ये इलेक्ट्रिक Barbeque Grill पर बन जाएंगे आपकी पार्टी की जान, कीमत महज 1,499 रुपये से शुरू

चाहे फैमिली मीट हो या पार्टी या फिर फिर डिनर डेट ही क्यों न हो इलेक्ट्रिक ग्रिल एक सही विकल्प है। बस प्लग ऑन कीजिये और चुटकियों में अपना पसंदीदा पनीर टिक्का, ग्रिल्ड वेजिज, तंदूरी चिकेन, सॉसेज आदि घर पर ही तैयार कीजिये।

30278

पारंपरिक चूल्हे पर बने खाने में से आती सोंधी खुशबू लगभग सभी को पसंद होता है, लेकिन शहरों में पारंपरिक चूल्हे का खाना मिलना हमेशा संभव नहीं होता। ऐसे में एक इलेक्ट्रिक बारबेक्यू आपकी समस्या का परफेक्ट समाधान है। चारकोल ग्रिल सस्ता भी है और इसे आप आसानी से अपने घर, बालकनी या आउटडोर इस्तेमाल कर सकते हैं। चाहे फैमिली मीट हो या पार्टी या फिर फिर डिनर डेट ही क्यों न हो इलेक्ट्रिक ग्रिल एक सही विकल्प है। बस प्लग ऑन कीजिये और चुटकियों में अपना पसंदीदा पनीर टिक्का, ग्रिल्ड वेजिज, तंदूरी चिकेन, सॉसेज आदि घर पर ही तैयार कीजिये। अगर आप भी इलेक्ट्रिक बारबेक्यू लेने के इच्छुक हैं, तो हमने कुछ अच्छे ऑप्शंस शॉर्टलिस्ट किये हैं। आइये एक नजर…

AGARO 1600 Watt Barbeque Non-Stick Electric Grill

AGARO 1600 Watt Barbeque Non-Stick Electric Grill, एक मॉडर्न डिजाइन में आती है, जो आपके मॉड्यूलर किचन को पर्फेक्ट्ली कॉम्पलिमेंट करती है। 1600 Watt पॉवर शक्ति ग्रिलर पर दिए गए डायल नॉब की मदद से खाना पकाने के तापमान को 90C-220C तक एडजस्ट किया जा सकता है। 90C-220C तक टेम्परेचर एडजस्ट किया जा सकता है। ग्रिलर नॉन-स्टिक कोटेड प्लेट के साथ आता है, जिसमें कम तेल में अच्छे से खाना पकता है और प्लेट्स पर चिपकता भी नहीं है। टफेंड ग्लास का बना ढक्कन खाने की निगरानी करने की अनुमति देता है। आयल ड्रिप ट्रे खाने में से गिरते एक्स्ट्रा तेल को इकट्ठा कर ग्रिलर को साफ रखने में मदद करती है। आसान सफाई के लिए बस ग्रिल प्लेट को पोछें और ड्रिप ट्रे को साफ करें। इस इलेक्ट्रिक बारबेक्यू ग्रिल को आप अमेजन से 3,699 रुपये में खरीद सकते हैं।

ये भी पढ़ें:10,000 रु से भी कम में खरीदें ये बेस्ट Home Theater, घर बना जाएगा सिनेमा हॉल

TOMdoxx 2000W Electric barbeque grill

किफायती प्राइस रेंज में TOMdoxx 2000W Electric barbeque grill को भी आप ट्राई सकते हैं। यह बिना किसी झंझट और धुंए के आपका पसंदीदा खाना तैयार करती है। शक्तिशाली 2000W हीटिंग एलिमेंट के साथ इस मल्टी-फंक्शन इलेक्ट्रिक ग्रिल में आप सब्जियों, मांस, समुद्री भोजन, पनीर आदि अच्छे से ग्रिल कर सकते हैं। आप पाने टेस्ट और डिश के अनुसार ग्रिल का टेम्परेचर एडजस्ट कर सकते हैं। दोनों तरफ लगे अच्छी क्वालिटी के प्लास्टिक से बने हैंडल हाथ को जलने से बचाते हैं। खाना बनाते समय सभी फैट और ड्रिपिंग हीट सोर्स से दूर हमेशा कूल ड्रिप पैन तक टपकते हैं और स्मोक नहीं होने देते। इस बारबेक्यू ग्रिल के साथ आपको 12 पीस स्केवर भी मिलती है। अमेजन पर यह इलेक्ट्रिक ग्रिल सिर्फ 1,499 रुपये में उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें:ये बेस्ट Opalware Dinner Set, कीमत 2,340 रुपये से शुरू

Glen GL-3035 800-Watt Electric Glass Grill

Glen GL-3035 800-Watt Electric Glass Grill, हाई क्वालिटी जर्मन ग्लास से बनी प्रीमियम लुक के साथ आती है। कॉम्पैक्ट साइज में आने वाली इस ग्रिल की बॉडी स्टेनलेस स्टील से बनी है। इसमें आपको सेरेमिक ग्लास टॉप मिलता है जिसके नीचे कार्बन फाइबर से बना हीटिंग एलिमेंट है। कांच से बना बड़ा सर्फेस एरिया इस्तेमाल में सुविधाजनक है, जिस पर आप कम तेल में सीधे ग्लास पर ग्रिल कर सकते हैं। ग्लेन ग्रिल 7 लेवल हीट एडजस्टमेंट के साथ आता है। गोल्डन ब्राउन फिनिश के लिए प्रभावी ग्रिलिंग के लिए आप नॉब से तापमान को नियंत्रित कर सकते हैं। आप 4,899 रुपये के प्राइस में इस प्रोडक्ट को अमेजन से आर्डर कर सकते हैं और स्वादिष्ट, रसीले, ग्रिल्ड फूड से अपने मेहमानों को इम्प्रेस कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:प्रीमियम फीचर्स के साथ आते हैं ये Food Processor, मिलेगी 2 साल की वारंटी, जानें कीमत

Web Stories