₹40,000 से कम के हैं धांसू परफॉर्मेंस, शानदार बैटरी और एडवांस फीचर्स वाले ये Dell लैपटॉप

5041

डेल कंपनी के लैपटॉप शानदार होते हैं। कंपनी हर बजट वाले कस्टमर्स को ध्यान में रखकर लैपटॉप बनाती है। कंपनी एंट्री लेवल से लेकर मिड रेंज और गेमिंग लैपटॉप भी बनाती है। अपनी पिछली रिपोर्ट में हमने आपको डेल के एंट्री लेवल लैपटॉप्स के बारे में बताया था। ऐसे लैपटॉप्स जिनकी कीमत 30,000 रुपये से कम है। ये रिपोर्ट आप यहां क्लिक कर पढ़ सकते हैं। अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको डेल के वे लैपटॉप्स बता रहे हैं जिनकी कीमत 40,000 रुपये से कम है। चलिए आपको बताते हैं…

डेल इंस्पिरोन 3501 (DELL Inspiron 3501 Laptop)
डेल के इस लैपटॉप में 15.6 इंच का फुल एचडी+ एंटी ग्लेयर डिस्प्ले दिया गया है। ये दिखने में अच्छा लैपटॉप है। परफॉर्मेंस के लिए इसमें इंटेल का आई3 प्रोसेसर लगा है। इसका साथ देने के लिए लैपटॉप में 8 जीबी रैम और 1 टीबी एचडीडी हार्ड डिस्क दी गई है। लैपटॉप में 2 यूएसबी और 1 एचडीएमआई पोर्ट दिया गया है। इसमें माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस होम और स्टूडेंट पहले से ही इंस्टॉल्ड है। ऑपरेटिंग के लिए इसमें विंडो 10 दी गई है। इसका बैटरी बैकअप 8 घंटे का है। लैपटॉप का वजन 1.83 किलोग्राम है और कीमत 39,000 रुपये के आसपास रहती है। वहीं इसी लैपटॉप का एसएसडी मॉडल भी 39,000 रुपये के आसपास खरीद जा सकता है। लैपटॉप के इस वेरिएंट में 8 जीबी की जगह 4 जीबी रैम और 1 टीबी एचडीडी की जगह 256 जीबी एसएसडी मिलती है। बाकी फीचर्स सेम ही हैं।

डेल इंस्पिरोन 3505 (DELL Inspiron 3505 Laptop)
डेल की इंस्पिरोन सीरीज में लैपटॉप भी अच्छे आते हैं। इसी सीरीज का डेल इंस्पिरोन 3505 इस कैटिगरी का एक अच्छा विकल्प है। इस लैपटॉप में 15.6 इंच का फुल एचडी एलईडी डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजॉलूशन 1920×1080 पिक्सल है। परफॉर्मेंस के लिए लैपटॉप में एएमडी का रेजैन 3 ड्यूल कोर प्रोसेसर दिया गया है। स्मूथ ऑपरेशंस के लिए लैपटॉप में 8 जीबी डीडीआर4 रैम और 256 जीबी एसएसडी दी गई है। इसमें 1 एचडीएमआई और 3 यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं। इसके फ्रंट में एचडी वेबकैम दिया गया है। इसकी बैटरी 7 घंटे तक का शानदार बैकअप देती है। लैपटॉप में 1.83 किलो वजन है और इसकी कीमत 37,000 से 38,000 रुपये के बीच रहती है।

dell best laptop
40,000 रुपये से कम में आते हैं डेल के ये लैपटॉप्स

डेल वोस्त्रो 3401 (DELL Vostro 3401)
कॉम्पैक्ट लैपटॉप कर मामले में डेल की वोस्त्रो सीरीज शानदार प्रोडक्ट देती है। डेल वोस्त्रो 3401 में 14 इंच का फुल एचडी एलईडी बैकलाइट डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजॉलूशन 1920×1080 पिक्सल है। इसमें इंटेल का आई3 10th जनरेशन प्रोसेसर दिया गया है। लैपटॉप में 8 जीबी रैम और 256 जीबी एसएसडी दी गई है। ये काफी स्मूथली काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए लैपटॉप में एक यूएसबी 2.0, 2 यूएसबी 3.1 और एक एचडीएमआई पोर्ट दिए गए हैं। इसकी बैटरी 10 घंटे तक का बैकअप देती है। कंपनी डॉय करती है कि ये लैपटॉप केवल 1 घंटे में ही 0 से 80% तक चार्ज हो जाता है। इसमें पहले से ही एमएस ऑफिस इंस्टॉल्ड आता है। लैपटॉप में विंडो 10 दी गई है। इसके फ्रंट में 720पी एचडी कैमरा दिया गया है। इसका वजन 1.58 किलो है और कीमत 38,000 रुपये के आसपास रहती है।

डेल वोस्त्रो 3405 (Dell Vostro 3405)
डेल के इस लैपटॉप में 14 इंच का एंटी ग्लेयर डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजॉलूशन 1366×768 पिक्सल है। परफॉर्मेंस के लिए लैपटॉप में रेजैन 3 प्रोसेसर दिया गया है। ये लैपटॉप 4 जीबी डीडीआर4 रैम और 1 टीबी एचडीडी के कॉम्बिनेशन के साथ आता है। ये लैपटॉप वर्क फ्रॉम होम और ऑनलाइन स्टडी के लिए अच्छा ऑप्शन है। इसमें विंडो 10 प्री इंस्टॉल्ड आती है। साथ ही माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। लैपटॉप की बैटरी 7 घंटे तक का बैकअप देती है। मीटिंग और वीडियो कॉल के लिए इसमें एचडी वेबकैम दिया गया है। इसका वजन 2.5 किलोग्राम है और कीमत 36,000 रुपये है।

Web Stories