करने जा रहा हूं उन सभी में आपको अन​लिमिटेड कॉलिंग मिलती है। चलिए उन प्लान के बारे में हम विस्तार से बात करते हैं।

BSNL का 99 रुपये का प्लान
कालिंग के लिए 99 रुपये का यह प्लान काफी अच्छा है। इसमें आपको 22 दिनों की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। इसमें डाटा नहीं मिलता है। इसे आप प्योर कॉलिंग प्लान कह सकते हैं। इसे भी पढ़ें: Jio के इस प्लान में एक साल तक Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन और रोजाना 2GB डाटा मिल रहा है

BSNL का 147 रुपये का प्लान
यदि आप कॉलिंग के लिए मंथली प्लान की चाह रखते हैं जिसमें थोड़ा डाटा भी मिले तो आपके लिए 147 रुपये का प्लान बेस्ट है। इस प्लान में आपको पूरे 30 दिनों की वैधता मिलती है और इसके साथ ही 10 जीबी का डाटा दिया जाता है। 30 दिनों तक आपको अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है और बीएसएनएल ट्यून भी मुफ्त में मिलता है।

bsnl-2399-plan-with-440-days-of-validity-and-2-gb-daily-data

BSNL का 319 रुपये का प्लान
परंतु यदि कालिंग के लिए बेस्ट प्लान की बात करते हैं तो हमारे हिसाब से BSNL का 319 रुपये वाला प्लान सबसे शानदार है। इस प्लान में आपको 75 दिनों की वैधता मिलती है। यानी कि लगभग डेढ़ महीने की वैधता के साथ आपको अनलिमिटेड कॉलिंग दी जाती है। इसके साथ ही कंपनी 10 जीबी डाटा भी आपको देती है। इसे भी पढ़ें: BSNL ने इस प्लान में किया बड़ा बदलाव फिर भी हैं बड़े फायदे

BSNL का 699 रुपये का प्लान
यदि आप और लंबे वैलिडिटी वाला प्लान चाह रहे हैं तो फिर आपके लिए बीएसएनएल का 699 रुपये वाला प्लान काफी अच्छा कहा जाएगा। इस प्लान में आपको 180 दिनों की वैधता मिलती है जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ आपको हर रोज 0.5 जीबी डाटा दिया जाता है। इसके साथ ही इस प्लान में आपको 100 एसएमएस हर रोज और 60 दिनों तक बीएसएनएल की वैल्यू ऐडेड सेवाएं फ्री में मिलती है। हालांकि यहां बताना जरूरी है कि यह प्लान हर सर्किल में उपलब्ध नहीं है। कुछ जगहों पर इसके बजाए दूसरा प्लान उपलब्ध है। वहीं कई सर्किल में बीएसएनएल द्वारा इस प्लान में 180 ​दिनों की वैधता दी जा रही है।

best-bsnl-plan-for-calling

BSNL का 999 रुपये का प्लान
कंपनी के पास एक प्लान 999 रुपये का भी है। इस प्लान में आपको 240 दिनों की वैधता के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग दे रही है। हालांकि डाटा को लेकर इसमें कोई ज्यादा जानाकरी नहीं है।

BSNL का 1,499 रुपये का प्लान
BSNL का 1,499 रुपये वाला प्लान पूरे साल की वैधता के साथ आता है। वहीं इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ हर रोज 100 एसएमएस मिलता है। इसके साथ ही 24 जीबी डाटा दिया जाता है।

Web Stories