Hollywood-Bollywood की शानदार मूवी और सीरीज यहां देखें बिल्कुल फ्री…

आज बहुत सारे ऐसे प्लेटफॉर्म मौजूद हैं, जहां फ्री में हॉलीवुड-बॉलीवुड (Hollywood-Bollywood) की जबरदस्त मूवीज और सीरीज का लुत्फ उठा सकते हैं। अच्छी बात यह है कि यहां पर आपको पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है, बल्कि फ्री में इन प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर पाएंगे।

1685

हॉलीवुड-बॉलीवुड (Hollywood-Bollywood ) की फिल्म देखने के शौकीन है, लेकिन नेटफ्लिक्स (Netflix), प्राइम वीडियो (prime video), डिजनी प्लस हॉटस्टार (disney+ hotstar) जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर पैसा खर्च नहीं करना चाहते हैं, तो इसके भी कई ऑप्शंस मौजूद हैं। आज बहुत सारे ऐसे प्लेटफॉर्म मौजूद हैं, जहां फ्री में हॉलीवुड-बॉलीवुड (Hollywood-Bollywood) की जबरदस्त मूवीज और सीरीज का लुत्फ उठा सकते हैं। अच्छी बात यह है कि यहां पर आपको पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है, बल्कि फ्री में इन प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर पाएंगे। इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन (Smartphone) पर कुछ बस ऐप्स (Apps) को डाउनलोड करने होंगे।

Popcornflix

Popcornflix

Netflix से मिलता जुलता प्लेटफॉर्म है पॉपकॉर्नफ्लिक्स (popcornflix),लेकिन यहां पर मूवीज देखने के लिए आपको पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है, बल्कि उसे फ्री में देख पाएंगे। यहां पर आपको हॉलीवुड से जुड़ी शानदार मूवीज व सीरीज का लुत्फ उठा पाएंगे।

  • आपको बता दें कि इसके फ्री वर्जन में 700 से अधिक फिल्में देख सकते हैं। यहां पर कुछ एक्सक्लूसिव कंटेंट भी मौजूद हैं, जिसे पॉपकॉर्नफ्लिस ऑरिजिनल्स का नाम दिया गया है।
  • खास बात यह है कि फिल्मों की क्लॉलिटी अच्छी है और इसे स्ट्रीमिंग के दौरान परेशानी नहीं आती है। आप यहां पर कॉमेडी, रोमांस, फैमिली, किड्स, ड्रामा, एक्शन, थ्रिलर, हॉरर, बॉलीवुड आदि से जुड़ी फिल्मों के लिए इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
  • यह फ्री और सब्सक्रिप्शन दोनों ही वर्जन में उपलब्ध है। इसे एंड्रॉयड (android) के लिए गूगल प्ले स्टोर से और आईओएस (IOS) के लिए ऐपल के ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
Pluto TV

Pluto TV

फ्री में मूवीज और टीवी शोज (free movies and tv shows) देखने के लिए यह भी आपके लिए एक शानदार प्लेटफॉर्म हो सकता है।

  • Pluto TV काफी सिंपल यूजर इंटरफेस वाला ऐप है। जब आप ऐप को ओपन करेंगे, तो यहां पर फ्री मूवीज और टीवी शोज के लिए डेडिकेटेड टैब दिए गए हैं।
  • यहां पर लाइव चैनल्स भी हैं, जहां पर फ्री मूवी देख सकते हैं। यहां 100 से अधिक लाइव चैनल्स, 1000 से अधिक मूवीज, ऑन डिमांड टीवी शोज आदि को फ्री में स्ट्रीमिंग किया जा सकता है।
  • अच्छी बात यह है कि यहां पर हर कैटेगरीज की मूवीज हैं। इसे गूगल प्ले स्टोर (Google play store) से डाउनलोड किया जा सकता है।
Tubi tv

Tubi tv

हॉरर, रोमांस, कॉमेडी, किड्स जैसी फिल्मों का आनंद उठाने के लिए यह भी एक अच्छा प्लेटफॉर्म हो सकता है। यहां पर भी फ्री में मूवीज की स्ट्रीमिंग कर सकते हैं।

  • यहां पर आपको अवॉर्ड विनिंग हॉलीवुड फिल्में भी मिल जाएंगे। साथ ही, यहां पर टीवी सीरीज का भी अच्छा कलेक्शन मौजूद है। एचडी क्वॉलिटी के साथ फिल्में सबटाइटल्स में उपलब्ध हैं। अगर विदेशी भाषा समझ नहीं पा रहे हैं तब भी फिल्मों का लुत्फ उठा सकते हैं।
  • ऑफलाइन मूवीज देखने के लिए डाउनलोड करने की सुविधा भी है। यह क्रोम कास्ट को सपोर्ट करता है। इसके साथ फिल्मों को आप चाहें, तो मल्टीपल डिवाइस पर सिंक भी कर सकते हैं।
  • यह वेब वर्जन के अलावा, एंड्रॉयड (android), आईओएस (IOS), अमेजन किंडल फायर (amazon kindle fire) के लिए भी डाउलनोड कर सकते हैं।
vudu

Vudu

फ्री में हाई क्वॉलिटी वाली फिल्मों की स्ट्रीमिंग के लिए इस ऐप को भी डाउनलोड कर सकते हैं। फिल्मों का अच्छा कलेक्शन मौजूद है।

  • आपको यहां पर अच्छी क्वाॉलिटी की फिल्में मिल जाएगी। इस ऐप में फ्री मूवीज एड-सपोर्टेड है यानी इसमें आपको विज्ञापन भी दिखाई देंगे।
  • यहां पर रेगुलर नई फिल्मों को जोड़ा जाता है। आपको 4के यूएचडी, डॉल्बी विजन, एचडीआर, डॉल्बी एटमॉस जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।
  • मूवी स्ट्रीमिंग के दौरान बेहतरीन क्वॉलिटी मिलेगी। इसे एंड्रॉयड (android) और आईओएस (IOS) डिवाइस के लिए डाउनलोड कर सकते हैं।

Web Stories