बिना DL दौड़ा सकते हैं ये Electric Scooter, कीमत 60 हजार रुपये से कम

24667

क्या आप स्कूटर (scooter) चलाना चाहते हैं, लेकिन आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस (driving license) नहीं है? भारत में आज भी बहुत सारे ऐसे लोग हैं, जो ड्राइविंग लाइसेंस नहीं होने की वजह से चाह कर भी स्कूटर आदि नहीं चला पाते हैं। आपको बता दें कि आज बाजार में ऐसे स्कूटर भी मौजूद हैं, जिन्हें बिना ड्राइविंग लाइसेंस के चलाया जा सकता है। ऐसे कई प्रकार के स्कूटर उपलब्ध हैं, जिन्हें लोग बिना लाइसेंस के सवारी कर सकते हैं। बेशक, इन स्कूटरों में हाई-पावर मोटर या पीक स्पीड नहीं है, लेकिन ये पर्याप्त होते हैं। भारत में कोई भी बिना लाइसेंस के इलेक्ट्रिक स्कूटर चला सकता है।

हालांकि एक शर्त है। केवल आप बिना लाइसेंस/पंजीकरण (license/registration) के इलेक्ट्रिक स्कूटर चला सकते हैं, यदि आपके वाहन की अधिकतम स्पीड 25km प्रति घंटे से कम या उसके बराबर है या 250W से कम या उसके बराबर का पावर आउटपुट है। आइए जान लेते हैं कुछ ऐसे ही इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के बारे में, जिन्हें आप बिना डीएल (electric scooter) चला पाएंगे।

यह भी पढ़ेंः BSNL का शानदार समर ऑफर, इस प्रीपेड प्लान के साथ मिलेगी 14 माह वैधता, प्रति दिन 2GB डेटा

Okinawa R30
Okinawa R30 भारत के Okinawa का सबसे कम खर्चीला लिथियम-आयन बैटरी पावर्ड इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इसका डिजाइन भी शानदार है। R30 इलेक्ट्रिक स्कूटर 10-इंच ट्यूबलेस टायरों पर चलता है और बिना लाइसेंस वाले इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के वर्चुअल स्पीडोमीटर के साथ और भी बहुत कुछ मिलता है। इसमें टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क, रियर स्प्रिंग-लोडेड शॉक-एब्जॉर्बर और प्रत्येक छोर पर ड्रम ब्रेक हैं। इलेक्ट्रिक स्कूटर रीजनरेटिव एनर्जी के साथ ई-एबीएस (Electronic-Assisted Braking System) लैस है। ओकिनावा आर30 कम स्पीड वाला ई-स्कूटर है। यह रिमूवेबल ली-आयन बैटरी के साथ आता है। फुल चार्ज करने पर यह 60 km की रेंज प्रदान करता है। इसकी स्पीड 25 km/घंटा है। बैटरी को जीरो से 100 प्रतिशत चार्ज करने में पांच घंटे का समय लगता है। बैटरी क्षमता 1.34 kWh और 250W BLDC मोटर है। दोनों पहियों में रीजनरेटिव ब्रेकिंग के साथ ड्रम ब्रेक हैं। लोड करने की क्षमता 150 किलो है। फ्रंट सस्पेंशन हाइड्रोलिक टेलीस्कोपिक है और रियर सस्पेंशन डुअल-ट्यूब तकनीक के साथ डबल शॉकर है। बूट क्षेत्र 19 लीटर है। इसकी कीमत करीबी 56,405 रुपये है।

Crayon Snow+

Crayon Snow+
बिना ड्राइविंग लाइसेंस के इलेक्ट्रिक स्कूटर चलाना चाहते हैं, तो फिर Crayon Snow+ एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। क्रेयॉन स्नो+ (Crayon Snow+) लो-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर में बल्बनुमा एलईडी हेडलैंप के साथ इसका डिजाइन भी बड़ा क्लासिक है। इसमें आपको फ्रंट एप्रन पर इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स और स्कूटर के किनारों पर क्रोम गार्निश की सुविधा है। यह 10 इंच के ट्यूबलेस टायर पर चलता है। इसके दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक की सुविधा है। ग्राउंड क्लियरेंस 155 मिमी है। इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको डिजिटल स्पीडोमीटर, सेंट्रल लॉकिंग, मोबाइल के लिए यूएसबी चार्जिंग, एंटी-थेफ्ट, नेविगेशन सुविधा और स्टोरेज स्पेस के रूप में एक बड़ा बूट मिलता है। इसकी लोडिंग क्षमता 150 किग्रा है। यह 250W बीएलडीसी मोटर से आता है। टॉप स्पीड 25 km प्रति घंटा है। इसलिए सड़कों पर सवारी करने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस, पंजीकरण आदि की जरूरत नहीं पड़ती है। इसकी कीमत 64,000 रुपये है।

यह भी पढ़ेंः ऐसी दिखती है दुनिया की पहली सौर ऊर्जा से चलने वाली ‘Humble One’ इलेक्ट्रिक एसयूवी! जानें खूबियां

Hero Electric Flash E2
हीरो इलेक्ट्रिक (Hero Electric) के पास भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की लंबी रेंज है। Hero Electric Flash E2 एक पारंपरिक स्कूटर की तरह दिखता है। इसे आप बिना लाइसेंस के भी चला सकते हैं। इलेक्ट्रिक स्कूटर में विस्तारित कुशन सीट और क्रोम एक्सेंट है। इलेक्ट्रिक स्कूटर में फैशनेबल रिम-डिजाइन वाले पहिये दिए गए हैं। इसमें आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर पर एक सरप्राइज एब्जॉर्बर मिलता है। Hero Electric’s Flash एक उचित मूल्य की लिथियम-आयन बैटरी से चलने वाला इलेक्ट्रिक पावर्ड स्कूटर है। इसमें 48-वोल्ट 28Ah लिथियम-आयन बैटरी के साथ 250-वाट इलेक्ट्रिक पावर्ड मोटर है। टॉप स्पीड 25 km प्रति घंट है। एक बार फुल चार्ज करने पर यह 65 km की दूरी तय करता है। इसे चार्ज में होने में करीब 4 से 5 घंटे का समय लेता है। इसमें 165mm का फ्लोर क्लियरेंस है और यह 10-इंच ट्यूबलेस टायर्स पर चलता है। ई-स्कूटर में आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क, रियर के अंदर स्प्रिंग-लोडेड सरप्राइज एब्जॉर्बर और हर सिरे पर ड्रम ब्रेक हैं। इसमें एक वर्चुअल स्पीडोमीटर भी है। इसकी कीमत करीब 56,297 रुपये है।

यह भी पढ़ेंः सिर्फ 300 रुपये की EMI पर ले आएं ये Inverter UPS, ऐप और सोलर जैसी सुविधाओं से है लैस

Web Stories