कंप्यूटराइज्ड Sewing Machines से तैयार करें सुंदर कढ़ाई पैटर्न, ले आएं 2,000 रु की ईएमआई पर

22069

आजकल बाजार में सिलाई से जुड़े कार्यों को आसान बनाने के लिए कंप्यूटराइज्ड सिलाई मशीनें (Computerised sewing machines) भी आ गई हैं। इस मशीन की मदद से न सिर्फ तेजी से सिलाई कर पाएंगे, बल्कि बेहतरीन डिजाइन भी बना पाएंगे। हालांकि ये सिलाई मशीनें (sewing machines) उन लोगों के लिए बेहद उपयोगी हैं, जो सिलाई में मामले में विशेषज्ञ हैं और अपनी सिलाई स्किल को और क्रिएटिव बनाना चाहते हैं।

कंप्यूटराइज्ड सिलाई मशीन इस्तेमाल करने का एक लाभ यह भी है कि ऐसी मशीनें सिलाई पैटर्न मेमोरी के साथ आती हैं, जो आपके पहले बनाए गए सिलाई पैटर्न को स्टोर करती हैं और भविष्य में समान सिलाई पैटर्न बनाते समय उपयोगी हो सकती हैं।

इसलिए यदि आप सिलाई पेशेवर (sewing professional) हैं, जो कपड़ों पर सुंदर कढ़ाई पैटर्न या फिर मुश्किल सिलाई पैटर्न बनाना चाहते हैं, तो ये मशीनें बेहद उपयोगी हो सकती हैं। आइए जान लेते हैं बाजार में मौजूद कुछ अच्छे Computerised sewing machines के बारे में…
यह भी पढ़ेंः मध्यम आकार वाले कमरों के लिए खरीदें ये Split AC, 5-स्टार रेटिंग से लैस

Bernette b38-394 Stitch Designs Computerized Sewing Machine
बर्नेट बी38-394 कंप्यूटरीकृत सिलाई मशीन फुल रोटेशन ड्रॉप-इन हुक सिस्टम से लैस है, जो आपको 7 मिमी की चौड़ाई और 5 मिमी की लंबाई के साथ जिग-जैग टांके की सुविधा देता है। यह प्रोडक्ट 394 बिल्ट-इन स्टिच पैटर्न के साथ आता है, जिसमें 8 स्टेप बटनहोल, 20 यूटिलिटी स्टिच, 25 क्विल्टिंग स्टिच, 2 डर्निंग स्टिच और 65 एम्ब्रायडरी टांके शामिल हैं।

इसकी मदद से आपको विभिन्न स्टाइलिश पैटर्न वाले सिलाई करने में काफी मदद मिल सकती है। इसकी मदद से घर पर ही छोटे क्राफ्ट तैयार कर सकते हैं। बर्नेट बी38-394 820 एसपीएम तेज गति से चलता है, जो आपको तेज गति से सिलाई करने और बहुत कम समय में प्रोजेक्ट को पूरा करने की सुविधा देता है। इसके अन्य फीचर्स की बात करें, तो ऑटोमैटिक सुई थ्रेडर, कढ़ाई के लिए फीड डॉग ड्रॉप फंक्शन, बिल्ट-इन मेमोरी और एलसीडी स्क्रीन की सुविधा हैं।

अमेजन पर 20 प्रतिशत छूट के साथ इसकी कीमत 39,989 रुपये है। इस प्रोडक्ट पर कंपनी 2 साल की वारंटी दे रही है। इसे आप 1,882 रुपये की ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः बड़ी आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं e-PAN Card, जानें क्या है तरीका

Usha Janome Dream Maker 120 35-Watt Computerized Sewing Machine
यह उषा जेनोम ड्रीम मेकर 120 कंप्यूटरीकृत सिलाई मशीन सिलाई पैटर्न मिरर इमेज (mirror image) विकल्प के साथ आती है, जो आपको सटीक पैटर्न सिलाई तैयार करने में मदद करती है। इसकी मदद से बेहतर सिलाई में आपको मदद मिलेगी। इसमें मैनुअल थ्रेड टेंशन कंट्रोलर आपको कुशल सिलाई के लिए थ्रेड टेंशन को मैनुअल रूप से एडजेस्ट करने की अनुमति देता है।

यह मशीन बैकलिट एलसीडी स्क्रीन से लैस है, जो मशीन का उपयोग करते समय सभी सेटिंग्स को देखना आसान बनाती है। सिलाई मशीन में बड़ा टेबल आपके लिए स्लीव्स और लेग्स की सिलाई आसान बनाती है। खासकर यह मशीन बड़ी सिलाई प्रोजेक्ट के लिए परफेक्ट है।

इसमें बिल्ट-इन थ्रेड कटर, स्पीड कंट्रोल स्लाइडर और लॉकिंग स्टिच बटन जैसे फीचर्स भी हैं। सिलाई पैटर्न मेमोरी क्षमता इस सिलाई मशीन को भविष्य में उपयोग के लिए सिलाई पैटर्न को याद रखने की सुविधा देती है।

अमेजन पर 25 प्रतिशत छूट के साथ इसकी कीमत 34,800 रुपये है। कंपनी इस पर 2 साल की वारंटी दे रही है। इसे 1,638 रुपये की मासिक ईएमआई पर खरीद सकते हैं। यह भी पढ़ेंः सबसे पावरफुल Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर से लैस हैं ये स्मार्टफोन, जानें कीमत

Web Stories