जब ख़रीदना हो दमदार प्रेशर कुकर तो हॉकिंस के ये मॉडल बन सकते हैं आपकी पसंद

14679

टेस्टी खाना बनाने के लिए किचन में आसानी और अच्छे क्वालिटी के कुकवेयर होना बेहद जरूरी है और इनमें बेहद जरूरी है कुकर जो कि हर घर में करीब-करीब रोज़ इस्तेमाल होता है। अगर आपको अपने घर के लिए नया कुकर लेना है,तो हम आपको अपनी इस रिपोर्ट में कुछ बेहतरीन हॉकिंस के 5 लीटर की कैपेसिटी वाले प्रेशर कुकर के ऑप्शन बता रहें हैं,जो आपको ढ़ेरों फीचर्स के साथ मिलते हैं। ये आपकी छोटी से मीडियम साइज फैमिली के लिए परफेक्ट ऑप्शन साबित हो सकता है और इसके साथ ही यह आपको इंडक्शन कम्पेटिबल भी मिलते हैं जिससे आप इन्हे इंडक्शन पर भी यूज़ कर सकते हैं। बात इनके लुक कि करें तो ये आपको ट्रेंडी डिज़ाइन के साथ मिल जाएंगे जिनको आप आराम से डाइनिंग टेबल पर भी ले जाकर सर्व कर सकते हैं।

Best Hawkins 5 Litre Pressure Cooker Under 3000

1. Hawkins IF50 Pressure Cooker

2. Hawkins HC50 Pressure Cooker

3. Hawkins CB50 Pressure Cooker

Hawkins IF50 प्रेशर कुकर

इस लिस्ट में सबसे पहले बात करते हैं हॉकिंस के मॉडल (IF50) के बारें में,जो आपको 5 लीटर की कैपेसिटी के साथ मिल जाएगा। यह प्रेशर कुकर आपको  3.72 किलो के वेट में मिल जाएगा,जो इसे एक परफेक्ट मॉडल बनाता है। यह आपको शानदार डिज़ाइन के साथ मिल जाएगा,जिसमें आप 5-7लोगो का खाना आराम से बना सकते हैं। 

यह मॉडल आपको अनोखा फिं गर-टिप प्रेशर रिलीज़ फीचर के साथ मिल जाएगा जिसके साथ आपको इसमें दुगना बेस मिलता है जिससे आपका खाना पूरी तरह से बराबरी से पकता है। यह प्रेशर कुकर आपको स्टेनलेस स्टील से बना हुआ मिलेगा जिसमें आपको 5 लीटर की कैपेसिटी मिलती है। इस प्रेशर कुकर कि ख़ास बात ये है कि आप इसे गैस और इंडक्शन कुकटॉप पर भी आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें खाना पकाने में आपका ऑयल भी कम लगता है,जिस से आपका खाना भी और हैल्थी बनता है। इसके अलावा यह आपको तीन अलग-अलग लिड के ऑप्शन के साथ मिल जाएगा। यह आपको ब्लैक कलर में मिल जाएगा। इसकी ऑनलाइन कीमत 3,890 रुपये है और कंपनी आपको 5 साल की वारंटी भी देती है। 

Hawkins HC50 प्रेशर कुकर

अब बात करते हैं हॉकिंस के मॉडल (‎HC50) के बारें में,जो आपकी पसंद बन सकता है। हॉकिंस किचन एप्लायंस में काफी बड़ा और पुराना नाम है और साथ ही कंपनी अपने क्वालिटी प्रोडक्ट्स के लिए भी जानी जाती है,तो आप आराम से इस ब्रांड का प्रेशर कुकर खरीद सकते हैं। यह मॉडल आपको 43.2 x 25.4 x 19.1 सेंटीमीटर के साइज और 2.36 किलो के वेट में मिल जाएगा। 

यह मॉडल आपकी छोटी और मीडियम साइज फैमिली के लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। यह जल्दी हीट होकर आपकी गैस की बचत करता है और खाना भी बेहद टेस्टी बनाता है। यह प्रोडक्ट आपको 5 लीटर की कैपेसिटी के साथ मिलता है और इसकी बॉडी आपको एल्यूमिनियम से बनी हुई मिलेगी जो इसको मज़बूत बनाती है,जिससे यह सालों तक आपका साथ देता है। आपकी सुविधा के लिए इसमें आपको एक साइड पर हैंडल भी लगा हुआ मिलता है ,जिस से आप गर्म कुकर उतारने या एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। आप इस प्रोडक्ट को सिल्वर कलर में ख़रीद सकते हैं। इसकी ऑनलाइन कीमत 1,910 रुपये है और कंपनी आपको इस प्रोडक्ट पर 5 साल की वारंटी भी दे रही है।

Hawkins CB50 Pressure Cooker

Hawkins CB50 प्रेशर कुकर

आखिरी में आपको बताते हैं हॉकिंस के मॉडल (‎CB50) के बारें में, जो आपको 41.9 x 25.4 x 17.8 सेंटीमीटर के साइज और करीब 3 किलो के वेट में मिल जाएगा। इसके साथ ही यह मॉडल आपको एल्युमीनियम से बना हुआ मिलेगा जो सिको टिकाऊ बनाता है। 

आपको यह मॉडल 5 लीटर की क्षमता के साथ मिलेगा। बात करें इसके डिज़ाइन की तो यह आपको एर्गोनोमिक यूजर फ्रेंडली हैंडल के साथ मिलता है जो इसे इजी टो यूज़ बनाता है। यह आपके मीडियम साइज फैमिली के लिए बेस्ट ऑप्शन बन सकता है,जिस में आप खाना टेस्टी और जल्दी बना सकते हैं। इसमें आप दाल,राइस और ग्रेवी जैसी कई बेहतरीन डिशेस मिनटों में बना सकते हैं। इसके साथ ही इसे मेन्टेन और क्लीन करना भी आसान है और यह आपको ब्लैक कलर में मिलेगा। इसकी ऑनलाइन कीमत 2,775 रुपये है और कंपनी आपको इस पर 5 साल की वारंटी भी देती है ।

Web Stories