सिंगल चार्ज में 150 से 236 KM चलती हैं ये Electric Scooter, भूल जाएंगे पेट्रोल पंप का रास्ता

16905

भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स (Electric Scooter) की डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है। हाल में कई इलेक्ट्रिक स्कूटर्स लॉन्च हुए हैं, जिन्हें एक बार चार्ज करने पर 150 से 236 किलोमीटर तक की दूरी तय की जा सकती है। पेट्रोल की बढ़ती कीमतों की वजह से अगर आप इलेक्ट्रिक स्कूटर पर शिफ्ट होना चाहते हैं, तो आइए आपको बताते हैं, बाजार में उपलब्ध कुछ बेहतरीन स्कूटर्स के बारे में, जो सिंगल चार्ज में चलती लंबी है। यह भी पढ़ेंः MG India लॉन्च करेगी सस्ती Electric Car, टाटा नेक्सन, टिगोर ईवी से होगी टक्कर

Best Electric Scooter in India

  • Hero Electric NYX HX
  • Simple One
  • OLA Electric S1/S1 Pro
  • Okinawa i-Praise

Hero Electric NYX HX

एक बेहतर इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश में हैं, तो आपके लिए Hero Electric NYX HX एक अच्छा विकल्प हो सकता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की खास बात यह है कि सिंगल चार्ज में यह 210 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है। Electric Scooter 600/1300W मोटर से लैस है, जो तीन 51.2V / 30Ah लिथियम आयन बैटरी पैक से जुड़ा है। यह 4-5 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है। यह स्कूटर की सारी आधुनिक सुविधाओं से भी लैस है। इसमें चार लेवल की स्मार्टफोन कनेक्टिविटी है। आपको ब्लूटूथ इंटरफेस, टॉप-ऑफ-द-लाइन रिमोट सर्विलांस, डायग्नोस्टिक सॉल्यूशंस आदि मिलते हैं। इस नई इलेक्ट्रिक स्कूटर को यूजर्स अपनी सुविधा के हिसाब से भी कस्टमाइज करा सकते हैं। स्कूटर को कस्टमाइज कराने के लिए आइस बॉक्स और स्प्लिट सीट्स जैसे कई ऑप्शन मिलते हैं। Hero Electric NYX HX की टॉप स्पीड 42 Km प्रति घंटा है। इसमें 1.536 kWh का बैटरी पैक दिया गया है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम और रिजेनरेटिव ब्रेकिंग के साथ आता है। Hero Electric NYX HX के टॉप मॉडल की कीमत 74990 रुपये (एक्स-शोरूम) है। यह भी पढ़ेंः दमदार बाइक 2022 TVS Apache RTR 200 4V की वो पांच बातें, जिन्हें आपको जाननी चाहिए

Simple One

लंबी रेंज के लिए आप Simple One की ओर भी जा सकते हैं। अच्छी बात है कि यह Electric Scooter ईको मोड में 203 km की ड्राइविंग रेंज और आईडीसी कंडीशन पर 236 km की रेंज प्रदान करता है। इसमें टॉप स्पीड भी कमाल की है। यह 105 km प्रति घंटा की टॉप स्पीड प्रदान करता है। यह Electric Scooter केवल 3.6 सेकंड में 0 से 50 km और 2.95 सेकंड में 0 से 40 km प्रति घंटा की टॉप स्पीड हासिल कर सकता है। सिंपल एनर्जी के इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4.8 kWh पोर्टेबल लिथियम-आयन बैटरी है। बैटरी को चार्ज करने के लिए आसानी से घर ले जाया जा सकता है। कंपनी का दावा है कि सिंपल लूप चार्जर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर को 60 सेकंड में इतना चार्ज कर सकता है कि वह 2.5 किमी तक की दूरी तय कर सकता है। सिंपल एनर्जी ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंपल वन को 1.10 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया था, लेकिन सब्सिडी की वजह से इसकी कीमत कई राज्यों में कम हो सकती है।

OLA Electric S1/S1 Pro

जल्द ही ओला OLA Electric S1/S1 Pro की डिलीवरी शुरू होने वाली है। कंपनी ने कहा है कि 15 दिसंबर, 2021 से इसकी डिलीवरी शुरू हो जाएगी। अगर एक बेहतर इलेक्ट्रिक स्कूटर की खरीदारी करना चाहते हैं, तो OLA Electric S1/S1 Pro भी आपके लिए एक विकल्प हो सकता है। OLA Electric S1 और S1 Pro की रेंज 181KM तक है। अगर कीमत की बात करें, तो OLA Electric S1 की एक्स-शोरूम कीमत 99,999 रुपये और OLA Electric S1 Pro की कीमत 1,21,999 है। OLA Electric के इन स्कूटर्स की खास बात यह है कि इनकी टॉप स्पीड 115 किमी/घंटा है। स्कूटर केवल तीन सेकंड में 40 किमी/घंटा की गति तक पहुंच सकता है। स्कूटर 750W पोर्टेबल चार्जर के साथ आता है और इसकी 2.9kWh बैटरी को छह घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। OLA के प्रस्तावित हाइपरचार्ज नेटवर्क के साथ स्कूटर को केवल 18 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।

Okinawa i-Praise

Okinawa i-Praise इलेक्ट्रिक स्टूकर को भारतीय बाजार में खूब पसंद किए जा रहे हैं। इस इलेक्ट्रिक स्टूकर मे 3.3 kWh लीथियम-आयन बैटरी और एक BLDC मोटर है जो 2.5 kW आउटपुट जेनरेट करती है। ओकिनावा प्राइज पर लेड-एसिड बैटरी के लिए 6-8 घंटे के चार्जिंग समय की तुलना में केवल 2-3 घंटे की कम चार्जिंग समय अवधि का दावा करता है। 2.9kWh की बैटरी को 5A सॉकेट के माध्यम से चार्ज किया जा सकता है। ओकिनावा ने आदर्श स्थितियों में 160-180km की रेंज और 55-75kph की टॉप स्पीड का दावा करती है। i-Praise की सीट की ऊंचाई भी 800mm है, जबकि Praise में 774mm है। Okinawa i-Praise की कीमत 1.09 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, जो एक बार चार्ज करने पर लगभग 139 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है। यह भी पढ़ेंः 1 लाख रुपये की बजट में बेस्ट हैं ये Bikes, एलईडी लाइटिंग से लेकर ब्लूटूथ तक की मिलेगी सुविधा

Web Stories