Exide और Amaron की ये इनवर्टर बैटरी चलती हैं लंबी, खरीद सकते हैं EMI पर, जानें कीमत

अगर आप इनवर्टर बैटरी (Inverter battery) खरीदने की सोच रहे हैं, तो इस समय एक्साइड (Exide) और एमरॉन (Amaron) जैसी कंपनियां की बैटरी पर ऑनलाइन अच्छी डील मिल जाएगी। आइए जान लेते हैं इनके बारे में...

16991

Inverter battery: अगर आप बेहतर पावर बैकअप के लिए इनवर्टर बैटरी खरीदने की सोच रहे हैं, तो मार्केट में तमाम कंपनियों की बैटरियां मौजूद हैं। हालांकि बैटरी के मामले में ल्यूमिनस (Luminous), एक्साइड (Exide) और एमरॉन (Amaron) जैसी कंपनियां आगे हैं। मगर जब आप इनवर्टर बैटरी (inverter battery) खरीदने जाते हैं, तो गलत बैटरी का चयन इनवर्टर के कामकाज को पूरी तरह से बाधित कर सकता है। आइए आपको बताते हैं, बाजार में मौजूद एक्साइड और एमरॉन की इनवर्टर बैटरी के बारे में, जिस पर ऑनलाइन अच्छी डील भी हासिल कर सकते हैं।

Inverter Battery under rs 20000

  • Exide’S It 500 150 Ah Tall Tubular Battery
  • Amaron AAM-CR-AR200TT54
  • Exide Technologies IMST1500 150mAh Inva Master Jumbo
  • Amaron Inverter 150Ah Tall Tubular Battery

Exide’S It 500 150 Ah Tall Tubular Battery

Exide’S It 500 150 Ah लंबी ट्यूबलर इनवर्टर बैटरी है। एक्साइड के इस बैटरी को हाइब्रिड तकनीक के साथ इंटीग्रेट किया गया है। इसलिए यह आराम से हाई टेम्परेचर का सामना कर सकता है और धूल से संबंधित नुकसान को रोक सकता है। एक्साइड के इट 500 में हाइब्रिड एलॉय सिस्टम भी है, जो पानी की कमी की प्रमुख समस्या को कम करने में मदद करता है। प्रोडक्ट में एक छोटा इंडीकेटर भी उपलब्ध है, जो आपको इसके इलेक्ट्रोलाइट स्तर की निगरानी करने में मदद कर सकता है। इसके अतिरिक्त यह मॉडल लीक-प्रूफ होने के साथ-साथ स्पिल-प्रूफ भी है। यह भी dual plate separation system से लैस है, जो अचानक कंपन और झटके की आशंका को कम करती है। इसमें सौर पैनल का सपोर्ट नहीं है। इसकी वोल्टेज रेटिंग 12V है। इसकी क्षमता 150 AH है। अमेजन पर इस प्रोडक्ट की कीमत 16,500 रुपये है। इसे 788 रुपये की मासिक ईएमआई पर खरीद सकते हैं। कंपनी इस पर 42 महीने की वारंटी दे रही है।
यह भी पढ़ेंः Solar Water Heater से इस सर्दी फ्री में मिलेगा गर्म पानी, कीमत भी ज्यादा नहीं

Amaron AAM-CR-AR200TT54

अगर आप लंबी चलने वाली इनवर्टर बैटरी की तलाश में हैं, तो एमरॉन एएएम-सीआर-AR200TT54 एक अच्छा विकल्प हो सकता है। यह इनवर्टर बैटरी 200Ah क्षमता से लैस है, इसलिए इसे आप छोटे ऑफिस के साथ घर में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह बेहतर बैटरी बैकअप से लैस है। इसे हीट रेजिस्टेंट कैल्सियम और अल्ट्रा मोडिफाइड हाइब्रिड एलॉय से तैयार किया गया है। यह हाई टेम्परेचर को भी आसानी से सहन कर सकता है। अच्छी बात ये हैं कि AMARON AAM-CR-AR200TT54 में पानी की कमी का खतरा कम रहता है। इसके अन्य फीचर्स की बात करें, तो यह कंपन-प्रतिरोधी (vibration-resistant) है और इसमें बेहतर रिवर्स कैपिसिटी है। AMARON AAM-CR-AR200TT54 की कीमत अमेजन पर 16,914 रुपये है। इसे आप 808 रुपये की मासिक ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं।

Exide IMST1500 150mAh Inva Master Jumbo

घरेलू इस्तेमाल के लिए एक्साइड की यह इनवर्टर बैटरी भी एक अच्छा विकल्प है। वैसे, एक्साइड भारत में यह भरोसेमंद ब्रांड है। बैटरी का ट्यूबलर प्लेट डिजाइन डीप डिस्चार्ज के लिए उपयुक्त है। बैटरी को लगभग 20 प्रतिशत अधिक इलेक्ट्रोलाइट्स के साथ मोटी प्लेटों के साथ डिजाइन की गई हैं, जो इसे हैवी ड्यूटी के लिहाज से एक बेहतर प्रोडक्ट बनाता है। अच्छी बात यह है कि इस इनवर्टर बैटरी को कम मेंटिनेंस की जरूरत पड़ती है। Exide IMST1500 150mAh Inva Master Jumbo बैटरी की कीमत अमेजन पर फिलहाल 11,750 रुपये है। इसे आप मासिक 561 रुपये की ईएमआई पर खरीद सकते हैं।

Amaron Inverter 150Ah Tall Tubular Battery

एमरॉन इनवर्टर 150Ah टॉल ट्यूबलर बैटरी भी आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। यह भारतीय मौसम के हिसाब से भी बेहतर है, क्योंकि कंपनी ने इसी को ध्यान में रखकर डिजाइन किया है। हैवी पावर लोड के लिए भी परफेक्ट है। यह बैटरी कैल्शियम और अलॉय से बनी है, ताकि ज्यादा हीट को भी आसानी से सहन कर सके। इस प्रोडक्ट पर आपको कम रखरखाव की जरूरत पड़ती है। इनवर्टर बैटरी की क्षमता 150Ah है। इस प्रोडक्ट की कीमत अमेजन पर 12,450 रुपये है। कंपनी इस प्रोडक्ट पर 12 महीने की वारंटी दे रही है। इसे आप 595 रुपये की मासिक EMI पर भी अमेजन से खरीद सकते हैं।

ये भी पढ़ें:Solar Inverter ले आएं सिर्फ 315 रुपये की EMI पर, ब्लूटूथ, वाई-फाई जैसे फीचर से है लैस

Web Stories