BSNL के इन सस्ते प्रीपेड प्लान में मिलते हैं ओटीटी लाभ, जानें पूरी डिटेल

20632

यदि आप 300 रुपये से कम के ऐसे बजट प्रीपेड प्लान (prepaid plan) की तलाश कर रहे हैं, जो कि ओवर-द-टॉप (OTT) बेनिफिट्स के साथ आते हैं, तो आपको भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) से 247 रुपये और 298 रुपये के प्रीपेड प्लान को देख सकते हैं। बीएसएनएल (BSNL) 247 रुपये का प्रीपेड प्लान केवल 30 दिनों के लिए आता है। आपको इसकी लागत अधिक लग सकती है और यह नियमित असीमित डेटा प्लान भी नहीं है।

247 रुपये के प्रीपेड प्लान में यूजर्स को एकमुश्त डेटा मिलता है, वहीं 298 रुपये के प्रीपेड प्लान की बात करें, तो इस प्रीपेड योजना के तहत यूजर्स को 56 दिनों की वैधता मिलती है। इसमें आपको हर दिन 1GB दैनिक डेटा का लाभ मिलता है। आइए आपको बताते हैं बीएसएनएल के इन दोनों प्लांस के बारे में…
यह भी पढ़ेंः बेहद आरामदायक हैं ये किंग साइज Sofa cum Beds, कीमत 13,000 रुपये से कम

BSNL Rs 247 Prepaid Plan

बीएसएनएल (BSNL) अपने 247 रुपये के प्रीपेड प्लान को 30 दिनों के लिए पेश करता है। इस प्लान के साथ यूजर्स को 50GB एकमुश्त डेटा मिलता है। अगर कोई यूजर चाहे, तो इस डाटा को एक ही दिन में इस्तेमाल कर सकता है या फिर 30 दिनों में आराम से इसका इस्तेमाल कर सकता है। डेटा खपत पर कोई निश्चित दैनिक सीमा नहीं है।

इसके अलावा, यह प्लान यूजर्स के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 SMS प्रतिदिन की सुविधा मिलती है। ध्यान दें कि 50GB डेटा की खर्च होने के बाद यूजर्स के लिए इंटरनेट की गति घटकर 80 Kbps हो जाएगी। अगर ओटीटी बेनिफिट्स की बात करें, तो इस योजना के साथ इरोस नाउ (Eros Now) की सुविधा मिलता है। इसके अलावा, यूजर्स को मुफ्त में बीएसएनएल ट्यून्स का एक्सेस भी मिलता है।
यह भी पढ़ेंः बत्ती गुल है तो काम आएंगे ये Solar inverter, कीमत भी ज्यादा नहीं

BSNL Rs 298 Prepaid Plan

बीएसएनएल (BSNL) यूजर्स को 298 रुपये का प्रीपेड प्लान भी पेश करता है। आपको बता दें कि यह प्लान 56 दिनों की कुल सेवा वैधता के साथ आता है। इस योजना के तहत यूजर्स को हर दिन 1GB दैनिक डेटा की सुविधा मिलती है।

इसके अलावा, इस प्लान के तहत आपको असीमित वॉयस कॉलिंग और 100 SMS प्रतिदिन भी मिलते हैं। FUP डेटा की खपत के बाद इंटरनेट की गति 40 Kbps तक कम हो जाती है। इस योजना के साथ Eros Now का एक OTT बेनिफिट्स बंडल किया गया है। बीएसएनएल 298 रुपये के प्रीपेड प्लान के साथ कोई ट्यून पेश नहीं करता है।

ये 300 रुपये से कम के दो बीएसएनएल प्रीपेड प्लान हैं, जो उपभोक्ताओं को ओटीटी लाभ प्रदान करते हैं। टेल्को द्वारा पेश किए गए अधिक ओटीटी बंडल प्रीपेड प्लान हैं, लेकिन उनकी कीमत अधिक है। आप इन प्लान्स को बीएसएनएल की आधिकारिक वेबसाइट या बीएसएनएल सेल्फकेयर मोबाइल एप्लिकेशन पर जाकर देख सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः स्टाइलिश लुक से साथ बजट फ्रेंडली भी हैं ये Gas Stove, मिल रही 75 प्रतिशत तक छूट

Web Stories