वैक्सिंग, शेविंग की नहीं होगी टेंशन, जब ले आएंगी ये बेस्ट वीमेन Epilator, कीमत 2,500 रु से भी कम

26943

गर्मी के मौसम में अपने पसंदीदा कपड़े पहनना चाहते हैं, लेकिन अनचाहे बालों की वजह से मन मारना पड़ता है। समय के आभाव में वैक्सिंग नहीं करवा पाते या वैक्सिंग में होने वाला दर्द सताता है। तो ऐसे में इलेक्ट्रिक एपिलेटर (electric epilator) आपकी समस्या का प्रभावी समाधान है। यह एक इलेक्ट्रिक टूल है, जिसे शरीर के अनचाहे बालों को हटाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह वैक्सिंग की तरह बालों को सीधे जड़ों से हटाता है, लेकिन इसके इस्तेमाल से आप वैक्सिंग में होने वाले दर्द से बच जाते हैं। यह इस्तेमाल में इतने आसान और पोर्टेबल होते हैं, जिन्हें आप अपने साथ कही भी कैरी कर सकती हैं। और जरूरत पड़ने पर आसानी से इस्तेमाल कर सकती हैं। अगर आप भी एक अच्छे इलेक्ट्रिक एपिलेटर (electric epilator) में इन्वेस्ट करना चाहती हैं, तो हमारी यह रिपोर्ट आपके काम आ सकती है।

बेस्ट वीमेन एपिलेटर, ये हैं ऑप्शंस

  • Philips BRE235/00 Corded Epilator
  • Braun Silk-épil 3-170, Epilator
  • iGRiD 3 in 1 women Epilator

Philips BRE235/00 Corded Epilator

कुशल, कॉम्पैक्ट एपिलेटर की बात करें तो Philips BRE235/00 Corded Epilator आपके लिए अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। यह 2 स्पीड सेटिंग्स के साथ आता है जिसे आप अपने बालों के प्रकार के हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं। एपिलेटर बिना किसी दर्द के प्रभावी एपिलेशन डिस्क के साथ जड़ से 0.5 मिमी तक के पतले और घने बालों को हटाने का दावा करता है। इसकी प्रोफाइल और एर्गोनॉमिक ग्रिप डिवाइस को इस्तेमाल करने में सुविधाजनक है। अंडरआर्म और बिकनी जैसे सेंसिटिव भागों से बालों को हटाने के लिए एक नाजुक कैप साथ आती है। स्वच्छता सुनिश्चित करने के किया एपिलेटर का हेड धुलने योग्य है। इस प्रोडक्ट पर ब्रांड दो साल की वारंटी देता है, इसे आप अमेज़न से 2,249 रुपये में खरीद सकते हैं।
ये भी पढ़ें:ये हैं बेस्ट Female Health Tracker वॉचेस, महिला स्वास्थ की देती हैं सटीक जानकारी

Braun Silk-épil 3-170, Epilator

Braun Silk-épil 3-170, Epilator, 2 स्पीड सेटिंग्स के साथ आता है। जी कि केवल एक स्ट्रोक में 100% कोमल बालों को हटाने की सुविधा प्रदान करता है। इसमें आपको दो हेड ( एक एपिलेटर हेड और एक ट्वीज़र हेड ) मिल जाते है। बालों को बेहतर तरीके से हटाने के लिए एपिलेटर के हेड पर 40 ट्वीज़र हैं। स्मार्टलाइट तकनीक बिना कोई बाल छूटे क्लीन और स्मूथ स्किन देती है। किसी भी तरह के डिस्कम्फर्ट को दूर करने के लिए इसमें मसाज रोलर दिए गए हैं। एपिलेटर हेड डिटैचेबल है, जिसे साफ करना काफी आसान है। एपिलेटर को साफ रखने के लिए छोटा ब्रश साथ में मिलता है जो कि काफी कारगर है। यह डिवाइस 2 साल की वारंटी के साथ आती है, और इसकी अमेज़न पर कीमत 2,311 रुपये है।
ये भी पढ़ें:किफायती दाम में आते हैं ये ब्रांडेड हेयर स्ट्रेटनर, घर पर करते हैं सैलून जैसे हेयर स्ट्रेट

iGRiD 3 in 1 women Epilator

महिलाओं के लिए iGRiD 3 in 1 women Epilator भी एक अच्छा ऑप्शन है। यह तीन इंटरचेंजेबल हेड्स ( हेयर एपिलेटर, ट्रिमर/बॉडी और लेग शेवर, और फुट कैलस रिमूवर ) के साथ आता है। इस एपिलेटर में एलईडी लाइट है जो एपिलेशन और शेविंग को अधिक सटीक बनाती है। हाई स्पीड ट्रिमर/एपिलेटर और शार्प स्टेनलेस स्टील ब्लेड सिस्टम के साथ ड्यूल कट टेक्नोलॉजी शरीर, अंडरआर्म, बिकनी एरिया के साथ साथ चेहरे से भी कुशल तरीके से अनचाहे बालों को हटाने में सक्षम है। अनचाहे बालों को पेनलेस तरीके से हटाने का यह प्रभावी उपाय है। यह आपके बार सैलून विजिट के खर्चों से भी छुटकारा दिलाता है। इस एपिलेटर को आप अमेज़न से 2,015 रुपये में आर्डर कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें:किफायती दाम में बेस्ट हैं ये फुट स्पा मशीन, घर पर करें पैरों को पैंपर

Web Stories