इस फेस्टिव सीजन में इन ख़ास इंडक्शन कुकटॉप पर मिल रहें हैं ज़बरदस्त ऑफर्स, यहां मिलेगी पूरी जानकारी

13233

आप अगर बैचलर हैं और अकेले रहते हैं या फिर अपने फ्रेंड्स के साथ रूम शेयर करते हैं तो हमारी ये रिपोर्ट आपके लिए है। इस रिपोर्ट में हम आपको कुछ बेहतरीन इंडक्शन कुकटॉप के ऑप्शन बता रहें हैं जो आपको कई ख़ास फीचर्स से लैस मिलेंगे और इसके साथ ही आपको मिलते हैं प्रीसेट इंडियन मेनू जो आपके लिए बेहद कमाल का फीचर साबित हो सकता है। ये कॉम्पैक्ट और स्लीक डिज़ाइन में आते हैं जिनकी बिल्ट क्वालिटी अच्छी यही और ये आपकी किचन में भी ज़्यादा स्पेस नहीं लेते। ख़ास बात ये है कि अभी चल रही ऑनलाइन सेल में आपको कुछ उम्दा मॉडल्स पर  जबरदस्त डिस्काउंट और ऑफर्स भी मिल जाएंगे।  तो आइए जानते हैं इन मॉडल्स के बारें में।  

Best Induction Cooktop Under 3000

1. Bajaj Induction Cooktop

2. Philips Induction Cooktop

3. Prestige Induction Cooktop

Bajaj इंडक्शन कुकटॉप

बजाज कंपनी का इंडक्शन कुकटॉप आपके लिए फ़ायदे का सौदा साबित हो सकता है आप इस कंपनी का (Bajaj Majesty Slim) मॉडल देख सकते हैं। यह आपको 2100 वॉट की बेहतरीन पॉवर के साथ आता है जिससे आप हाई रेंज और फास्ट कुकिंग आसानी से कर सकते हैं। इसमें आपको प्रीसेट 9 ऑटो-कुक मेनू के ऑप्शन मिलते है जिससे आप मिनटों में अपनी पसंद का खाना बना सकते हैं। इसके साथ ही आपको प्रीसेट टाइमर, वेरिएबल टेम्परेचर और टाइम सिलेक्शन के ऑप्शन भी मिल जाते हैं।

यह हाई-क्वालिटी ABS से बना हुआ मिल जाएगा जो इसको मज़बूत और टिकाऊ बनाता है और साथ ही आपको इसमें फेदर टच कंट्रोलर भी मिल जाते हैं।  यह इको-फ्रेंडली मॉडल है जो हीट रिलीज़ नहीं करता और आपके किचन को धुआँ मुक्त रखता है। यह काफी स्लीक और कॉम्पैक्ट है, जिसको आप कही भी साथ कैरी कर सकते हैं। इसके साथ ही आपको कीप वार्म का ऑप्शन भी मिलता है जिसमें आपका खाना गर्म रहता है।  इसमें आप डीप फ्राई, दाल, रोटी, स्टिर फ्राई, वेजिटेबल और भी कुछ बना सकते हैं। इस मॉडल पर आपको अभी 47% की छूट के साथ-साथ कई बेहतरीन ऑफर्स भी मिल जाएंगे। आप इस मॉडल को ब्लैक कलर में ख़रीद सकते हैं। इसकी ऑनलाइन कीमत 3,088 रुपये है और कंपनी इस पर आपको 1 साल की वारंटी भी देती है।

Philips इंडक्शन कुकटॉप

इस लिस्ट में अब आपको बताते हैं Philips ब्रांड के मॉडल (HD4928/01) के बारें में,जो आपकी पसंद बन सकता है। यह मॉडल आपको 2100-वॉट की पॉवर के साथ मिलता है जिसे इस्तेमाल करना बेहद आसान है और आपकी सुविधा के लिए इसमें आपको प्रीसेट इंडियन मेनू आपको मिल जायेंगे। इसके साथ ही इसमें आपको माइक्रो क्रिस्टल प्लेट,ऑटो-ऑफ प्रोग्राम,कूल-टू-टच सरफेस और 1.2 मीटर लंबी कॉर्ड भी इसमें मिल जाएगी।  

इस मॉडल का डिज़ाइन काफी स्लीक और कॉम्पैक्ट है जिसको आपके किचन में बड़ी आसानी से फिट हो जाएगा। इसमें आपको अलग-अलग टेम्परेचर सेटिंग्स भी मिलती हैं,जिनको आप अपनी जरूरत के हिसाब से सेट कर सकते हैं। यह इलेक्ट्रोमैग्नेटिक इंडक्शन है जो आपको कम समय में ज़्यादा हीट देता है और साथ-ही-साथ आपके बिजली का बिल भी कम रखता है। अभी चल रही ऑनलाइन सेल में आपको इस मॉडल पर पूरे 37% की छूट और कई बैंक और इजी EMI के ऑफर्स भी मिल जाएंगे। यह प्रोडक्ट आपको ब्लैक कलर में मिल जाएगा। इसकी ऑनलाइन कीमत 2,799 रुपये है और कंपनी इस पर आपको 1 साल की वारंटी भी दे रही है।    

Prestige Induction Cooktop

Prestige इंडक्शन कुकटॉप

सबसे आखिरी में आपको बताते हैं प्रेस्टीज ब्रांड के मॉडल (PIC 3.1 V3) के बारें में,जो आपकी पसंद बन सकता है। यह इंडक्शन कुकटॉप आपको 2000 वॉट की पॉवर के साथ मिल जाएगा, जिसके साथ आपको टच पैनल मिलता है ,जिसे इस्तेमाल करना बेहद आसान है। इसके साथ ही आपको ऑटोमैटिक वोल्टेज रेगुलेटर, ड्यूल हीट सेंसर और ऑटोमैटिक विस्सल काउंटर के सुविधा भी इसमें मिल जाती है।  

इसमें आपको प्रीसेट इंडियन मेनू मिलता है और साथ ही ऑटोमैटिक कीप वार्म फंक्शन भी आता है जिसमें आपका खाना हमेशा गर्म भी रहता है। ऑटोमैटिक विस्सल काउंटर की मदद से यह आपके प्रेशर कुकर की विस्सल काउंट करता है और फिर उसे अपने हिसाब से बंद भी कर देता है।  यह इको-फ्रेंडली मॉडल है जो खाना पकाते वक़्त हीट भी नहीं छोड़ता। इसके साथ ही यह आपको ऑटोमैटिक पॉवर और टेम्परेचर कंट्रोलर के साथ मिलता है जिसमें यह खाने के हिसाब से इन फीचर्स को एडजस्ट करता है। सेल के दौरान आपको इस मॉडल पर 38% की छूट और कई और बेहतरीन ऑफर्स भी मिल जाएंगे। आपको यह मॉडल ब्लैक कलर में ख़रीद सकते हैं। इसकी ऑनलाइन कीमत 3,099 रुपये है और कंपनी इस पर आपको 1 साल की वारंटी भी दे रही है।     

Web Stories