एक साथ कई डिवाइसेज करें चार्ज, ये हैं बेस्ट चार्जिंग स्टेशन

9209

आप अगर घर से काम करते हैं और आपके बच्चें घर से ऑनलाइन क्लास अटेंड करते हैं ,तो फ़ोन/लैपटॉप को चार्ज करना एक बड़ा चैलेंज बन जाता है। बार-बार फ़ोन/टेबलेट एयर लैपटॉप को चार्ज पर लगाना और चार्ज होने बाद रिमूव करना लोगो को अक्सर इर्रिटेट कर देता है।  इसलिए हम आपको अपनी इस रिपोर्ट में चार्जिंग स्टेशन के कुछ ख़ास और बेहतरीन ऑप्शन बताने जा रहें हैं,जिनमें आप एक बार में 3-4 फ़ोन चार्ज कर सकते हैं।  इनकी बिल्ट क्वालिटी गज़ब की है और इसमें आप किसी भी तरह के गैजेट्स को आसानी से चार्ज कर पाएंगे।  यह आपको सेफ्टी सॉकेट के साथ मिलते हैं,इसलिए इन्हे बच्चे और बड़े दोनों ही इस्तेमाल कर सकते हैं और बात इनकी कीमत की करें तो यह आपको 1000 रुपये से भी कम कीमत में मिल जाएंगे। 

Best Charging Station Starts 279

1. Portronics Charging Station

2. Cezo Charging Station

3. Zebronics Charging Station

Portronics चार्जिंग स्टेशन

Portronics कंपनी अपने क्वालिटी प्रोडक्ट्स के लिए जानी जाती है और अगर आपको भी इस कंपनी के प्रोडक्ट पसंद हैं तो आप इसका (‎POR 343) मॉडल देख सकते हैं। यह आपको UFO के शेप में मिलेगा जो इसे दिखने में स्टाइलिश और सुपर स्लीक बनाते हैं। इसमें आपको 6 USB पोर्ट 8A आउटपुट के साथ स्मार्टफ़ोन और टैबलेट को चार्ज करने की सुविधा मिल जाती है। 

इस मॉडल में आपको बिल्ट-इन स्मार्ट IC मिलता है जो आपके गैजेट के अनुसार पॉवर को कण्ट्रोल करके सप्लाई करता है। यह आपको ओवर-वोल्टेज, ओवर-करंट, शॉर्ट-सर्किट से भी बचाता है ताकि अगर आपके घर में छोटे बच्चें हैं तो उनकी सुरक्षा भी खतरे में ना पड़े। यह 40 वाट की पावर से चलता है।  आप इसको वाइट एंड ब्लैक कलर में ख़रीद सकते हैं।  यह आपको 699 रुपये में मिलेगा और कंपनी आपको 1 साल की वारंटी भी दे रही है। 

Cezo चार्जिंग स्टेशन

आप Cezo कंपनी का चार्जिंग स्टेशन भी देख सकते हैं,जो शायद आपको पसंद आये और आपके बजट में भी फिट बैठे। इस फ़ास्ट चार्जिंग स्टेशन में आपको 10-पोर्ट की सुविधा मिलेगी जिसमें आपका पूरा परिवार अपने गैजेट्स को आराम से चार्ज कर सकता है। यह आपको एडवांस पॉवर तकनीक के साथ मिलेगा जिसमें PowerIQ और VoltageBoost 2.4 amps प्रति पोर्ट या 10 amps तक का फ़ास्ट चार्ज देता है। 

इस मल्टी-पोर्ट एडाप्टर के साथ आप अपने स्मार्ट फ़ोन या टेबलेट भी चार्ज कर सकते हैं। इसके साथ ही यह आपके ई-रीडर, ब्लूटूथ हेडफ़ोन, पोर्टेबल स्पीकर और अन्य डिवाइस को भी पॉवर देता है जिसको आप USB कॉर्ड की मदद से चार्ज कर सकते हैं। यह आपको हाई-क्वालिटी एबीएस और कॉपर के बना हुआ मिलेगा ही आपको इसमें 3 फीट पॉवर कॉर्ड भी मिलती है जिसको आप अपने कम्फर्ट के हिसाब से इस्तेमाल कर सकते हैं।  आप इसको वाइट कलर में ख़रीद सकते हैं और इसकी ऑनलाइन कीमत 999 रुपये है। 

Zebronics चार्जिंग स्टेशन

आप Zebronics कंपनी का मॉडल (Zeb-100) भी देख सकते हैं ,क्यों कि कंपनी अपने क्वालिटी प्रोडक्ट और सर्विस के लिए जानी जाती है। यह मॉडल आपको 4 पोर्ट के ऑप्शन के साथ मिलेगा जिसमें आप अपने डिवाइस को कनेक्ट भी कर सकते हैं और अपना फ़ोन,लैपटॉप,टैब या और भी गैजेट्स चार्ज भी कर सकते हैं। यह एक कॉम्पैक्ट यूएसबी हब है जिसे आप कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं और साथ में कैरी भी कर सकते हैं। 

आपकी सुविधा के लिए इसमें आपको 1.62 मीटर की लंबी केबल लगी हुई मिलेगी,जिसको आप अपने अनुसार यूज़ कर सकते हैं। इसका डिज़ाइन बेहद ख़ूबसूरत है और यह आपको ग्लॉसी फिनिश में मिल जाएगा। इसमें आपको ऑप्शनल पॉवर एडाप्टर का पोर्ट भी मिल जाएगा। आप इसको ब्लैक कलर में ख़रीद सकते हैं और इसकी ऑनलाइन कीमत 279 रुपये है।   

Web Stories