25,000 रु से कम की कीमत में बेस्ट हैं ये Double Door Refrigerator, जानें इन फ्रिज के फीचर्स

5241

अगर आपकी फैमिली छोटी या फिर मध्यम आकार की है, तो इस गर्मी में डबल डोर रेफ्रिजरेटर (Double Door Refrigerator) भी आपके लिए एक सही विकल्प हो सकता है। घर में एक बेहतर फ्रिज हो, तो फिर यह न सिर्फ आपको भोजन और पेय पदार्थ को ठंडा रखता है, बल्कि फल-सब्जियों को भी लंबे समय तक तरोताजा रखने में भी मदद करता है।

यदि आप 4 या फिर इससे बड़ी फैमिली के लिए रेफ्रिजरेटर (refrigerator) खरीदना चाह रहे हैं, तो कई कंपनियों के डबल डोर फ्रिज (fridge) बाजार में मौजूद हैं। LG, Whirlpool, Godrej जैसी कंपनियों के Double Door Refrigerator 25,000 रुपये से कम की रेंज में उपलब्ध हैं। आइए जान लेते हैं कुछ ऐसे ही डबल डोर फ्रिज के बारे में ताकि आपको खरीदारी में सहूलियत हो…

ये हैं बेस्ट डबल डोर fridge

  • LG GL-I292RPZL Double Door Refrigerator
  • Whirlpool NEOFRESH 258LH CLS PLUS 2S Double Door Refrigerator
  • Godrej 236 L 2 Star Inverter Frost-Free Double Door Refrigerator

LG GL-I292RPZL डबल डोर रेफ्रिजरेटर

LG GL-I292RPZL डबल डोर रेफ्रिजरेटर 260 लीटर की क्षमता के साथ आता है। एलजी का यह फ्रिज छोटे और मध्यम आकार की फैमिली के लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है। यह 3-स्टार (3-star) एनर्जी रेटिंग से लैस है। यह मॉइस्ट बैलेंस क्रिस्पर (Moist Balance Crisper) के साथ आता है, जो कि जाली-पैटर्न वाला बॉक्स कवर है। यह रेफ्रिजरेटर के अंदर नमी के अधिकतम लेवल को बनाए रखता है।

यह मजबूत कांच से बने shelves के साथ आता है। इसमें कई कूलिंग वेंट हैं, जो रेफ्रिजरेटर के हर कोने में ठंडी हवा को बांटने और सर्कुलेट करने का काम करता है। इसके खास फीचर्स की बात करें, तो आपको इसमें आइस बीम डोर कूलिंग, टेम्परेचर कंट्रोल- नॉब I Micom, स्टेबलाइजर फ्री ऑपरेशन, स्मार्ट डायग्नोसिस, स्मार्ट कनेक्ट, फास्टेस्ट आइस मेकिंग, चिलर जोन शेल्फ आरयू, डियोडोराइजर- कैटेचिन, मल्टी एयर फ्लो, एंटी- बैक्टीरियल गैसकेट आदि दिए गए हैं। इसके अलावा, इसमें डोर अलार्म, लॉक जैसी सुविधाएं भी हैं।

कीमत और वारंटी

अमेजन पर 18 फीसदी छूट के साथ एलजी-GL-I292RPZL डबल डोर रेफ्रिजरेटर 25,090 रुपये की कीमत में उपलब्ध है। कंपनी प्रोडक्ट पर 1 साल और कंप्रेसर पर 10 साल की वारंटी दे रही है। इसे 1,181 रुपये की मासिक EMI पर भी घर ला सकते हैं।

Whirlpool NEOFRESH 258LH CLS PLUS 2S डबल डोर रेफ्रिजरेटर

Whirlpool NEOFRESH 258LH CLS PLUS 2S (व्हर्लपूल निओफ्रेश 258एलएच सीएलएस प्लस 2 एस डबल डोर फ्रिज) 245 लीटर की क्षमता के साथ आता है। यह छोटे परिवार के लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है। यह 2-स्टार (2-star) एनर्जी रेटिंग के साथ आता है। यह अच्छी तरह से लगाए गए वेंट की वजह से पूरे रेफ्रिजरेटर में एक समान ठंडी हवा को सर्कुलेट होता है।

इसमें कूलिंग जेल (cooling gel) फीचर दिया गया है, जो ठंडी हवा को स्टोर करता है और बिजली कटौती की स्थिति में इसे छोड़ता है। इस तरह फ्रिज हमेशा ठंडा रहता है। इसके अलावा, इसमें आपको एंटी-माइक्रोबियल एडिटिव (anti-microbial additive) फीचर मिलता है, जो 99 प्रतिशत तक बैक्टीरिया के विकास को रोकता है। साथ ही, फलों और सब्जियों को ताजा रखता है। इसके खास फीचर की बात करें, तो इसमें स्टेबलाइजर फ्री ऑपरेशन, आइस ट्विस्टर ऐंड कलेक्टर, फ्रेश फ्लो फ्लेक्सी वेंट्स, फ्रेश-ईजी स्लाइड ट्रे, एंटी बैक्टीरियल फिल्टर्स दिए गए हैं।

कीमत और वारंटी

अमेजन पर Whirlpool NEOFRESH 258LH फ्रिज पर अभी 18 फीसदी तक की छूट मिल रही है। इस डबल डोर रेफ्रिजरेटर की कीमत 20,430 रुपये है। कंपनी प्रोडक्ट पर 01 साल और कंप्रेसर पर 10 साल की वारंटी दे रही है। इसे 962 रुपये प्रतिमाह की EMIपर भी खरीद सकते हैं।

Godrej 236 L 2 Star Inverter फ्रॉस्ट-फ्री डबल डोर रेफ्रिजरेटर

Godrej 236 L 2 Star (गोदरेज 236 L 2 स्टार) इनवर्टर फ्रॉस्ट-फ्री डबल डोर रेफ्रिजरेटर 20,000 रुपये से कम की रेंज में एक बेहतर विकल्प हो सकता है। यह 236 लीटर की क्षमता के साथ आता है। एनर्जी इफिशियंसी के मामले में इसे 2 स्टार (2 Star) रेटिंग मिली है। इसमें एक जंबो वेजिटेबल ट्रे है, जो फलों और सब्जियों के लिए पर्याप्त हो सकता है।

यह रिमूवेबल एंटी-बैक्टीरियल गैसकेट (anti-bacterial gasket) के साथ आता है और इसमें आपको मजबूत कड़े कांच के shelves मिलते हैं, जो 150 kg तक का वजन सह सकती हैं। अगर इसके खास फीचर की बात करें, तो इसमें आपको रेफ्रिजरेटर इनवर्टर टेक्नोलॉजी, जंबो वेजिटेबल ट्रे, चौड़ी शेल्फ, स्टेबलाइजर ऑपरेशन, सख्त ग्लास अलमारियों, एंटी-बैक्टीरियल रिमूवल बास्केट आदि मिलते हैं।

कीमत और वारंटी

अमेजन पर Godrej 236 L 2 Star डबल डोर फ्रिज की कीमत 15 फीसदी छूट के साथ अभी 18,680 रुपये है। कंपनी प्रोडक्ट पर 01 साल और कंप्रेसर पर 10 साल की वारंटी दे रही है। इसे 879 रुपये प्रतिमाह की EMI पर भी खरीद सकते हैं।

Web Stories