गेमर्स के लिए ये हैं बेस्ट स्मार्टफोन्स, बिना हीटिंग और लैगिंग के मिलता है शानदार गेमिंग अनुभव

4935

बीते कुछ सालों में भारत में गेमिंग स्मार्टफोन्स की मांग खासी बढ़ी है। ये ऐसे स्मार्टफोन्स होते हैं जिन्हें गेमिंग के उद्देश्य को ध्यान में रखकर खरीदा जाता है। हालांकि ऐसा नहीं है कि ये स्मार्टफोन्स केवल गेमिंग के ही काम आते हैं। इनका इस्तेमाल आप सामान्य कामों में भी कर सकते हैं। अगर आप भी गेमिंग के शौकीन हैं और अपने डाई हार्ड शौक को पूरा करने के लिए कोई शानदार गेमिंग फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो हम आपको बता रहे हैं इस वक्त मार्केट में मौजूद टॉप गेमिंग फोन्स। चलिए आपको बताते हैं…

आसुस आरओजी फोन 5 (Asus ROG Phone 5)
गेमिंग फोन्स के मामले में आसुस की आरओजी सीरीज काफी शानदार है। आरओजी फोन 5 भी इसी सीरीज का एक हिस्सा है और ये डाई हार्ड गेमर्स के लिए एक शानदार चॉइस है। ये एक पावरहाउस फोन है। फोन में 6.78 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजॉलूशन 2448×1080 पिक्सल है। दमदार परफॉर्मेंस के लिए फोन में स्नैपड्रैगन का 888 प्रोसेसर दिया गया है और क्वैलकॉम अड्रेनो 660 जीपीयू दिया गया है। इस कॉम्बिनेशन की वजह से फोन जबरदस्त गेमिंग एक्सपीरियंस देता है। फोन में 8 जीबी रैम और 128 जीबी का स्टोरेज दिया गया है। फोन हैंग होने का कोई सवाल नहीं है। गेमिंग के लिए इसमें एयर ट्रिगर 5 दिया गया है जो फोन के सेंसर्स का इस्तेमाल कर कमाल का गेमिंग एक्सपीरियंस देता है। साथ ही गेमिंग के दौरान फोन हीटिंग न करे, इसके लिए फोन में गेम कूल 5 टेक्नोलॉजी दी गई है। ऐसा नहीं है कि ये केवल गेमिंग के ही काम आ सकता है। बाकी स्मार्टफोन्स की तरह इसमें शानदार कैमरा भी दिया गया है। फोन में 64 मेगापिक्सल, 13 एमपी और 5 एमपी का शानदार ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, वहीं सेल्फी के लिए फोन में 24 एमपी का फ्रंट कैमरा आता है। फोन एक 5जी फोन है। बैकअप के लिए फोन में 6000 एमएएच पावर वाली बैटरी दी गई है। फोन का वजन 242 ग्राम है और इसकी कीमत 49,000 रुपये के आसपास रहती है।

यह भी पढ़ें: ₹15,000 से कम में आते हैं ये बेस्ट स्मार्टफोन, 5जी और 4 कैमरों समेत हैं तमाम खूबियां

जेडटीई नूबिया रेड मैजिक 3 (ZTE Nubia Red Magic)
ZTE का नूबिया रेड मैजिक 3 एक गेमिंग स्मार्टफोन है जो शानदार गेमिंग एक्सपीरियंस देता है। फोन में 6.6 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजॉलूशन 1080×2340 पिक्सल है। परफॉर्मेंस के लिए फोन में स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर दिया गया है। ये एंड्रॉइड 9 पर काम करता है और फोन में 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज का कॉम्बिनेशन दिया गया है। ये कॉम्बिनेशन फोन को एक लोकप्रिय फोन बनाता है। फोन में 48 मेगापिक्सल का रियर और सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कैमरा फ्रंट पर ये फोन थोड़ा हल्का साबित होता है। ये एक 4जी फोन है जिसमें पावर के लिए 5000 एमएएच की दमदार परफॉर्मेंस वाली बैटरी दी गई है। फोन का वजन 215 ग्राम है और इसकी कीमत 48,000 रुपये के आसपास रहती है।

यह भी पढ़ें: बेस्ट कैमरा, धांसू परफॉर्मेंस और मल्टिटास्किंग के एक्सपर्ट हैं ये फोन, कीमत ₹25,000 से कम

आईक्यूओओ 7 लीजेंड 5जी (IQOO 7 Legend 5G)
आईक्यूओओ पहले वीवो का ही सब ब्रैंड था लेकिन बाद में कंपनी ने अलग होकर काम करना शुरू कर दिया है। आईक्यूओओ का 7 लीजेंड फोन एक गेमिंग + मल्टीटास्किंग स्मार्टफोन है। फोन में 6.62 इंच का शानदार सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। फोन में स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही अड्रेनो 660 जीपीयू लगा है। ये फोन गेमिंग के लिए एक शानदार चॉइस है। गेमिंग के दौरान फोन हीट न करे, इसके लिए फोन में कूलिंग टेक्नोलॉजी दी गई है। ये फोन को ठंडा रखती है जिससे आप लंबे वक्त तक गेमिंग का मजा ले सकते हैं। फोटोग्राफी के लिए फोन में 48 मेगापिक्सल का मेन लेंस, 12 एमपी का पोर्टेट लेंस और 13 एमपी का ही अल्ट्रा वाइड लेंस दिया गया है। फोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। ये फास्ट चार्जिंग सपोर्टेड है। कंपनी दावा करती है कि फोन केवल 22 मिनट में ही फुल चार्ज हो जाता है। इस 5जी फोन में 210 ग्राम वजन है। इसकी कीमत 43,000 रुपये के आसपास रहती है।

gaming phones
ये हैं बेस्ट गेमिंग स्मार्टफोन्स

मी 11एक्स प्रो 5जी (MI 11X Pro 5G)
ये फोन फोटोग्राफी के साथ-साथ गेमिंग के लिए भी बेस्ट है। फोन में 6.67 इंच का फुल एचडी + एमोलेड डॉट डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजॉलूशन 2400×1080 पिक्सल है। बॉडी टू स्क्रीन रेश्यो 20:9 है। स्क्रीन गोरिल्ला ग्लास से प्रोटेक्ट है। फोन में 8 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। परफॉर्मेंस के लिए फोन में स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें अड्रेनो 660 जीपीयू लगा है। ये काफी शानदार गेमिंग एक्सपीरियंस देता है। पावर के लिए फोन में 4520 एमएएच की बैटरी दी गई है जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन का कैमरा सेटअप सॉलिड है। फोन में 108 एमपी का मेन, 8 एमपी का अल्ट्रा वाइड लेंस और 5 एमपी का टेली मैक्रो लेंस वाला ट्रिपल रुयर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में मैजिक ज़ूम, स्लो शटर, पैरेलल वर्ल्ड जैसे कई सारे मोड दिए गए हैं। ये फोन 8K क्वालिटी तक की रिकॉर्डिंग कर सकता है। सेल्फी के लिए इसमें 20 एमपी का फ्रंट कैमरा आता है। ये एक 5जी फोन है जिसके दोनों स्लॉट 5जी सपोर्ट करते हैं। एंड्रॉइड 11 पर काम करने वाले इस स्मार्टफोन में MIUI 12 दिया गया है। इसकी कीमत 41,999 रुपये है।

यह भी पढ़ें: ₹30,000 से कम लेना चाहते हैं धांसू स्मार्टफोन? फोटोग्राफी, परफॉर्मेंस में ये हैं बेस्ट ऑप्शन

पोको एक्स3 प्रो (Poco X3 Pro)
ये फोन एक बजट गेमिंग फोन है और ऐसे यूजर्स के लिए बेस्ट है जिनका बजट 20,000 रुपये के आसपास है। इस फोन में 6.67 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजॉलूशन 2400×1080 पिक्सल है। फोन का कैमरा शानदार है। फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वैड रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 48 मेगापिक्सल का मेन, 8 एमपी का अल्ट्रा वाइड, 2 एमपी का मैक्रो और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा दिया गया है। इसमें कई सारे फोटोग्राफी मोड दिए गए हैं। वहीं सल्फी के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की सहायता से 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। बात करें प्रोसेसर की तो फोन में स्नैपड्रैगन का 860 प्रोसेसर दिया गया है जो कि जबरदस्त परफॉर्मेंस देता है। गेमिंग के दौरान फोन लैग नहीं करता है। फोन एंड्रॉइड 11 पर काम करता है। फोन एक 4जी फोन है जिसके दोनों सिम स्लॉट 4जी सपोर्ट करते हैं। बैकअप के लिए फोन में 5160 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन में कई वर्चुअल असिस्टेंट का सपोर्ट भी दिया गया है। फोन की कीमत 20,999 रुपये है जो कि इस फोन को वैल्यू फॉर मनी बनाती है।

यह भी पढ़ें: ₹20,000 से कम में आते हैं ये जबरदस्त स्मार्टफोन, कैमरे से लेकर परफॉर्मेंस है बेजोड़

Web Stories