3000 से कम में घर और ऑफिस के लिए लायें ये बेस्ट किफायती CCTV कैमरा

27490

आप अपने घर को सिक्योर करना चाहते हैं या फिर आउट ऑफ़ होम घर पर नज़र रखना चाहते हैं तो सीसीटीवी होम कैमरा आपके लिए अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता हैं। आमतौर पर सीसीटीवी कैमरा मार्किट में आपको कई भारी कीमत पर मिलते हैं लेकिन अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको कुछ उम्दा क्वालिटी वाले सीसीटीवी कैमरा के मॉडल्स बताने जा रहें हैं जो आपकी पसंद बन सकते हैं। ये सीसीटीवी कैमरा आपको कई बेहतरीन और एडवांस फीचर्स से लैस मिलते हैं AI सपोर्ट, मोशन सेंसर, HD रिकॉर्डिंग,2 वे ऑडियो और भी बहुत कुछ आपको इनके साथ मिलेगा। आइये जानते हैं इन मॉडल्स के बारें में डिटेल में –

Imou CCTV Home Camera

इस लिस्ट में आपको Imou ब्रांड के मॉडल नंबर ‎Ranger 2C के बारें में आपको जानकारी दे रहें हैं। यह साइज साइज़ में है और इसका वजन219 ग्राम है । यह 1080p फुल HD सिक्योरिटी कैमरा आपको नाईट विज़न, क्रिस्टल क्लियर वीडियो और रिकॉर्डिंग देता है। यह मॉडल आपको पूरा 360 डिग्री कवरेज देता है जिसे आप Imou Life App के साथ पेअर करके पैनोरमा बना सकते हैं और हर कोने को देखने के लिए कैमरे में घुमा भी सकते हैं। यह आपको 256GB SD कार्ड स्टोरेज क्षमता के साथ आता  जिसमें आप 24 दिनों के लिए 1080p वीडियो नॉन-स्टॉप रिकॉर्ड कर सकते हैं। यह प्रोडक्ट 2.4Ghz WiFi कनेक्शन को सपोर्ट करता है और साथ ही यह ह्यूमन डिटेक्शन पालतू जानवरों को हिलाने से झूठे अलार्म बजने से भी बचाता है। स्मार्ट ट्रैकिंग फ़ंक्शन  के साथ आता है जो रियल टाइम वीडियो रिकॉर्ड करता है और उसे आपके मोबाइल पर तुरंत भेजता है। इसमें आप 2-वे ऑडियो और साउंड का पता चलता है क्यों कि इस कैमरे में आपको स्पीकर और माइक्रोफ़ोन लगे हुए मिलते हैं। इसके अलावा आपको वॉइस असिस्टेंट की सुविधा भी इसमें मिल जाती है। आपको यह सीसीटीवी कैमरा वाइट कलर में ऑनलाइन 2,249 रूपये की कीमत ख़रीद सकते हैं, जिसके साथ आपको १ साल की वारंटी भी मिल जाती है। यह भी पढ़ें: ये हैं हाई स्पीड वाले बेस्ट Pedestal Fan, मिलेगी 2 साल से अधिक की वारंटी

Kent CCTV Home Camera

आप केंट ब्रांड का सीसीटीवी होम कैमरा भी देख सकते हैं और हम आपके लिए इसी ब्रांड के मॉडल नंबर ‎17010 के बारें में बताने जा रहे हैं। यह साइज साइज़ में है और इसका वजन 273 ग्राम है । यह प्रोडक्ट 128 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड (60 दिन रिकॉर्डिंग) सपोर्ट करता है इस मॉडल में आपको 2 एमपी फुल एचडी (1080 पी) 120 डिग्री एफओवी के साथ मिल जाता है। इसके साथ ही यह 360 डिग्री पूरा एरिया कवर करता है। यह आपके बैडरूम, लिविंग रूम, किड रूम,नर्सरी या फिर होम ऑफिस के लिए बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है। इससे आप लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग और क्रिस्टल-क्लियर वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। इसके साथ ही यह ह्यूमन मोशन डेटेकटर के साथ आता है जिसे AI मोशन डिटेक्शन और ट्रैकिंग कहते हैं। यह 30 फीट तक अंधेरे में क्लियर रिकॉर्डिंग करता है और साथ ही आपको Wi-Fi कनेक्टिविटी और इन्फ्रारेड नाइट विजनका ऑप्शन भी मिल जाता है। आप इस प्रोडक्ट को वाइट कलर में ऑनलाइन 2,749 रुपये की कीमत पर ख़रीद सकते हैं जिसके साथ कंपनी 1 साल की वारंटी भी देती है। 

TP Link CCTV Home Camera

Tp Link ब्रांड का मॉडल नंबर Tapo C200 आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। यह साइज साइज़ में है और इसका वजन 118  ग्राम है । इसके साथ ही आपको ‎128 GB मेमोरी क्षमता के साथ मिल जाता है।यह आपके किसी भी कमरे के 360 डिग्री पैन एंड टिल्ट काम करता है और 1080p रिज़ॉल्यूशन के साथ क्रिस्टल क्लियर वीडियो रिकॉर्ड करता है। इसके अलावा यह 2 वे ऑडियो सपोर्ट करता है जिससे आप सुन और बोल भी सकते हैं।  ख़ास फीचर्स में इस प्रोडक्ट में आपको नाईट विज़न, मोशन डिटेक्शन और प्राइवेसी मोड की सुविधा भी मिलती है। आप इसको बेहद आसानी से अपने बैडरूम,लिविंग रूम,किड्स एरिया, होम ऑफिस या फिर गेराज में भी फिट कर सकते हैं। वाइट कलर में यह मॉडल आपको ऑनलाइन 2,499 रुपये की कीमत पर मिल जाएगा जिसके साथ 1 साल की वारंटी भी मिलती है।  

Web Stories