इन एडवांस्ड हेयर स्टायलिंग डिवाइस से आपके बाल बनेंगे खूबसूरत, कीमत महज 799 से शुरू

11922

आजकल हर लड़की को बालों को स्टाइल करना और नए-नए लुक्स ट्राई करना बेहद पसंद है और ऐसा करने के लिए उन्हें हेयर स्टाइलर डिवाइस की जरूरत पड़ती है। अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको कुछ बेहतरीन हेयर स्टाइलिंग डिवाइस के बारें में जानकारी दे रहें हैं जिनकी मदद से अब आपको पार्लर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और आप रोज़ घर में ही अपना कोई नया लुक ट्राई कर सकते हैं। ये प्रोडक्ट सिंपल डिज़ाइन और इजी टो यूज़ फीचर के साथ आते हैं और इनसे आप ना सिर्फ बालों को स्ट्रैट कर सकते हैं बल्कि आप कर्ल और क्रिम्पर भी कर सकते हैं। इसके अलावा आपके बालों को हैल्थी और ग्लोइंग बनाए रखने के लिए इनमें आपको सिरेमिक-प्लेट लगी हुई मिलेगी और साथ ही ये क्विक हीट-अप फंक्शन के साथ आपको मिल जाएंगे। बात इनकी कीमत की करें तो ये इनकी शुरूआती कीमत 799 रुपये है,तो आइए जानते हैं इन हेयर स्टाइलिंग डिवाइस के बारें में। 

Best Instant Hair Styler Starts 799

1. Vega Instant Hair Styler

2. Dealsure Instant Hair Styler

3. Havells Instant Hair Styler

Vega इंस्टेंट हेयर स्टाइलर

आपको सबसे पहले बतातें हैं वेगा ब्रांड के  इंस्टेंट हेयर स्टाइलर मॉडल (‎Vhscc-01) के बारें में जो आपकी हर हेयर स्टाइल की जरूरत को पूरा करेगा। यह आपको 50 x 95 x 350 मिलीमीटर साइज में मिलेगा और हेयर की अच्छी हैल्थ और ग्लो के लिए इसमें आपको सिरेमिक कोटिंग प्लेट्स मिलेगी। यह मॉडल आपको 45 वाट की सुपरपॉवर के साथ आएगा।  

इसमें आपको ऑन-ऑफ स्विच और पॉवर इंडिकेटर की सुविधा मिलेगी जिससे इसके हीट होने की जानकारी आपको मिलेगी।  इसके साथ ही इसमें सिर्फ एक बटन से आप कोई भी हेयर स्टाइल मिनटों में बना सकते हैं। इसके अलावा आपको इजी लॉक सिस्टम और 360 स्वीवेल कॉर्ड भी मिलती है जो इसे उलझने नहीं देती। यह 3-इन-1 प्रोडक्ट की मदद से आप अपने बालों को कर्ल,क्रिम्पर और स्ट्रैट भी कर सकते हैं और यह मॉडल आपको ब्लैक कलर में मिल जाएगा। इसकी ऑनलाइन कीमत 1,350 रुपये है और कंपनी आपको 2 साल की वारंटी भी देती है।    

Dealsure इंस्टेंट हेयर स्टाइलर

आपको इस लिस्ट में अब बतातें हैं Dealsure ब्रांड के प्मॉडल (KM-1291) के बारें में,जो 3-इन-1 प्रोडक्ट है जिसको 40 वाट की पॉवर मिलती है। यह प्रोफेशनल प्रोडक्ट आपके बालों को बिना किसी नुकसान के हैल्थी और शायनी बाल देगा। इसकी मदद से आप 3 तरह के हेयर स्टाइल  स्ट्रेट, कर्ल और क्रिम्पर मिनटों में बना सकते हैं। 

यह प्रोडक्ट आपको ‎20 x 10 x 5 सेंटीमीटर के साइज और लाइट वेट में मिलेगा जिससे इसे ज़्यादा देर तक इस्तेमाल करने में भी आपको कोई दिक्कत नहीं होगी और साथ ही यह प्रोडक्ट आपको सैलून की तरह स्लीक और स्ट्रेट हेयर देने में मदद करेगा। इसमें आपको LED इंडिकेटर जो आपको डिवाइस ऑन/ऑफ होने की जानकारी देता है और इसके साथ ही जब इसकी प्लेट गर्म हो जाती है तो यह डिवाइस ऑटोमैटिक बंद हो जाता है। आपकी बालों की सुरक्षा के लिए आपको सिरेमिक प्लेट लगी हुई मिलेगी और साथ हे इजी यूज़ करने के लिए लंबी स्विवेल कॉर्ड जो इसे उलझने नहीं देती। आप इस मॉडल को पिंक कलर में ख़रीद सकते हैं और इसकी ऑनलाइन कीमत 799 रुपये है।   

Havells Instant Hair Styler

Havells इंस्टेंट हेयर स्टाइलर

आप Havells ब्रांड का मॉडल (‎HC4045) भी देख सकते हैं,जो आपको 24 x 5 x 27 सेंटीमीटर के साइज में मिलेगा जो आपको 5-इन-1 फीचर के साथ मिलता है। यह कॉम्पैक्ट और स्लीक डिज़ाइन के साथ मिलेगा जिससे आप इसे कहीं भी साथ कैरी कर सकते हैं और रोज़ स्टाइलिंग के आनंद ले सकते हैं। 

बात इसके साथ मिलने वाली अलग-अलग अटैचमेंट की करें तो इसके साथ आपको बड़े कर्ल्स,नार्मल कर्ल्स,कर्लर ब्रश और इसके साथ ही रिवर्सेबल प्लेट लगी हुई मिलती है जिसकी मदद से आप बालों को स्ट्रैट और क्रिम्प कर सकते हैं। इसके साथ ही यह आपको ग्लॉसी और मैट फिनिश में मिल जाएगा,जिसमें आपको ऑन/ऑफ बटन और LED इंडिकेटर की सुविधा भी मिल जाती है। इसके अलावा आपको 360 डिग्री स्विवेल कॉर्ड मिलती है,जिससे आपको अपने बाल स्टाइल करने में किसी तरह की परेशानी नहीं होती। आप इस प्रोडक्ट को ड्यूल कलर यानि ब्लू एंड ब्लैक में ख़रीद सकते हैं। इसकी ऑनलाइन कीमत 2,149 रुपये है और कंपनी आपको 2 साल की वारंटी भी देती है।    

Web Stories