Electric Sewing Machine से सिलाई हो जाएगी और आसान, जानें क्या है कीमत और फीचर्स

7507

अगर आप अच्छे सिलाई मशीन (Sewing Machine) की तलाश में हैं, तो आजकल Electric Sewing Machine भी काफी लोकप्रिय हैं। इन मशीन की मदद से सिलाई का कार्य काफी आसान हो जाएगा। इन ऑटोमैटिक सिलाई मशीन से 21 से अधिक तरह के सिलाई कार्य किए जा सकते हैं और ये इन-बिल्ट लाइट के साथ आते हैं, इसलिए रात के दौरान भी सिलाई करना सुविधाजनक हो जाता है। अगर इलेक्ट्रिक सिलाई मशीन (Electric Sewing Machine) खरीदने की सोच रहे हैं, तो Usha, Singer जैसी कंपनियों की मशीन उपलब्ध हैं। इन्हें आप ऑनलाइन ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं।

ये हैं बेस्ट Electric Sewing Machine

  • Usha Janome Wonder Stitch Automatic Zig-Zag Electric Sewing Machine
  • Singer 4423 Heavy-Duty Electric Sewing Machine
  • Usha Janome Dream Stitch Automatic Zig-Zag Electric Sewing Machine

Usha Janome Wonder स्टिच ऑटोमैटिक जिग-जैग इलेक्ट्रिक सिलाई मशीन

अगर आप एक बेहतर सिलाई मशीन खरीदने की सोच रहे हैं, तो फिर Usha Janome Wonder (उषा जेनोम वंडर) स्टिच ऑटोमैटिक जिग-जैग इलेक्ट्रिक सिलाई मशीन आपके लिए एक विकल्प हो सकता है। बेहतर डिजाइन के साथ यह ऑटोमैटिक ऑन और ऑफ बटन के साथ आता है। यह मशीन कॉम्पैक्ट और टिकाऊ भी है।

आप जिगजैग, बटनहोल, टॉपस्टिच, डारिंग, कॉर्डिंग, लॉकस्टिच आदि जैसे 21 तरह के कार्य कर सकते हैं। यह मशीन के ड्रॉप फीड मैकेनिज्म (drop feed mechanism) से लैस है। इसमें आप फ्री-हैंड एम्ब्रायडरी डिजाइन (free-hand embroidery designs) बना सकते हैं। यह मशीन 860 एसपीएम सिलाई स्पीड (860 SPM sewing speed) के साथ आती है। आप अपनी सुविधा के हिसाब से डायल को समायोजित कर सकते हैं।

इसके अलावा, ट्रिपल स्ट्रेंथ स्टिचिंग और ऑटो ट्रिपिंग बॉबिन फीचर्स (auto tripping bobbin) जैसे फीचर्स भी हैं। इसमें इन-बिल्ट मोटर के साथ फ्री सर्कुलर आर्म की सुविधा भी है। इसके खास फीचर्स की बात करें, तो 860 टांके प्रति मिनट, ड्रॉप फीड मैकेनिज्म, 21 अलग-अलग स्टिच फंक्शन, कढ़ाई के लिए ड्रॉप फीड, ट्रिपल स्ट्रेंथ स्टिच, ऑटो ट्रिपिंग बॉबिन सिस्टम, इन-बिल्ट मोटर, सुई थ्रेडर, फोर-स्टेप बटनहोल सिलाई, मैनुअल थ्रेड टेंशन कंट्रोल आदि हैं।

Usha Janome Wonder Stitch Automatic Zig-Zag Electric Sewing Machine की कीमत अमेजन पर 14,029 रुपये है। कंपनी इस प्रोडक्ट पर 2 साल की वारंटी दे रही है। इसे आप 660 रुपये की मासिक ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं।

Singer 4423 हैवी-ड्यूटी इलेक्ट्रिक सिलाई मशीन

अगर आप हैवी-ड्यूटी के लिए एक अच्छे सिलाई मशीन की तलाश कर रहे हैं, तो फिर Singer 4423 Heavy-Duty Electric को ट्राई कर सकते हैं। सिंगर 4423 इलेक्ट्रिक सिलाई मशनी हैवी-ड्यूटी मेटल फ्रेम और पावरफुल इन-बिल्ट मोटर से लैस है। सिंगर 4423 सिलाई मशीन को कम समय में प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है।

यह एडजस्टेबल फुट प्रेसर से लैस है। स्टेनलेस स्टील बेडप्लेट कपड़ों को मशीन पर आसानी से सरकने की सुविधा देता है। यह मशीन 1100 एसपीएम (SPM) की हाई स्पीड प्रदान करती है। इस मशीन की खास बात यह है कि इसकी मदद से 23 अलग-अलग सिलाई कार्य किए जा सकते हैं।

इसके अन्य फीचर्स की बात करें, तो इसमें ऑटोमैटिक सुई थ्रेडर, बिल्ट-इन लाइट, एक्स्ट्रा हाई-प्रेशर फुट लिफ्टर, टॉप ड्रॉप-इन बॉबिन, पूरी तरह से स्वचालित 1-स्टेप बटनहोल और फ्री-मोशन सिलाई के लिए ड्रॉप फीड शामिल हैं।

Singer 4423 Heavy-Duty Electric Sewing Machine की कीमत अमेजन पर 18,900 रुपये है। कंपनी इस प्रोडक्ट पर 2 साल की वारंटी दे रही है। इसके आप 890 रुपये की मासिक ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं।

Usha Janome Dream स्टिच ऑटोमैटिक जिग-जैग इलेक्ट्रिक सिलाई मशीन

अगर आप किफायती Electric Sewing Machine खरीदना चाहते हैं, तो फिर Usha Janome Dream स्टिच ऑटोमैटिक जिग-जैग इलेक्ट्रिक सिलाई मशीन आपके लिए एक विकल्प हो सकता है। इस मशीन के फीचर्स की बात करें, तो इसमें आपको इन-बिल्ट मोटर, फुट प्रेसर के लिए एक अतिरिक्त लिफ्ट, 7 सजावटी इन-बिल्ट स्टिच और 7 स्टिच एप्लिकेशंस मिलते हैं।

अच्छी बात है कि इसमें लाइट की सुविधा भी दी गई है, जिसकी मदद से सिलाई करना आपके लिए ज्यादा आसान हो जाएगा। इसमें कॉम्पैक्ट फ्री आर्म, डायल पैड स्टिच पैटर्न सलेक्टर, थ्रेड गाइड और ऑटोमैटिक bobbin winder दिए गए हैं।

इस मशीन में 550 एसपीएम (SPM) की सुविधा है। इसकी बॉडी प्लास्टिक की बनी है। इसके खास फीचर्स की बात करें, तो इसमें 550 टांके प्रति मिनट, 7 अलग-अलग तरह के सिलाई कार्य किए जा सकते हैं।

Usha Janome Dream Stitch Automatic Zig-Zag Electric Sewing Machine मशीन की कीमत अमेजन पर 8,799 रुपये है। कंपनी इस प्रोडक्ट पर 2 साल की वारंटी पेश कर रही है। इसे आप 414 रुपये महीने की ईएमआई पर भी घर ला सकते हैं।

Web Stories