हाई-राइज बिल्डिंग के लिए बेस्ट हैं ये क्रॉम्पटन गीजर, कीमत भी आपके बजट में

14429

सर्दी आ गई है और अगर आप अपने घर के लिए नया गीजर लेने या पुराने वाले को एक्सचेंज करके नया लेने की सोच रहें हैं,तो ये रिपोर्ट आपके बेहद काम आएगी। इस रिपोर्ट में हम आपको क्रॉम्पटन ब्रांड के कुछ बेहतरीन गीजर के ऑप्शन लेकर आए हैं जो आपकी पसंद बन सकते हैं। ये गीजर आपको कई एडवांस फीचर्स से लैस मिल जाएंगे जैसे कि इनकी बेहतरीन बिल्ड क्वालिटी,पॉवरफुल हीटिंग एलिमेंट,ढेरों सेफ्टी फीचर और साथ ही ये एनर्जी एफ्फिसिएंट भी हैं। ये मॉडल्स ख़ास तौर पर हाई-राइज बिल्डिंग के लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकते हैं औरसाथ ही आपको मिलता है क्रॉम्पटन का ब्रांड का विश्वास भी आपको मिल जाएगा। बात इनकी कीमत की करें तो ये आपको 6000 रुपयेकी शुरूआती कीमत से ऑनलाइन मिल जाएंगे।

Best Crompton Geyser Under 10000

  1. Crompton Amica Geyser
  2. Crompton Arno Neo Geyser
  3. Crompton Solarium Aura Geyser

Crompton Amica गीजर

आपको सबसे पहले बताते हैं क्रॉम्पटन ब्रांड के मॉडल (SWH 15LTR (2015) के बारें में,जो आपको 36 x 36 x 49 सेंटीमीटर के साइज और करीब 9 किलो के वेट के साथ मिल जायेंगे। यह मॉडल आपको 15 लीटर की कैपेसिटी के साथ मिल जाएगा और साथ ही यह 2000 वॉट की पॉवर के साथ चलता है।

यह प्रोडक्ट पॉवरफुल कॉपर हीटिंग करता है जो आपको बेहतर परफॉर्मेंस देता है और इसके साथ ही इसमें आपको मिलती है नैनो-पॉलीमर टेक्नोलॉजी जो आपको एक्सीलेंट करोश़न रेज़िस्टेंस और हाई टेम्परेचर की सुविधा देती है और इसके अलावा यह प्रेशर में भी आपको शानदार ऑक्सीडेशन रेज़िस्टेंस मिल जाता है। करोश़न सुरक्षा के लिए आपको इसमें मैग्नीज़ियम एनोड मिलता है,जो हाई राइज़ बिल्डिंग के लिए बेस्ट ऑप्शन बन सकता है। इसके साथ ही आपकी सेफ्टी के लिए इसमें आपको 3 लेवल की सेफ्टी भी मिल जाती ही। बात इसके और भी फीचर्स कि करें तो यह प्रोडक्ट आपको 5 स्टार एनर्जी सेविंग ऑप्शन के साथ आता है और इसके साथ इसमें प्रीसेट थर्मल कट आउट,ड्राई हीटिंग प्रोटेक्शन और एडजस्टेबल नॉब जो 25 डिग्री से 75 डिग्री तक तापमान देने में सक्षम है। आपको यह मॉडल ड्यूल कलर वाइट एंड ब्लैक में मिल जाएगा। इसकी ऑनलाइन कीमत 6,299 रुपये है और कंपनी आपको 2 साल की वारंटी भी देती है।

Crompton Arno Neo गीजर

अब बात करते हैं क्रॉम्पटन के मॉडल (Arno Neo 5 Star) के बारें में जिसका साइज आपको 31.5 x 33 x 46.2 सेंटीमीटर और वेट 8 किलो के लगभग मिल जाएगा। यह 2000 वॉट की पॉवर और 15 लीटर की क्षमता के साथ आता है।

इस मॉडल में आपको बिल्ड क्वालिटी कमाल की मिल जाएगी और साथ ही आपको मिलेगा पॉवर इंडिकेटर के साथ-साथ PUF जो आपके पानी को ज़्यादा देर तक गर्म रखता है। इसके साथ ही यह आपको 5 स्टार रेटिंग के साथ मिल जाएगा जो जो आपकी बिजली भी कम खपत करता है। बात इसके कुछ फीचर की करें तो यह आपको पॉवरफुल हीटिंग एलिमेंट के साथ मिल जाता है जो आपके पानी को जल्दी गर्म करता है और इसके साथ ही आपको कई सेफ्टी ऑप्शन भी मिल जाएंगे। इसके अलावा यह मॉडल हाई-राइज अपार्टमेंट के लिए परफेक्ट ऑप्शन बन सकता है। आप इस मॉडल को वाइट कलर में ख़रीद सकते हैं। इसकी ऑनलाइन कीमत 6,070 रुपये है और कंपनी आपको 2 साल की वारंटी भी दे रही है।

Crompton Solarium Aura Geyser

Crompton Solarium Aura गीजर

आखिरी मैं अब आपको बताते हैं क्रॉम्पटन के मॉडल (Solarium Aura) के बारें में, जो आपको 25.5 x 27.5 x 42.5 सेंटीमीटर के साइज और करीब 6 के वेट में मिल जाएगा। यह मॉडल आपको 2000 वॉट की पॉवर और 6 लीटर की कैपेसिटी के साथ मिल जाएगा।

इस प्रोडक्ट की आउटर बॉडी आपको ABS से बनी हुई मिल जाएगी जो इसको मज़बूत और रस्ट फ़्री बनाती है और इसको बेहतर फ़िनिश और लुक देती है। इसके टैंक पर आपको ग्लासलाइन और इसका हीटिंग एलिमेंट कॉपर से बना हुआ मिलेगा जो इसको सालों चलाता है और इसके साथ ही आपको इसमें 3 लेवल एडवांस सेफ्टी फीचर भी मिल जाते हैं। इसके अलावा आपको इसमें ड्राई हीटिंग प्रोटेक्शन,जंग रोकने के लिए मैग्नीशियम एनोड,सेफ्टी वाल्व और यह आपको 5 स्टार रेटिंग के साथ मिल जाएंगे। यह हाई-राइज बिल्डिंग के लिए बेस्ट ऑप्शन बन सकता है और यह आपको वाइट कलर में मिल जाएगा। इसकी ऑनलाइन कीमत 6,000 रुपये है और कंपनी आपको प्रोडक्ट पर 2 साल और टैंक पर 5 साल की वारंटी ऑफर कर रही है।

Web Stories