अब सर्दी के मौसम में जल्दी सूखेंगे कपड़े इन ख़ास क्लॉथ ड्रायर स्टैंंड की मदद से, कीमत भी आपके बजट में

14793

सर्दियां आए गई हैं और ऐसे में कपड़ों को ठीक से धूप नहीं मिल पाती,जिसके चलते ठीक से सूख नहीं पाते और गीले रह जाते हैं। इसलिए जरूरी है कि आप अपने घर के लिए क्लॉथ ड्रायर स्टैंंड खरीदें ताकि आप बारिश या ठण्ड होने पर भी अपने कपड़ों को स्टैंड पर हैंग करके सुखा सकें। ये क्लॉथ ड्रायर स्टैंंड आपको कॉम्पैक्ट और फोल्डेबल डिज़ाइन के साथ मिलते हैं,जिससे ये बिना ज़्यादा स्पेस लिए आपके घर में फिट हो जाते हैं। इसके साथ ही ये स्टेनलेस स्टील और अनब्रेकेबल प्लास्टिक से बने हुए मिलेंगे जिन को आप किसी भी मौसम में इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही इन पर आपको व्हील्स भी लगे हुए मिल जाएंगे,जिससे इन्हे एक जगह से दूसरी जगह भी आसानी से शिफ्ट किया जा सकता है और बात करें इनकी कीमत कि तो ये आपको किफ़ायती दाम में ऑनलाइन मिल जाएंगे।

Best Clothes Dryer Stand Under 2000

  1. Happer Cloth Dryer Stand
  2. LiMetro Steel Cloth Dryer Stand
  3. Lakshay Cloth Dryer Stand

Happer क्लॉथ ड्रायर स्टैंंड

इस लिस्ट में सबसे पहले आपको बताते हैं Happer ब्रांड के मॉडल (Prince Jumbo) के बारें में, जो आपको ‎82 x 25 x 15 सेंटीमीटर के साइज और 5.65 किलो के वेट के ऑप्शन में आपको मिल जाएगा।

यह मॉडल आपको स्टेनलेस स्टील और अन-ब्रेअकाबल प्लास्टिक से बना हुआ मिल जायेगा,जो इसको अज़बूत और टिकाऊ बनाता है। इसकी ख़ासियत यह है कि आप इसे किसी भी मौसम में इस्तेमाल में ला सकते हैं और यह ख़राब भी नहीं होगा। इसके साथ ही इसमें आपको 4 रंग के रोलर कैस्टर व्हील लगे हुए मिलते हैं ,जिससे इस स्टैंड को आसानी से एक जगह से दूसरी जगह पर ले जा सकते हैं और इसमें आपको 2 ब्रेकिंग व्हील भी मिल जाएंगे। इसके अलावा आपको 2 एक्स्ट्रा हैंगर अटैचमेंट भी मिलते हैं जिनमें आप शर्ट, ट्राउज़र आदि के साथ कपड़े हैंगर में टांग कर लटका सकते हैं। आपको यह प्रोडक्ट ऑरेंज कलर में मिल जाएगा। इसकी ऑनलाइन कीमत 1,849 रुपये है और कपनी आपको 1 साल की वारंटी भी देती है।

LiMetro Steel क्लॉथ ड्रायर स्टैंंड

अब आपको बताते हैं LiMetro Steel ब्रांड के मॉडल (‎Ss-clothstand-rode) के बारें में, जिसका साइज आपको 51 x 5 x 125 सेंटीमीटर और वेट 4.2 किलो मिल जाएगा जो इसे लाइट वेट बनाता है और इसकी क्षमता भी स्टैंडर्ड है।

यह स्टेनलेस स्टील से बना हुआ मिलेगा जो इसको हर मौसम के अनुकूल बनाता है और साथ ही यह 100% जंग रहित भी है जिससे यह सालों साल आपका साथ देता है। यह दिखने में कॉम्पैक्ट और है और साथ ही आप इसे फोल्ड भी कर सकते हैं जिससे यह आपके घर में काफी कम जगह लेता है। इसके अलावा आप इस पर 75-80 किलो के वज़न तक गीले कपड़े सुखा सकते हैं। यह ठोस और टिकाऊ है जिस पर आप मल्टी पोजीशन कपड़े सुखा सकते हैं। आपको यह मॉडल सिल्वर कलर ममैं मिल जाएगा। इसकी ऑनलाइन कीमत 2,099 रुपये है और कंपनी आपको 6 महीने की वारंटी भी दे रही है।

Lakshay क्लॉथ ड्रायर स्टैंंड

आखिरी में अब बात करते हैं Lakshay ब्रांड के मॉडल (‎STAINLESS STEEL HEAVY DUTY ROD – 00201) के बारें में,जो आपको 71.12 x 66.04 x 177.8 सेंटीमीटर के साइज और 4.6 किलो के वेट के ऑप्शन में मिल जाएगा।

यह प्रोडक्ट आपको स्टेनलेस स्टील और ABS अनब्रेकेबल प्लास्टिक से बना हुआ मिलेगा,जो इसको टिकाऊ और मज़बूत बनाता है। इसमें लगे स्टील के रोड इसे बेहद मज़बूत बनाते हैं,जिससे आप इन्हें किसी भी मौसम आराम से इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ जी इसमें लगे व्हील्स की मदद से आप इसे एक जगह से दूसरे जगह आसानी से ले जा सकते हैं और साथ ही इसके फोल्डेबल होने की वजह से यह जगह भी कम लेता है। आपको यह प्रोडक्ट नेवी ब्लू कलर में मिल जाएगा और इसकी ऑनलाइन कीमत 1,799 रुपये है।

Web Stories