अब डीप क्लीनिंग होगी आसान, इस्तेमाल करें कार्डलेस वैक्यूम क्लीनर

18541

अक्सर घरों में हम डीप क्लीनिंग के लिए वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल करते हैं। सामान्य रूप से चाहे हम रोज घर की सफाई करते हैं पर फिर भी सोफा, बेड, कार, कालीन आदि में इतनी धूल एब्सॉर्ब हो जाती है जो कि बिना डीप क्लीन किये साफ नहीं हो पाती। ऐसे में कार्डलेस वैक्यूम क्लीनर उन लोगों के लिए परफेक्ट ऑप्शन है, जिन्हे साफ सफाई तो पसंद है लेकिन बड़े और बल्की वैक्यूम क्लीनर के पार्ट को बार बार जोड़ना-हटाना और वैक्यूम क्लीनर की लगातार प्लगिंग और अनप्लगिंग करना पसंद नहीं है। यह वैक्यूम क्लीनर लाइटवेट तो होते ही हैं साथ ही इन्हें इधर-उधर ले जाना भी आसान होता है। आज हम अपनी रिपोर्ट में आपको कुछ ऐसे ही बेस्ट कार्डलेस वैक्यूम क्लीनर्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

बेस्ट कॉर्डलेस वैक्यूम क्लीनर, ये हैं ऑप्शंस

Dyson V8 Absolute+ Cord-Free Vacuum
Eureka Forbes Drift Cordless Vacuum Cleaner
KENT Zoom Vacuum Cleaner, Cordless

Dyson V8 Absolute+ Cord-Free Vacuum

कार्डलेस वैक्यूम क्लीनर लिस्ट में Dyson V8 Absolute+ Cord-Free Vacuum आपके लिए अच्छी चॉइस है। डायसन डिजिटल मोटर V8 द्वारा संचालित, यह मशीन 115 AW तक का शक्तिशाली सक्शन उत्पन्न करती है। इसका सॉफ्ट रोलर क्लीनर हेड एक साथ सख्त फर्श से महीन धूल और बड़े कूड़े को उठाता है। डायरेक्ट ड्राइव क्लीनर हेड, ब्रिसल्स को कार्पेट में गहराई तक ले जाता है, ताकि ग्राउंड-इन गंदगी को हटाया जा सके। हैंडल में लगी मोटर से ऊंचे स्थानों को साफ करने के लिए डिवाइस को उठाना आसान हो जाता है। केवल एक क्लिक से यह स्टिक से हैंडहेल्ड वैक्यूम में तेज़ी से बदल जाता है। इसमें मौजुद पोस्ट मोटर फिल्टर 0.3 माइक्रोन तक छोटे सूक्ष्म धूल कणों को 99.97% तक हटाने का दवा करता है। इसके साथ आपको 7 अटैचमेंट मिलते हैं, कॉम्बिनेशन टूल, क्रेविस टूल, मिनी मोटराइज्ड टूल, मिनी सॉफ्ट डस्टिंग ब्रश, मैट्रेस (अपहोल्स्ट्री) टूल, अप टॉप एडॉप्टर, एक्सटेंशन होज़। इस वैक्यूम क्लीनर को चार्ज होने में 5 घंटे का समय लगता है और यह लगातार 40 मिनट का रन टाइम देता है। इसकी मदद से आप घर के कोने से लेकर ऊंचाई तक मौजूद गंदगी के साथ साथ गाड़ी के छोटे कार्नर तक में आसानी से सफाई करने में सक्षम है। इस प्रोडक्ट पर आपको 2 साल की वारंटी मिलती है और इसका ऑनलाइन प्राइस 29900 रूपये है। इसे भी पढ़ें:वाटर हीटर फॉसेट्स, सस्ते में करें ठन्डे पानी की समस्या दूर

Eureka Forbes

Eureka Forbes Drift Cordless Vacuum Cleaner

Eureka Forbes, वैक्यूम क्लीनर की लिस्ट में एक विश्वशनीय नाम है। Eureka Forbes Drift Cordless Vacuum Cleaner ब्लोअर फंक्शन के साथ आता है। इसमें 17KPA की मजबूत सक्शन पावर और 6500RPM मोटर है, जो कि सोफे, कारपेट आदि में गहराई से भी धूल और गंदगी को खींच लेता है। इसमें आपको स्टोरेज बास्केट, माइक्रोफाइबर फिल्टर के साथ एक मोटराइज्ड ब्रश मिलता है जो कि जो सक्शन मोड में बेहतर सफाई सुनिश्चित करता है। यह वैक्यूम क्लीनर काफी लाइटवेट, पोर्टेबल, ट्रेंडी और यूजर फ्रेंडली है जिसमे विभिन्न क्लीनिंग जरूरतों के लिए ट्विन स्पीड मोड, हैंडहेल्ड में कन्वर्ट करने का ऑप्शन आदि कई फीचर्स और एक चार्ज में 30 मिनट का रन टाइम मिल जाता है। इसके साथ आने वाले अनेक अटैचमेंट और एक्सेसरीज लगभग सभी जगह की क्लीनिंग के लिए परफेक्ट हैं। 1 साल की वारंटी के साथ इसे आप 15400 रूपये में अमेज़न से खरीद सकते हैं। इसे भी पढ़ें:स्लो कुक डिशेस का लेना है मजा, आज ही ले आइये ये बेस्ट इलेक्ट्रिक स्लो कूकर्स

KENT

KENT Zoom Vacuum Cleaner, Cordless

KENT वाटर फिल्टर ब्रांड्स में एक बहुचर्चित नाम है। KENT Zoom Vacuum Cleaner आपकी घर को साफ रखने में आपकी मदद कर सकता है। यह एक होसलेस और रिचार्जेबल वैक्यूम क्लीनर है। जिसमे आपको 130 W का पावरफुल सक्शन मिलता है। इसकी एडवांस्ड फोर्स्ड तकनीक किसी भी साइज के डस्ट पार्टिकल्स के सक्शन में दक्ष है। विभिन्न प्रकार की सतहों की सफाई के लिए इसमें मल्टी-नोजल ऑपरेशन, हैंडी फोल्ड ऑपरेशन और मोटराइज्ड फ्लोर ब्रश मिल जाते हैं। इसमें उच्च दक्षता वाले धोने योग्य HEPA फ़िल्टर पार्टिकुलेट मैटर्स को रोकते हैं और वायु प्रदूषण को कम करते है। 4-5 घंटे में फुल चार्ज होकर यह लगातार 30 मिनट तक काम करता है। 6999 रूपये में यह आपको ऑनलाइन, 1 साल की वारंटी के साथ मिल जाता है। इसे भी पढ़ें:600 रूपये से भी कम में आते हैं यह लाइटवेट हैंड फ्रूट्स एंड वेजिटेबल जूसर

Web Stories