Maruti Suzuki XL6 से लेकर Kia Carens तक, ये हैं सबसे आरामदायक 5 फैमिली कार, जानें खूबियां

26973

इन दिनों भारतीय बाजार में लोग फैमिली कार (Family Car) खूब पसंद कर रहे हैं। एक तो ये आरामदायक होते हैं, साथ ही इसमें 6 या फिर इससे अधिक लोगों की बैठने की क्षमता होती है। लोग ऐसे आरामदेह कारों की तलाश में हैं, जिसमें वे जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त लोगों को अपने साथ ले जा सकें। देखा जाए, तो अब भारतीय बाजार में अब शानदार MPV और तीन-पंक्ति वाले SUVs मौजूद भी हैं। अगर आप भी अच्छी फैमिली कार (Family Car) की तलाश कर रहे हैं, तो ये आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं…

Toyota Innova Crysta

Toyota Innova Crysta (कीमत 17.86 से 25.68 लाख रुपये)
यदि आपको अपने परिवार के साथ एक शानदार फैमिली कार की तलाश है, तो यह विकल्प भी बेहतर हो सकता है। यह 7 और 8-सीटर वर्जन में उपलब्ध है। पहली पंक्ति में दो सीटें मिलती हैं, आखिरी पंक्ति में तीन और दूसरी पंक्ति में दो सीटों (कप्तान की सीटों) या तीन सीटों (नियमित बेंच) के बीच एक विकल्प मिलता है। आगे की दो पंक्तियों में इंटीरियर स्पेस शानदार है और अंतिम पंक्ति में भी अच्छा है। इसके अलावा, टोयोटा इनोवा क्रिस्टा वर्षों से लोग की पसंद बनी हुई हैं। यदि आप इसे कुछ वर्षों के बाद बेचने की योजना भी बना रहे हैं, तो आपको बहुत अच्छी कीमत मिल जाती है।
यह भी पढ़ेंः Tata Nexon EV और Nexon EV Max में क्या है बड़ा फर्क, आइए जानें…

Maruti Suzuki XL6 ( कीमत 11.29 से 14.55 लाख रुपये)
भारतीय बाजार में आमतौर पर मारुति की कारें खूब पसंद की जाती हैं। Maruti XL6 भी Ertiga MPV का प्रीमियम 6-सीटर वर्जन है। अधिक अपमार्केट स्टाइल इसकी खासियत है। यह आरामदेह के लिहाज से एक बेहतर विकल्प है। इसमें पहली पंक्ति में हवादार सीट और दूसरी पंक्ति में कप्तान सीट की सुविधा है। तीसरी पंक्ति की सीटों में भी अच्छी स्पेस है। इसलिए यदि आप अपेक्षाकृत कम बजट में अपने परिवार के लिए अधिक आरामदायक कार चाहते हैं, तो यह एक बढ़िया विकल्प है।

Maruti Suzuki XL6 facelift

Kia Carnival (कीमत 29.99 से 34.99 लाख रुपये)
किआ कार्निवल एक प्रीमियम फैमिली कार है। इसलिए इसकी कीमत भी ज्यादा है। किआ कार्निवल भारत में 6- और 7-सीटर वर्जन में उपलब्ध है। पहली और दूसरी पंक्तियों में कप्तान सीटें (चालक को छोड़कर सभी झुकनेवाला सीटें) मिलती हैं और तीसरी पंक्ति में दो सीटों (कप्तान सीटों) और तीन सीटों (बेंच) के बीच एक विकल्प मिलता है। तीनों पंक्तियों में शानदार जगह है। साथ ही साथ इसमें दो मनोरंजन टचस्क्रीन भी हैं।
यह भी पढ़ेंः Toyota की शानदार एसयूवी Fortuner GR Sport भारत में लॉन्च, कीमत 48.43 लाख रुपये

Toyota Vellfire ( कीमत 90.80 लाख रुपये)
अगर बजट की कोई दिक्कत नहीं है, तो यह परफेक्ट फैमिली कार है। टोयोटा वेलफायर (Toyota Vellfire) लग्जरी कार है, जो सिंगल 7-सीटर वैरियंट में उपलब्ध है। इसमें पहली पंक्ति (यात्री पक्ष) और दूसरी पंक्ति के लिए पीछे की सीट मनोरंजन स्क्रीन के साथ झुकनेवाला कप्तान सीटें मिलती हैं। इसमें हाइब्रिड पावरट्रेन की सुविधा है। अत्यधिक आराम के लिए इसमें suspension फीचर है।

Kia Carens

Kia Carens ( कीमत 9.60 से 17.70 लाख रुपये)
यदि आपका बजट बहुत ज्यादा नहीं है, तो 17.70 लाख रुपये से कम की रेंज में Kia Carens एक और शानदार विकल्प है। इसमें बहुत सारे प्रीमियम फीचर्स और उपकरण हैं। खासकर, तीनों पंक्तियों में केबिन स्पेस भी अच्छा मिल जाता है। यह एमपीवी 7 और 6 सीट कॉन्फिगरेशन दोनों में उपलब्ध है। बाद वाले में अतिरिक्त आराम के लिए दूसरी पंक्ति में कैप्टन चेयर्स मिलते हैं।
यह भी पढ़ेंः Bajaj Blade हो सकता है कंपनी का नया Electric Scooter, Ather 450X से मुकाबले की तैयारी

(नोटः सभी कीमतें एक्स-शोरूम, नई दिल्ली हैं)

Web Stories