इन हैवी तवा से बनेगी रोटी और डोसा मिनटों में, कीमत भी 1500 रूपये से कम

15071

सर्दी के मौसम में सबको गर्म गर्म रोटी खाना ही पसंद होता है और ऐसे में अगर आपके पास हैवी तवा हो जो गर्म होने के बाद देर तक ठंडा नहीं होता और साथ ही उसका साइज भी बड़ा हो तो आपके लिए रोटी बनाना काफी आसान होगा। अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको हैवी तवा के कुछ बेहतरीन ऑप्शन बता रहें हैं जिन पर आप ना सिर्फ एक साथ चार रोटी बल्कि डोसा,उत्तपम,चिला और ऑमलेट भी बना सकते हैं। ये मॉडल्स आपको कई बेहतरीन फीचर्स और उम्दा बिल्ड क्वालिटी के साथ मिलते हैं जिस पर हैल्थी और टेस्टी डिशेस आसानी और कम टाइम में भी बता सकते हैं। ये प्रोडक्ट्स आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन मार्किट में आसानी से मिल जाएंगे और इनकी कीमत भी आपके बजट में आराम से फिट बैठेगी।

Best Heavy Tawa Under 1500

  1. Black Diamond Heavy Tawa
  2. Ezahk Heavy Tawa
  3. IBell Heavy Tawa

Black Diamond हैवी तवा

इस लिस्ट में सबसे पहले आपको बताते हैं ब्लैक डाइमंड ब्रांड के मॉडल (PS35_B) के बारें में,जो आपको 26 x 6 x 26 सेंटीमीटर के साइज और 1.35 किलो के वेट में मिल जाएगा। इसके साथ ही यह आपको 355 mm के साइज में मिल जाएगा।

यह आपको एल्युमीनियम से बना हुआ मिलेगा,जो इसको टफ और टिकाऊ बनाते हैं जिससे यह सालों आपके साथ चलता है। यह आपको नॉन-स्टिक कोटेड मिलेगा जो बेहद कम ऑयल का इस्तेमाल करके आपके लिए हैल्थी और टेस्टी खाना बनाने में मदद करेगा। यह आपको मोटा और हैवी मिलता है को एक बार गर्म होने पर जल्दी ठंडा भी नहीं होता। इस प्रोडक्ट पर आप डोसा,चिला या भी बना सकते हैं और इसके दोनों तरफ आपको हैंडल लगे हुए मिलते हैं जिनसे इसे उठाना भी आसान हो जाता है। आपको यह मॉडल ब्लैक कलर में मिल जाएगा और इसकी ऑनलाइन कीमत 1,443 रुपये है। इसे भी पढ़े अब घर पर बनेगा रेस्टोरेंट जैसा कुरकुरा डोसा, ये हैं बेस्ट डोसा तवा

Ezahk हैवी तवा

अब आपको बताते हैं Ezahk ब्रांड के मॉडल (Tawa_02) के बारें में,जो आपको 30.5 x 30.5 x 0.6 सेंटीमीटर के साइज और 3.2 किलो के वेट के ऑप्शन में मिल जाएगा। इस प्रोडक्ट को इस्तेमाल और क्लीन करने में आपको किसी तरह कि कोई दिक्कत नहीं होगी।

इस मॉडल की ख़ासियत है कि यह पूरी तरह से हाथ से बना है और इसे बिना किसी रासायनिक कोटिंग के इस्तेमाल किये बिना बनाया गया है जो आपके लिए बहुत अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। इस हैवी तवा पर आप रोटी, आमलेट, उत्तपम, डोसा, और रोस्टिंग के लिए इस आयरन तवा / पैन का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके दोनों तरह आपको मज़बूत हैंडल लगे हुए मिलते हैं जिससे आप आसानी से इसे पकड़ सकते हैं और इसके साथ ही आपको एक कलछी भी मिलती है। आपको यह मॉडल ब्लैक कलर में जायेगा और इसकी ऑनलाइन कीमत 999 रुपये है।

IBell Heavy Tawa

IBell हैवी तवा

आखिरी में आपको बताते हैं IBell ब्रांड के मॉडल (B081W5NMN5) के बारें में,जो आपको 20 x 375 x 325 मिलीमीटर के साइज और 2 किलो के वेट के साथ मिलता है। यह प्रोडक्ट आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन साबित हो सकता है और यह आपको हाई-क्वालिटी एल्युमीनियम से बना हुआ मिलेगा जो इसको बेहद मज़बूत भी बनाता है।

यह मॉडल आपको नॉन-स्टिक कोटिंग के साथ मिलता है जिससे इसमें कम ऑयल का इस्तेमाल करके भी आप स्वदिष्ट खाना बना सकते हैं। इस पर आपको दो कूल हैंडल भी लगे हुए मिलते हैं, जिससे इसे एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट करना आसान हो जाता है। यह प्रोडक्ट इंडक्शन बेस के साथ नहीं मिलता लेकिन आप इसे डिशवॉशर में आराम से क्लीन कर सकते हैं। इस पर आप रोटी,डोसा,चिला और ऑमलेट भी आसानी से बना सकते हैं और आपको यह ब्लैक कलर में मिल जाएगा। इसकी ऑनलाइन कीमत 1,282 रुपये है और कंपनी आपको 1 साल की वारंटी भी देती है।

Web Stories