1000 से भी कम में आती हैं ये बेस्ट इमरजेंसी लाइट्स

17627

अगर आपके क्षेत्र में निरन्तर पावर कट्स होते हैं या कभी कभार ही लाइट जाती हो, ऐसे में रेचार्जेबल इमरजेंसी लाइट आपके लिए एक बढ़िया बैकअप ऑप्शन हो सकती है। वैसे तो ज्यादातर घरों में इनवर्टर लगे होते हैं। जो की पावर कट के दौरान बिजली की आपूर्ति करते हैं। लेकिन जब कभी इन्वर्टर डिस्चार्ज हो जाता है या काम नहीं करता है। तो भी ये एमर्जेन्सी लाइट्स काम आती हैं। पर यदि आपके पास इन्वर्टर नहीं है या आपके एरिया में लाइट कम ही जाती है और आप ज्यादा खर्च भी नहीं करना चाहते हैं तो ऐसे में भी ये रेचार्जेबल इमरजेंसी लाइट आपकी समस्या का समाधान बन सकती हैं। लाइटवेट और पोर्टेबल होने की वजह से यह इंडोर और आउटडोर दोनों ही यूज़ के लिए अच्छी हैं। बेस्ट इमरजेंसी लाइटचुनने में आपकी मदद करने के लिए हम कुछ अच्छे ऑप्शंस लेकर आये हैं। इसे भी पढ़ें :बेस्ट फोल्डेबल लैडर, घर के काम होंगे आसान

ये हैं बेस्ट रेचार्जेबल इमरजेंसी लाइट ऑप्शंस

Havells Glanz 1.5-Watt Rechargeable Solar Light (Red)
Wipro Coral Rechargeable Emergency Light (Yellow)
Pigeon Capella LED Rechargeable Emergency Lamp
WOZIT 24 Energy 60 Hi-Bright SMD Emergency Light
SYSKA 7 Watts B22 LED White Emergency Bulb

Havells Glanz 1.5-Watt Rechargeable Solar Light

Havells Glanz, 1.5 वाट क्षमता के साथ आने वाली इमरजेंसी लाइट 3 घंटे का बैकअप देती है। इसमें आपको मिनी यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, 900 एमएएच
टू स्टेप डिमिंग और एम्बेडेड सोलर रिचार्ज पैनल, 120 डिग्री इलुमिनाशन के साथ चमकदार रौशनी मिल जाती है। इसे आप सोलर लाइट और मोबाइल एडॉप्टर दोनों से आसानी से चार्ज कर सकते है। यह आपको 6 महीने की वारंटी के साथ मात्र 430 रूपये में अमेज़न पर मिल जाती है। इसे भी पढ़ें :बनना चाहते हैं इंडियन आयडल, Singing Skills के लिए Karaoke Microphone हैं बेस्ट

Wipro Coral Rechargeable Emergency Light

Wipro कोरल रिचार्जेबल एलईडी लाइट में 84 अलग-अलग एलईडी लाइट्स लगी हुई है, जिनकी लाइफ 50,000 घंटे तक है। इसमें मौजूद लिथियम बैटरी हल्की और बदलने में आसान है, केवल 8-10 घंटे तक के रिचार्जिंग समय के साथ यह 15-20 घंटे की तेज/मंद रोशनी और पूर्ण 360° लाइट कवरेज देती है। इस प्रकार बिजली की बचत के साथ-साथ लालटेन की बैटरी लाइफ को भी बढ़ाता है। एडजस्टेबल ब्राइटनेस नॉब यह सुनिश्चित करता है कि आपके पास सही मात्रा में प्रकाश है जिसकी आपको आवश्यकता है। यह भी 6 माह की वारंटी के साथ 949 रूपये में अमेज़न पर उपलब्ध है। इसे भी पढ़ें :Data Storage का आसान उपाय, बेस्ट 1 TB External Hard Disk Drive

Pigeon Capella LED Rechargeable Emergency Lamp

pigeon के इस स्लीक डिज़ाइन इमरजेंसी लाइट में 42 एलईडी बल्ब लगे हुए हैं, जो कि अधिकतम तीव्रता के साथ रौशनी उत्सर्जित करते हैं। इसमें आपको 1600 एमएएच की दो इनबिल्ट रिचार्जेबल बैटरी मिल जाती हैं जो कि 3200 एमएएच का संयुक्त आउटपुट देती हैं। यह 8 घंटे तक का बैकअप देता है। इस इमरजेंसी लाइट की सबसे अच्छी विशेषता यह है कि अप्रत्याशित बिजली कटौती या अँधेरा होने पर इसमें ऑटो ऑन का फंक्शन है। बनाने के लिए स्वचालित रूप से चालू करने की क्षमता है। इसमें भी 6 महीने की वारंटी की आती है और इसकी ऑनलाइन कीमत 810 रूपये है। इसे भी पढ़ें :500 से भी कम में आते हैं ये Multiplug sockets

WOZIT 24 Energy 60 Hi-Bright SMD Emergency Light

WOZIT की इस इमरजेंसी लाइट में AC , DC चार्जिंग, Push हैंडल, वॉल हैंगिंग पॉइंट और आई प्रोटेक्शन ग्लास के साथ 60 हाई-ब्राइट एसएमडी एलईडी लाइट्स हैं। इस लाइट में इलेक्ट्रिक चार्जिंग पॉइंट और एक एंड्रॉइड फोन चार्जिंग ऑप्शन मिल जाता है। एक बार चार्ज करने पर यह 5 – 7 घंटे तक का बैकअप देती है। इसमें दो अप एंड डाउन, हाई-लो ब्राइट लाइट के लिए 2 मोड मिलते हैं। 1 मीटर की चार्जिंग कॉर्ड और 6 माह की वारंटी साथ में मिलती है। इसका ऑनलाइन प्राइस 439 रूपये है। इसे भी पढ़ें :शूटिंग स्किल्स को दें प्रोफेशनल टच, आज ही लायें बेस्ट रिंग लाइट्स

SYSKA 7 Watts B22 LED White Emergency Bulb

Syska का 7 वाट यह रेचार्जेबल बल्ब 2000 एमएएच की बैटरी से लैस बिजली गुल होने की स्थिति में तुरंत रोशनी करता है। इसकी खास बात यह है कि आप इसे सामान्य एलईडी बल्ब की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं। बिजली कटौती के दौरान इसे 3.5 घंटे तक जला सकती है। इसमें 6 महीने की वारंटी मिलती है और इसकी ऑनलाइन कीमत 360 रूपये है। इसे भी पढ़ें : बेस्ट Kids Digital Camera Toy जो बच्चों को बनाये क्रिएटिव किड्स

Web Stories