₹20,000 से कम में आते हैं ये फुल एचडी स्मार्ट टीवी, फीचर्स बदल देंगे टीवी देखने का अंदाज

4139

स्मार्ट टीवी का चुनाव करते समय डिस्प्ले रेजॉलूशन भी एक महत्वपूर्ण फैक्टर होता है। आप एचडी रेडी (720P) डिस्प्ले वाला टीवी लेना चाहते हैं या फिर फुल एचडी (1080P) डिस्प्ले, इसी के हिसाब से टीवी की कीमत कम और अधिक हो जाती है। ऐसे में आपका बजट भी एक जरूरी फैक्टर बन जाता है। अगर आप 20,000 रुपये से कम में कोई फुल एचडी डिस्प्ले वाला टीवी लेना चाहते हैं तो हम आपको इस कैटिगरी में मिलने वाले बेस्ट टीवी की जानकारी दे रहे हैं। 20,000 रुपये से कम में ये बेस्ट फुल एचडी टीवी आते हैं….

आईफॉल्कन फुल एचडी स्मार्ट एंड्रॉइड टीवी (iFFALCON by TCL Full HD LED TV- 40F2A)
ये टीवी इस कैटिगिरी के सबसे शानदार टीवी में से एक है। इस टीवी में 40 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है जो कि 1920×1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ आता है। इसका रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज है। ये एक एंड्रॉइड टीवी है जिसमें गूगल वर्चुअल असिस्टेंट और इन बिल्ट क्रोमकास्ट दिया गया है। बेहतर साउंड के लिए इसमें 20 वॉट के स्पीकर्स दिए गए हैं जो कि डॉल्बी साउंड प्रोड्यूस करते हैं। इसमें 2 एचडीएमआई और 1 यूएसबी पोर्ट दिया गया है। इसमें माइक्रो डिमिंग, डायनामिक कॉन्ट्रास्ट और नॉइज़ रिडक्शन जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। टीवी में 1.5 जीबी रैम और 8 जीबी स्टोरेज मिलता है। ये नेटफ्लिक्स, यूट्यूब, ज़ी5, एरोस नाउ जैसे कई एप्स सपोर्ट करता है। इसकी कीमत 17,000 रुपये से 18,000 के बीच रहती है।

यह भी पढ़ें: ₹15,000 से कम में मिलते हैं 40 इंच वाले ये टीवी, अडवांस फीचर्स बनाते हैं ‘स्मार्ट’

कोडक 7एक्स प्रो स्मार्ट टीवी (KODAK 7X Pro Smart TV 40FHDX7XPRO)
इस टीवी में 40 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है जो कि 1920×1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ आता है। इसका रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज का है। आवाज के लिए इसमें 24 वॉट के स्पीकर दिए गए हैं। इसका डिजाइन बेहतरीन है जो कि पतले बेजल्स के साथ और भी शानदार लगता है। इसमें बिल्ट इन क्रोमकास्ट, वॉइस सर्च जैसे कई फीचर्स मिलते हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 3 HDMI और 2 यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं। ये सभी तरह के वीडियो फॉर्मैट सपोर्ट करता है। ये एंड्रॉइड प्लैटफॉर्म पर काम करता है और इसमें 1 जीबी रैम के साथ 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसकी कीमत 18,999 रुपये है।

यह भी पढ़ें: खरीदना चाहते हैं अडवांस फीचर्स वाला Smart TV? ₹15,000 से कम में ये हैं टॉप चॉइस

आईजीओ बाय ओनिडा फुल एचडी टीवी (IGO By Onida Full HD TV- LEI40SIG)
इस टीवी में 1920×1080 पिक्सल वाला 40 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज का है। साउंड के लिए टीवी में 20 वॉट के स्पीकर्स आते हैं। ये एंड्रॉइड प्लैटफॉर्म पर काम करता है। ये टीवी साल 2019 में लॉन्च किया गया था। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 3 एचडीएमआई और 2 यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं। इसमें यूट्यूब, प्राइम वीडियो और हॉटस्टार जैसे एप्स पहले से ही दिए गए हैं। साथ ही इसमें मल्टी कोर प्रोसेसर, वाइड व्यूइंग एंगल और मिराकास्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसकी कीमत 17,000 रुपये से 18,000 रुपये के बीच होती है।

fhd tv
20,000 रुपये से कम में आते हैं ये फुल एचडी स्मार्ट टीवी

मी 4ए प्रो टीवी (Mi 4A LED Smart Android TV)
स्मार्टफोन मार्केट में लीडर शाओमी ने साल 2019 में स्मार्ट टीवी की 4ए सीरीज लॉन्च की थी। 20,000 रुपये से कम में फुल एचडी डिस्प्ले कैटिगरी में ये एक बेस्ट चॉइस है। इस स्मार्ट टीवी में 40 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजॉलूशन 1920×1080 है और इसका रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज का है। टीवी में नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो और हॉटस्टार जैसे कई लोकप्रिय एप्स पहले से इंस्टॉल्ड मिलते हैं। इसमें 2 यूएसबी और 3 एचडीएमआई पोर्ट दिए गए हैं। यह भी एंड्रॉइड प्लैटफॉर्म पर काम करता है। इसमें कई सारी एडवांस टेक्नॉलोजी जैसे डायनैमिक नॉइज रिडक्शन, कलर टेंपरेचर कंट्रोल आदि दी गई हैं। इसकी कीमत 18,000 से 19,000 रुपये के बीच रहती है।

यह भी पढ़ें: कम कीमत और स्क्रीन बड़ी, ₹20,000 से कम में आते हैं 40 इंच वाले ये बेस्ट Smart TV

ब्लाउपुंक्ट गेंज स्मार्ट (Blaupunkt GenZ Smart Full HD LED Smart TV BLA40BS570)
स्मार्ट टीवी में ब्लाउपुंक्ट कंपनी की स्मार्ट टीवी सीरीज Genz भी खासी लोकप्रिय है। इस शानदार स्मार्ट टीवी में 40 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसमें अमेजन प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार और यूट्यूब जैसे ओटीटी ऐप पहले से इंस्टॉल्ड मिलते हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 2 एचडीएमआई और 2 ही यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं। इसके साथ शानदार साउंड आउटपुट के लिए 30 वॉट के दो इनबिल्ट स्पीकर्स भी मिलते हैं। ये इस कैटिगरी में सबसे सस्ता टीवी है। इस स्मार्ट टीवी की कीमत 15,999 रुपये है। अगर आप अपना बजट थोड़ा सा बढ़ा देंगे तो आपको 43 इंच का स्क्रीन साइज भी मिल सकता है। टीवी के 43 इंच वेरिएंट की कीमत 18,499 रुपये है।

यह भी पढ़ें: MI, MARQ या फिर Blaupunkt? ₹10,000 से कम में मिलते हैं ये जबरदस्त सुपर स्मार्ट TV

थॉमसन 9ए सीरीज स्मार्ट टीवी (Thomson 9A Series 40PATH7777)
थॉमसन कंपनी की स्मार्ट टीवी सीरीज 9ए काफी लोकप्रिय है। इस टीवी में 40 इंच का फुल एचडी स्क्रीन डिस्प्ले मिलता है जिसका रेजॉलूशन 1920×1080 पिक्सल है। इसका रिफ्रेश रेट भी 60 हर्ट्ज है। बेहतरीन साउंड आउटपुट के लिए इसमें 24 वॉट के 2 स्पीकर्स दिए गए हैं जो कि अच्छा साउंड देते हैं। इसमें Prime Video, Disney+Hotstar और Youtube जैसे एप्स प्री इंस्टॉल्ड मिलते हैं। इसमें भी 3 एचडीएमआई और 2 यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं। इसका डिजाइन अच्छा है और इसमें बेजल्स भी काफी पतले हैं। इस कारण इसका लुक और भी शानदार हो जाता है। इसमें 1 जीबी रैम और 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इसकी कीमत 19,499 रुपये है।

यह भी पढ़ें: Samsung का भरोसा, धांसू फीचर्स से लैस और कीमत ₹20,000 से कम, ये हैं टॉप Smart TV

Web Stories