4GB रैम से लैस हैं ब्रांडेड कंपनियों के ये Laptops, कीमत 20,000 रुपये से भी कम

5019

अगर आप नॉर्मल डेली टास्क या फिर बच्चों की स्टडी के लिए बजट लैपटॉप की तलाश कर रहे हैं, तो आपको मार्केट में 20,000 रुपये से कम की रेंज में ब्रांडेड कंपनियों जैसे कि HP, AVITA, Asus आदि के लैपटॉप्स मिल जाएंगे। इन लैपटॉप का इस्तेमाल स्टडी के साथ मूवी देखने, मैसेजिंग, सोशल मीडिया (social media), वेब सर्फिंग, लाइट गेमिंग (light gaming), प्रजेंटेशन आदि जैसे कार्यों के लिए भी कर सकते हैं। अच्छी बात यह है कि ये लैपटॉप्स 4GB रैम से लैस हैं और बेहतर स्टोरेज की सुविधा भी मिलती है। अगर बजट कम है, तो फिर ये लैपटॉप्स भी काम के हो सकते हैं। आइए जान लेते हैं इन बजट लैपटॉप्स के फीचर्स…

20,000 रुपये की रेंज में best laptop

  • HP 245 G7 Commercial Laptop
  • AVITA Essential NE14A2INC433-MB
  • Asus X540YA-XO547T

HP 245 G7 कॉमर्शियल लैपटॉप

अगर आप डेली टास्क के हिसाब से बजट स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं, तो फिर HP 245 G7 Commercial Laptop एक विकल्प हो सकता है। HP 245 G7 लैपटॉप डेली टास्क के लिहाज से अच्छा परफॉर्म करने वाला लैपटॉप है। इसका यूजर इंटरफेस भी सिंपल है। लैपटॉप में 14 सेमी HD डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन (1366 X 768) पिक्सल है। लैपटॉप में 4 GB रैम और 1TB स्टोरेज के साथ आता है, जो आपकी सभी फाइलों और फोल्डरों को एक ही स्थान पर सहेजने के लिए पर्याप्त स्पेस प्रदान करता है।

इस लैपटॉप पर गेम खेल सकते हैं, मूवी देख सकते हैं या फिर आराम से काम कर सकते हैं। यह डिवाइस 2.5 GHz to 3.4 GHz AMD Athlon 3050U पर चलता है। इसमें DOSऑपरेटिंग सिस्टम है। NVIDIA ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया गया है। लैपटॉप का वजन 1.9 kg है। बैटरी बैकअप लगभग 10 घंटे की है। इसकी कीमत अमेजन पर 21,999 रुपये है। कंपनी प्रोडक्ट पर 1 साल की वारंटी भी दे रही है। इसे आप 1036 रुपये की मासिक EMI पर भी खरीद सकते हैं।

AVITA एसेंशियल NE14A2INC433-MB

AVITA का यह लैपटॉप अल्ट्रा-स्लिम और लाइट-वेट है। यह AVITA Essential 14 सीरीज की लैपटॉप है। लैपटॉप में 14 inch TFT IPS Display है, जिसका स्क्रीन रिजॉल्यूशन (1920×1080) पिक्सल है। यह 6 घंटे की बैटरी लाइफ सपोर्ट के साथ आती है। इसमें Intel Celeron N4000 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है और आपको 4GB LPDDR4 RAM, 128GB SSD की सुविधा मिलती है।

यह intel इंटीग्रेडेट UHD Graphics के साथ आता है यानी डेली टास्क के लिहाज से यह भी एक विकल्प हो सकता है। इसमें एस मोड में विंडोज 10 होम (Windows 10 Home) की सुविधा दी गई है। लैपटॉप में कनेक्टिविटी के लिए 802.11 b/g/n/ac Wi-Fi और Bluetooth 4.0 दिए गए है। इसका वजन 1.37kg है। लैपटॉप की कीमत 18,990 रुपये है। कंपनी प्रोडक्ट पर 18+6 महीने की वारंटी देती है। इसे 894 रुपये की मासिक EMI पर खरीद सकते हैं।

आसुस X540YA-XO547T

ASUS X540 मजबूत और लाइटवेट लैपटॉप है, जिसका वजन सिर्फ 1.9 kg। इसे आप आराम से कहीं बाहर भी कैरी कर सकते हैं। लैपटॉप में 15.6- इंच की स्क्रीन दी गई है। बेहतर परफॉर्मेंस के लिए यह 1.35GHz AMD Dual Core E1-6010 प्रोसेसर पर रन करता है। इसमें हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर और ट्यूनिंग का मिश्रण आपको बेहतरीन ऑडियो एक्सपीरियंस प्रदान करता है। आसुस का यह लैपटॉप Ice Cool Technology से लैस है। जिससे आपको हीटिंग की समस्या कम महसूस होगी। यह 4GB DDR3 RAM और 500GB स्टोरेज क्षमता के साथ आता है।

ग्राफिक्स के लिए AMD Radeon R2 का इस्तेमाल किया गया है। इसमें Windows 10 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। लैपटॉप की बैटरी बैकअप 4 घंटे की है। इसका वजन 2kg है। Asus के इस लैपटॉप की कीमत 19,390 रुपये है। कंपनी इस प्रोडक्ट पर 1 साल की वारंटी ऑफर कर रही है। इसे आप अमेजन से 913 रुपये की मासिक EMI पर भी खरीद सकते हैं।

Web Stories