ये हैं बेस्ट आई मसाजर, आपकी थकी आँखों को मिलेगी राहत

23127

आजकल दिन रात लैपटॉप पर काम करने और फ़ोन पर काफी देर तक लगे रहने से लोगो की आँखों थक जाती है जिससे दर्द की समस्या होने लगी है। ऐसे में आँखों  को तुरंत आराम पहुँचने के लिए लोग कई उपाय करते हैं,लेकिन फिर भी आराम नहीं मिल पाता।  आजकल लोग आई मसाजर की मदद से अपनी आँखों को घर बैठे आराम देते हैं। अगर आप भी अपने या घर के किसी भी मेमबर के मसाजर लेने की सोच रहें हैं तो हमारी यह रिपोर्ट आपके बेहद क्यों कि इसमें हम आपके लिए कुछ बेहतरीन आई मसाजर के ऑप्शन बता रहें हैं जिनकी मदद से आप घर बैठे अपने आँखों की थकान और दर्द दोनों दूर कर सकते हैं।  


ENPO Eye Massager

सबसे पहले आपको बताते हैं ENPO ब्रांड के मॉडल (RF-EM001) के बारें में जो लाइट वेट और कॉम्पैक्ट साइज में आपको मिल जाएगा।  इस आई मसाजर से आप आंखों की मालिश करके आसानी से थकान और दर्द को दूर कर सकते हैं। इसमें लगे हीटिंग पैड 104 और 107 डिग्री फ़ारेनहाइट (40 ℃ -42 ℃) के बीच एक आरामदायक टेम्परेचर देते हैं और आंखों के तनाव, आंखों की फुफ्फुस, सूखी आंखों की परेशानी भी कम करता है।  

इसके साथ ही यह मसाजर आपको 180 डिग्री एडजस्टेबल और पोर्टेबल डिज़ाइन के साथ आता है जिससे आप इसे ऑफिस, ट्रेवल में भी ले जा सकते हैं।  इसके अलावा, यह मसाजर आसानी से आपके हैंड बैग में भी फिट हो सकता है। इसके अलावा आपको इसमें बिल्ट-इन स्पीकर और प्रीरकॉर्ड म्यूजिक आपकी आँखों की थकान दूर करता है। आप चाहें तो अपनी खुद की प्लेलिस्ट चलाने के लिए ब्लूटूथ के माध्यम से भी कनेक्ट कर सकते हैं। यह मॉडल आपको वाइट कलर में ऑनलाइन 4,199 रुपये की कीमत पर मिल जाएगा और इसके साथ ही आपको 1 साल की वारंटी भी मिलती है। यह भी पढ़ें: अब स्मार्टफोन होगा सबकी जेब में, itel ने लॉन्च किया बेहद सस्ता स्मार्टफोन

Walkent Eye Massager

अब बात करते हैं Walken ब्रांड के मॉडल (WKEyeMassager) की जो आपको हाई क्वालिटी प्लास्टिक से बना हुआ मिलता है जिससे आप अपनी आँखों की मालिश कर सकते हैं और साथ ही यह आंखों के आस-पास के सभी एक्यूपंक्चर बिंदुओं पर काम करके थकान को दूर करने में मदद करता है।  इसमें लगे हीटिंग पैड 40 ℃ -42 ℃ के बीच एक आरामदायक टेम्परेचर देते हैं जो आंखों के स्ट्रेस को दूर करते हैं।  

इसमें आपको बिल्ट-इन लो वॉल्यूम स्पीकर और प्रीरकॉर्ड साउंड मिलता है और आप अपनी खुद की प्लेलिस्ट चलाने के लिए ब्लूटूथ के माध्यम से कनेक्ट कर सकते हैं। इसको आपके घर में कोई भी बड़ी आसानी से इस्तेमाल करसकता है और इसके कॉम्पैक्ट साइज की वजह से आप इसे कहीं भी साथ ले जा सकते हैं। यह प्रोडक्ट आपको वाइट कलर में मिल जाएगा जिसकी ऑनलाइन कीमत 2,990 रुपये है और कंपनी इस पर 1 महीने की वारंटी भी दे रही है।  

XECH Eye Massager

आप Xech ब्रांड का मॉडल XM-411 भी देख सकते हैं  बन सकता है। यह  प्रोडक्ट आपको हाई क्वालिटी प्लास्टिक से बना हुआ मिलता और इसका पोर्टेबल और कॉम्पैक्ट साइज होने की वजह से आप इसे कहीं भी साथ ले जा सकते हैं। यह आपको एक्यूप्रेशर बिंदुओं पर हल्की-हल्की मालिश करके आपकी आँखों की थकान और दर्द दोनों की मिनटों में दूर करने में मदद करता है।  

इस मॉडल में आपको 5 अलग-अलग मसाज मोड मिलते हैं, जिनको आप अपनी जरूरत के हिसाब से चुन कर मसाज का मज़ा ले सकते हैं।  इसकी मदद से आप नींद ना आना, थकी हुई आंखें, खुजली वाली आंखें, फुफ्फुस, सूखी आंखें, काले घेरे और सिरदर्द से छुटकारा पा सकते हैं।  यह प्रोडक्ट रिचार्जेबल बैटरी, 180 डिग्री फोल्डेबल डिज़ाइन, एडजस्टेबल हेडबैंड और 15 मिनट ऑटो शटडाउन टाइमर के साथ आता है।  आपको यह मॉडल वाइट कलर में ऑनलाइन 4,999 रुपये की कीमत पर मिल जाएगा और इस पर कंपनी आपको 1 साल की वारंटी भी देती है।       

Web Stories