अब किचन का काम होगा मिनटों में, 3000 से कम कीमत वाले ये हैं बेस्ट हैंड ब्लैडर

14515

घर में गेस्ट आ रहें हो और आपको जल्दी कोई टेस्टी डिश बनानी है तो उसके लिए हैंड ब्लेंडर आपके बहुत काम आता है। हैंड ब्लेंडर की मदद से आप मिनटों में केक का बैटर,शेक्स या फिर प्यूरी भी बना सकते हैं। अपनी इस रिपोर्ट में हम आपके लिए कुछ बेहतरीन हैंड ब्लेंडर के ऑप्शन लेकर आये हैं,जो आपकी पसंद बन सकते हैं क्योंकि ये आपको ढ़ेरों फीचर्स से लैस मिलते हैं और इनमें आपको पॉवरफुल मोटर भी लगी हुई मिलती है,जिससे आप अपने काम जल्दी कर सकते हैं। इसके साथ ही ये आपको कॉम्पैक्ट और स्लीक डिज़ाइन में मिल जाएंगे,जिनकी कीअत भी आपके बजट में आसानी से फिट हो जाएगी। 

Best Hand Blender Under 3000

1. Candes Hand Blender

2. Philips Hand Blender

3. Inalsa Hand Blender

Candes हैंड ब्लेंडर

आपको सबसे पहले बताते हैं Candes ब्रांड के मॉडल (HandyWG1CC) के बारें में ,जो आपको 250 वॉट की पॉवर के साथ मिलता है और इसकी बॉडी आपको एबीएस प्लास्टिक से बनी हुई मिल जाएगी,जो इसको मज़बूत और टिकाऊ बनाता है। 

यह हैंड ब्लेंडर आपको कॉपर की मोटर के साथ-साथ स्टेनलेस स्टील के ब्लेड्स भी मिलते हैं,जिनकी मदद से आप मिनटों में स्मूदी,शेक सब कुछ बना सकते हैं। यह मॉडल आपको 36 x 8 x 7 सेंटीमीटर के साथ और 910 ग्राम वेट के साथ मिल जाएगा। इसके अलावा इसको इस्तेमाल करना आसान है और साथ ही इसको क्लीन करने में भी आपको कोई परेशानी नहीं होगी। इसका कॉम्पैक्ट साइज और स्लीक डिज़ाइन आपके किचन में आसानी से फिट भी हो जाएगा। आप इस मॉडल को वाइट कलर में ख़रीद सकते हैं। इसकी ऑनलाइन कीमत 807 रुपये है और कंपनी आपको इस प्रोडक्ट पर 1 साल की वारंटी भी देती है। 

Philips हैंड ब्लेंडर

आप Philips ब्रांड का मॉडल (HL1655/00) भी देख सकते हैं,जो आपको हाई-क्वालिटी फ़ूड ग्रेड मटेरियल से बना हुआ मिलेगा। इसका साइज 9.1 x 6.8 x 33.5 सेंटीमीटर है और यह 250 वॉट की पॉवर के साथ आता है। इसके अलावा आपको स्टील की रॉड मिलती है जिससे आप गर्म/ठंडी ब्लेंडिंग आसानी से कर सकते हैं और इसमें जंग भी नहीं लगता। 

यह मॉडल आपको कॉम्पैक्ट और स्लीक डिज़ाइन  मिलेगा, जिससे आप लगातार 20 मिनट तक ब्लेंडिंग कर सकते हैं। यह सिंगल पुश बटन से चलता हैं और इसके साथ ही आपको रिमोव करने वाले मल्टी ब्लेड्स मिलते हैं। यह इजी टो हैंडल है और इस पर ग्रिप भी आपको सॉलिड मिलती है,जिससे आप देर तक आसानी से ब्लेंड कर सकते हैं और मिनटों में टेस्टी ड्रिंक्स बना सकते हैं। इसको क्लीन करने में भी आपको कोई परेशानी नहीं होगी और आपको यह वाइट कलर में मिल जाएगा। इसकी ऑनलाइन कीमत 1,500 रुपये है और कंपनी आपको 2 साल की वारंटी भी दे रही है।   

Inalsa Hand Blender

Inalsa हैंड ब्लेंडर

Inalsa कंपनी के मॉडल (Robot Inox 1000)भी आपकी पसंद बन सकता है,जो आपको कई फीचर्स के साथ मिलता है। यह हैंड ब्लेंडर आपको हाई-क्वालिटी स्टेनलेस स्टील से बना हुआ मिलेगा,जो इसको टिकाऊ और मज़बूत बनाते हैं। इसके साथ ही यह आपको 1000 वॉट की पॉवर के साथ मिलते है जिसका साइज 26.8 x 26.5 x 13.1 सेंटीमीटर है और इसका वेट आपको 1.4 किलो मिल जाएगा। 

यह प्रोडक्ट आपको मल्टी पर्पस जार, अलग-अलग स्पीड के ऑप्शन के साथ मिल जाएगा,जिसको आप अपनी जरूरत के हिसाब से इस्तेमाल में ला सकते हैं।  इससे आप आसानी से चोप्पिंग,ब्लेंडिंग,मिक्सिंग और प्यूरी भी मिनटों में बना सकते हैं। इसके साथ ही यह आपको कॉम्पैक्ट और स्लीक डिज़ाइन में मिल जाएगा जिसकी गृप सॉलिड है और आप देर तक इसको होल्ड कर सकते हैं। इसको इस्तेमाल और क्लीन करना बेहद आसान है और आप इसको ऑनलाइन वाइट कलर में ख़रीद सकते हैं।  इसकी ऑनलाइन कीमत 2,798 रुपये है और कंपनी आपको 2 साल की वारंटी भी ऑफर करती है। 

Web Stories