ये हैं बेस्ट Curved Screen Monitor, घर और ऑफिस में आएंगे बेहद काम, जानिये कीमत

27438

कर्व्ड स्क्रीन मॉनिटर हर किसी की  पसंद नहीं होते क्योंकि इन्हें ख़ासतौर पर उन लोगो के लिए डिज़ाइन किया जाता है जो गेमिंग, एडिटिंग या फिर वीडियो बनाते हैं। इन कर्व्ड स्क्रीन मॉनिटर में आपको चीज़े ज़्यादा बारीकी से दिख जाती हैं जिससे आप उन्हें और बेहतर कर पाते हैं।  आमतौर पर कर्व्ड स्क्रीन मॉनिटर खरीदने एक चैलेंज का काम है क्योंकि ये काफी महंगे मिलते हैं, लेकिन अपनी इस रिपोर्ट में हम आपके लिए कुछ किफायती और उम्दा क्वालिटी वाले कर्व्ड स्क्रीन मॉनिटर के ऑप्शन बता रहें हैं जो आपकी पसंद बन सकते हैं।  ये मॉडल्स आपको इम्प्रेसिव फीचर्स  पावरफुल स्पेसिफिकेशन के साथ मिल जाएंगे। आइये डिटेल में जानते हैं इन मॉडल्स के बारें में –

Acer Curved Screen Monitor

ऐसर का पास कर्व्ड स्क्रीन मॉनिटर के कई ऑप्शन मौजूद है लेकिन हम आपको जिस मॉडल नंबर के बारें में जानकारी देने जा रहें हैं वो ED322QR है। यह कर्व्ड स्क्रीन मॉनिटर आपको 31.5 इंच स्क्रीन साइज के साथ मिल जाएगा। इसके साथ ही यह आपको शानदार स्पेसिफिकेशन जैसे कि HD 1800R कर्व डिस्प्ले, 250 Nits ब्राइटनेस, 178 डिग्री वाइड व्यूइंग एंगल और सीमलेस विज़ुअल आनंद भी आप इसमें ले सकते हैं। कनेक्टिविटी के लिए आपको इसमें 2 x HDMI 1 x DP पोर्ट इनबॉक्स HDMI केबल के साथ, इंटीग्रेटेड 3W x 2 स्टीरियो स्पीकर और उम्दा ऑडियो आउट साउंड से लैस मिल जाएगा।  यह आपको ब्लूलाइटशील्ड के साथ आई केयर ब्लू लाइट के एक्सपोजर को कम करता है, फ्लिकरलेस स्क्रीन फ्लिकरिंग को खत्म करने में मदद करता है और Comfyview देता है जिससे आपकी आँखों पर ज़्यादा ज़ोर भी नहीं पड़ता। आप इस कर्वेड स्क्रीन मॉनिटर को ऑनलाइन 24,599 रुपये की कीमत पर ख़रीद सकते हैं और इसके साथ आपको 3 साल की वारंटी भी मिल जाती है। यह भी पढ़ें: तगड़े फीचर्स के साथ लॉन्च हुए Infinix Note 12 Turbo और Note 12, कीमत केवल 11,999 रुपये

Dell Curved Screen Monitor

डैल के पास भी आपको शानदार कर्व्ड स्क्रीन मॉनिटर के ऑप्शंस मिलते हैं और हम आपको इसी ब्रांड के मॉडल नंबर ‎S2721HGF के बारें में बताने जा रहें हैं। यह मॉडल LED डिस्प्ले और FHD Ultra Wide 1080p रिज़ॉल्यूशन के साथ मिल जाएगा। कनेक्टिविटी के लिहाज़ से आपको इसमें 2 HDMI और 1 DP पोर्ट मिलता है।  इसके साथ ही यह 4K मॉनिटर है जिसमें आपको 16.7 मिलियन कलर मिलते हैं और कंट्रास्ट की क्वालिटी भी बेहतर मिल जाएगी। डेल ComfortView फीचर आपको इस मॉनिटर पर देर तक बैठ कर काम करने या फिर एन्जॉय करने की भी आज़ादी देता है क्योंकि इससे आपकी आँखों पर ज़्यादा असर नहीं पड़ता और ना ही सिर दर्द की शिकायत होती है। यह मॉनिटर आपको 27 इंच के साइज में मिल जाएगा। आप इस प्रोडक्ट को ऑनलाइन 19,999 रुपये की कीमत पर ख़रीद सकते हैं जिसके साथ कंपनी 3 साल की वारंटी भी देती है। 

Samsung Curved Screen Monitor

अब आपको बताते हैं सैमसंग ब्रांड के मॉडल नंबर LC27F390FHWXXL के बारें में 24 इंच साइज वाला कर्व्ड स्क्रीन मॉनिटर है। आप इस मॉनिटर को अपने गघर या ऑफिस कहीं पर भी आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।  यह आपको LED डिस्प्ले और FHD 1080p रिज़ॉल्यूशन के साथ मिल जाएगा। यह आपको अल्ट्रा-स्लिम और स्लीक प्रोफाइल के साथ मिलता है जो दिखने में काफी अट्रैक्टिव भी है। इसमें आई सेवर मोड मिलता है जिसकी मदद से आप देर तक गेम खेलें, फिल्में देखें या फिर लंबे समय तक फ़ोटो भी एडिट कर सकते हैं। इसके साथ ही यह प्रोडक्ट आपको शानदार पिक्चर क्वालिटी के साथ मिलता है जिसमें आपको 3000:1 कंट्रास्ट  रेशो मिल जाता है। इसमें लगे इको-सविंग प्लस फीचर पावर बचाने के लिए स्क्रीन ब्राइटनेस को कम करता है, साथ ही स्क्रीन ब्राइटनेस ऑटोमेटिकली एडजस्ट करता है। इस कर्व्ड स्क्रीन मॉनिटर को आप ऑनलाइन 11,819 रुपये की कीमत पर ख़रीद सकते हैं और साथ ही आपको 3 साल की वारंटी भी मिल जाती है। 

Web Stories