ये हैं बेस्ट डिशवॉशर, अब बर्तन साफ करना हुआ और भी आसान

14960

घर में खाना पकाना और बर्तन साफ़ करना एक बड़ी समस्या है और अगर आपको कम समय में बर्तन साफ़ करने हैं तो आपको अपने घर के लिए डिशवॉशर ले लेना चाहिए और अगर आप ऑफिस जाने वालो में से भी हैं तो हमारी ये रिपोर्ट आपके बेहद काम आएगी। अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको कुछ बेहतरीन डिशवॉशर के ऑप्शन बता रहें हैं,जो इंडियन किचन के लिए एकदम फिट बैठते हैं और आपकी पसंद भी बन सकते हैं। ये मॉडल आपको 14 प्लेस सेटिंग के साथ मिलते हैं,जिनमें आप हर तरह के बर्तन को आराम से साफ़ कर सकते हैं और साथ ही आपको इनमें कई वॉश प्रोग्राम भी मिलते हैं जो हर तरह के बर्तन के लिए सूटेबल है और बात इनकी कीमत कि करें तो ये आपको बजट में भी आसानी से मिल जाएंगे। 

Best Dishwasher Starts 30000

1. Amazon Basics Dishwasher

2. Faber Dishwasher

3. LG Dishwasher

Amazon Basics डिशवॉशर

सबसे पहले बात करते हैं Amazon Basics ब्रांड के मॉडल (‎ABDW2021001) के बारें में, जो आपकी पसंद बन सकता है।  यह मॉडल आपको 60 x 61 x 84.5 सेंटीमीटर के साइज में मिल जाएगा,जो ज़्यादा स्पेस नहीं लेगा आपके किचन में और आसानी से फिट भी हो जाएगा। यह प्रोडक्ट आपको 14 प्लेस सेटिंग के ऑप्शन के साथ मिल जाता है जो आपकी बड़ी साइज फैमिली के लिए अच्छा ऑप्शन है। 

यह मॉडल आपको 8 वॉश प्रोग्राम के साथ मिलता है जिसमें आपको इंटेंसिव,नार्मल इको,रैपिड ग्लास,सोक,ऑटो और 90 मिनट शामिल हैं जिसकी मदद से आप हर तरह के बर्तन फिर चाहे वो छोटा हो या बड़ा आसानी से साफ़ कर सकते हैं।  इसके अलावा आपको इसमें डिले टाइमर और एक्स्ट्रा ड्रइंग का ऑप्शन भी मिल जाता है जो बर्तन पर किसी तरह के पानी का दाग नहीं रहने देता। इसके साथ ही आपको मिलता है LED डिस्प्ले और इजी बटन कंट्रोल जिसे इस्तेमाल करना आपके लिए बेहद आसान है। आपको ये प्रोडक्ट सिल्वर कलर में मिल जाएगा। इसकी ऑनलाइन कीमत 29,999 रुपये है और कंपनी आपको 2 साल वारंटी भी दे रही है।  इसे भी पढ़ें: बड़ी फैमिली के लिए फिट है ये सेमी ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन, कीमत 14000 से शुरू

Faber डिशवॉशर

आपको अब बतातें हैं Faber ब्रांड के मॉडल ( FFSD 8PR 14S) के बारें में,जो आपको स्टेनलेस स्टील से बना हुआ मिलेगा और यह आपको 14 किलो के वेट के ऑप्शन में मिल जाएगा। यह मॉडल आपके लिए किफ़ायती साबित हो सकता है क्योंकि इसमें आपको 14 प्लेस सेटिंग मिलती है, जो आपके मीडियम से बड़ी फैमिली के लिए परफेक्ट ऑप्शन साबित हो सकता है।

यह प्रोडक्ट आपको 8 वॉश प्रोग्राम के साथ मिलता है जिसमें आप हर तर के बर्तन साफ़ कर सकते हैं और इसके साथ ही इसकी 14 प्लेस सेटिंग में आप डिनर प्लेट, डेज़र्ट प्लेट, सिंगल ग्लास, सूप बाउल, चाय का कप प्याली के साथ, चाकू, चम्मच और छुरी सब क्लीन कर सकते हैं। इसके अलावा आपको इलेक्ट्रॉनिक पुश बटन, नेचुरल ड्राइंग, LED डिस्प्ले,नमक और रिंस एड इंडिकेटर और इलेक्ट्रॉनिक एक्वा स्टॉप जैसे कई बेहतरीन फीचर भी मिल जाते हैं। इसके साथ ही आपको इसमें मल्टी-फंक्शन 3 लेयर वाला कटलरी बास्केट, चाइल्ड सेफ्टी लॉक,पावर वॉश/एक्स्ट्रा ड्राइंग/एक्सप्रेस का ऑप्शन भी मिल जाएगा। आप इस मॉडल को इनॉक्स फिनिश कलर मेंख़रीद सकते हैं।  इसकी ऑनलाइन कीमत 42,316 रुपये है और कंपनी आपको 1 साल की वारंटी भी देती है।  

LG डिशवॉशर

आखिरी में बात करते हैं LG ब्रांड के मॉडल (‎DFB424FP) के बारें में जो आपको स्टेनलेस स्टील से बना हुआ मिलेगा,जो इसको मज़बूत और टिकाऊ बनाता है और साथ ही यह आपको 14 प्लेस सेटिंग के ऑप्शन के साथ मिलता है।

यह मॉडल आपको कई फीचर्स से लैस मिलता है जैसे कि ट्रू स्टीम जो कि आपके बर्तनो पर कम दाग छोड़ता है और इसके अलावा क्वैड वॉश जो मल्टी-मोशन स्प्रे आर्म और हाई-प्रेशर जेट से आपके बर्तन को कोनेकोने से चमकाता है ,इजी रैक और इन्वेर्टर डायरेक्ट ड्राइव का भी ऑप्शन आपको मिल जाता है जो इसे एफ्फिसिएंट और रिलाएबल बनाती है। यह चलते वक़्त ज़्यादा शोर नहीं करता और आप इसको ससिल्वर कलर में ख़रीद सकते हैं। इसकी ऑनलाइन कीमत 47,690 रुपये है और कंपनी आपको 2 साल की वारंटी भी देती है। 

Web Stories