मानसून में दौरान घर मे नहीं होगी बदबू, आज ही खरीदें ये बेस्ट Electric Oil Diffuser, पूरा घर महकेगा

8546

मानसून चल रहा है,कुछ लोग इस मौसम को काफी एन्जॉय करते हैं लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो घर में ह्यूमिड और स्मेल की शिकायत करते हैं। इस मौसम में गंदी सस्मेल से छुटकारा पाने का एक ही तरीका है की आप अपने घर में इलेक्ट्रिक ऑयल डिफ्यूजर ले आए। इन डिफ्यूजर की मदद से आपके घर में ना सिर्फ अच्छी खुशबू रहेगी,बल्कि यह आपके घर में पॉजिटिव एनर्जी भी फ्लो करते हैं, जिससे आप हरदम फ्रेश महसूस करते हैं। अगर आप भी इस मौसम में ऑयल डिफ्यूजर लेने की सोच रहें हैं तो हम आपको अपनी इस रिपोर्ट में कुछ बेस्ट ऑप्शन बता रहें हैं जो आपको पसंद आएंगे और आपकी जेब पर भी भारी नहीं पड़ेंगे।

Best Electric Oil Diffuser under 400

1. Brahmz Electric Oil Diffuser

2. Asianaura Electric Oil Diffuser

3. FNP Electric Oil Diffuser

Brahmz इलेक्ट्रिक ऑयल डिफ्यूजर (कीमत 265 रुपये)

आप Brahmz कंपनी का मॉडल (BMZ-OCER-95) इलेक्ट्रिक ऑयल डिफ्यूजर ले सकते हैं,जो शायद आपको पसंद आए। यह इलेक्ट्रिक सिरेमिक डिफ्यूज़र है जो आपको हलोजन बल्ब के साथ मिलेगा। इसके बाउल में 15-20 ml की जगह है,जिसमें आप अरोमा ऑयल डाल सकते हैं और जो लगभग 2-3 घंटे तक काम करता है।  यह हीट रेसिस्टेंट है जो इसमें आग लगने का भी कोई ख़तरा नहीं है। यह हाई-कॉलिटी प्रोडक्ट है जो आसानी से टूटता भी नहीं हैं।

यह इलेक्ट्रिक ऑयल डिफ्यूजर दिखने में बेहद ख़ूबसूरत है,जिसको आप अपने लिविंग रूम,बैडरूम,किचन या फिर बाथरूम में भी रख सकते हैं। यह आपको मटके के शेप में मिलेगा जिसका साइज 12 सेंटीमीटर है।  यह चलते वक़्त ज़्यादा बिजली का उपयोग भी नहीं करता,जिससे आपका बिजली का बिल में भी कोई ज़्यादा नहीं आता। यह आपको क्रीम कलर में मिलेगा और इसकी ऑनलाइन कीमत 265 रुपये है। 

Asianaura इलेक्ट्रिक ऑयल डिफ्यूजर (कीमत 299 रुपये)

इस लिस्ट में अब बात करते हैं Asianaura ब्रांड के इलेक्ट्रिक ऑयल डिफ्यूजर की जिसका (AAEB008-W) मॉडल आपकी पसंद बन सकता है। इसको आप एयर फ्रेशनर की तरह अपने घर के किसी भी कोने या अपने ऑफिस में भी इस्तेमाल कर सकते हैं और सबसे अच्छी बात यह है कि आप इसकी लोकेशन भी अपनी जरूरत के हिसाब से चेंज कर सकते हैं। ये मॉडल सिरेमिक से बना और इसपर आपको हाई ग्लॉस फिनिश भी मिलेगी जो इसको मज़बूत और काफी टिकाऊ बनाता है।

यह इलेक्ट्रिक ऑयल डिफ्यूजर एंटीड्रिप्रेसेंट की तरह भी काम करता है जो आपके घर में खुशबू देने के साथ-साथ आपका मूड भी लिफ्ट करता है जिससे आप फ्रेश फील करते हैं। इसमें आपको हलोजन बल्ब मिलता है जिसको आप खुद ही फिट कर सकते हैं,इसके अलावा इस ऑयल डिफ्यूजर को क्लीन करना बेहद आसान है और इसके साथ आपको दो ऑयल फ़रगनेन्स (रोज़ और लैवेंडर) भी मिलेगी। आप चाहें तो आप इसे किसी को गिफ्ट भी कर सकते हैं। यह इलेक्ट्रिक ऑयल डिफ्यूजर  आपको वाइट कलर में मिलेगा और इसकी ऑनलाइन कीमत 299 रुपये है।   

FNP Electric Oil Diffuser

FNP इलेक्ट्रिक ऑयल डिफ्यूजर (कीमत 379 रुपये)

आप FNP ब्रांड का मॉडल (‎334) भी देख सकते है,जो आपको पसंद आ सकता है। यह इलेक्ट्रिक ऑयल डिफ्यूजर सिरेमिक मटेरियल से बना हुआ है जो इसको मज़बूत बनाता है। इसका वज़न 389 ग्राम  है,जो इसको काफी हल्के वेट का बनाता है और इसके साथ आपको ऑयल और 2 LED बल्ब भी मिलता है। यह आपके घर या ऑफिस में भी लगा हुआ बेहद ख़ूबसूरत दिखता है।

यह आपको राउंड शेप में मिलेगा और इसको लगाने से न सिर्फ आप अनचाही स्मेल से छूटकारा पाएंगे बल्की इसकी खुशबू से भी हल्का और ताज़ा महसूस करना लगते हैं। इस पर आपको सुन्दर नकाशी करी हुई भी मिलती है,जो इसको और ख़ूबसूरत बना देती है। आपको सिर्फ 4-5 बूंद ऑयल की डालनी है और यह 2-3 घंटे तक आपको खुशबू देगा।  यह मॉडल आपको क्रीम कलर में मिलेगा,जिसकी ऑनलाइन कीमत 379 रुपये है। 

Web Stories