बिजली रहे या फिर जाए इन Rechargeable Fan से मिलती रहेगी हवा और रोशनी, कीमत 999 रु से शुरू

27006

तापमान बढ़ते ही बिजली कटौती (power cut) देश में आम बात है। इससे बचने के लिए इनवर्टर एक विकल्प हो सकता है। हालांकि इसकी कीमत भी ज्यादा है, जिसे शायद हर कोई अफॉर्ड न कर सके। ऐसी स्थिति में पावर कट और गर्मी की परेशानी से बचने के लिए रिचार्जेबल फैन (Rechargeable fan) के बारे में सोच सकते हैं। ये फैन मल्टीपर्पज होते हैं। इसमें आपको बेहतर एयर डिलीवरी के साथ एलईडी लाइट की सुविधा भी मिलती है यानी बिजली कटने के बाद भी हवा और रोशनी मिलती रहेगी। इतना ही नहीं, ये रिचार्जेबल पंखे बेहद कॉम्पैक्ट होते हैं, इसलिए कहीं ले जाना भी आसान होता है। अगर लंबी बिजली कटौती से तंग आ चुके हैं, तो आइए जान लेते हैं कुछ अच्छे रिचार्जेबल पंखे (Rechargeable fan) के बारे में, जो आपके लिए इस गर्मी में उपयोगी साबित हो सकते हैं।

KLAY Led Light Multi Function Powerful Rechargeable Fan
यदि आप एक ऐसे पंखे की तलाश कर रहे हैं, जिसे एसी और डीसी दोनों मोड पर चलाया जा सके, तो इस पंखे को ट्राई कर सकते हैं। KLAY एलईडी लाइट मल्टी फंक्शन पावरफुल रिचार्जेबल फैन है। बिजली कटौती की स्थिति में आपको पसीने से तरबतर नहीं होगा, क्योंकि KLAY Rechargeable Fan पर्याप्त बैकअप के साथ आता है। अच्छी बात यह है कि लाइट कटने पर केवल आप सुपर स्पीड हवा का आनंद ही नहीं ले पाएंगे, बल्कि एलईडी लाइट के साथ भी यह रिचार्जेबल फैन आता है। शानदार बैटरी बैकअप के अलावा पंखे में बहुत सी अनोखी बातें हैं। इसमें 12 इंच के ब्लेड शानदार एयर डिलीवरी करते हैं। एसी और डीसी दोनों करंट पर काम कर सकते हैं। यह बेहद कॉम्पैक्ट है। इसलिए कहीं भी ले जा सकते हैं। फिलहाल अमेजन (amazon) से इसे आप सिर्फ 999 रुपये में खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः छह महीने वाले ये हैं बेस्ट वैल्यू ऑफ मनी Broadband Plans, खर्च होगा सिर्फ इतना

Geek Aire GF6, 8 Inch Rechargeable Mini Fan
यह उन खरीदारों के लिए एक शानदार विकल्प हो सकता है, जो बेहतर रिचार्जेबल पंखा (rechargeable fan) खरीदना चाहते हैं। भारतीय बाजार में उपलब्ध अन्य रिचार्जेबल फैन के विपरीत गीक एयरे रिचार्जेबल फैन (Geek Aire rechargeable fan) उन यूजर्स के लिए है जो अच्छा एयरफ्लो चाहते हैं और एक ऐसे पंखे की तलाश में हैं जो बिना किसी बड़ी समस्या के आउटडोर में उपयोग किया जा सके। यहां गीक एयरे फैन में कई अनूठी चीजें हैं। इसमें 4000mAh की बैटरी जो एक बार फुल चार्ज होने पर आसानी से 5-6 घंटे तक चल सकती है। बेहतर दक्षता और एयर डिलीवरी के लिए इसमें मेटल के ब्लेड हैं। इसमें आपको एलईडी बैटरी इंडीकेटर के साथ 120 डिग्री तक झुकाने की सुविधा भी मिलती है। इसे आप अमेजन (amazon) से 3,039 रुपये में खरीद सकते हैं। कंपनी इस पर 1 साल की वारंटी भी दे रही है।
यह भी पढ़ेंः Maruti Suzuki XL6 से लेकर Kia Carens तक, ये हैं सबसे आरामदायक 5 फैमिली कार, जानें खूबियां

Piesome Powerful Rechargeable 1.88 Watts High Speed Table Fan
मल्टीपर्पज रिचार्जेबल टेबल फैन की तलाश में हैं, तो फिर आपके लिए यह भी एक ऑप्शन हो सकता है। इसमें एलईडी लाइट (LED light) के साथ सोलर पावर चार्जिंग जैसे फीचर्स हैं। कॉम्पैक्ट के साथ काफी पोर्टेबल भी है, इसलिए आप जहां चाहें, इसे ले जा सकता है। इसे टेबल या फिर दीवारों पर भी लगाया जा सकता है। Piesome rechargeable Fan में 2 इन 1 8 इंच के ब्लेड हैं। यह टेबल फैन एसी और डीसी दोनों पर कार्य करता है। अगर बिजली नहीं है, तो फिर सोलर पैनल बोर्ड से भी इसे चार्ज किया जा सकता है। यहां एलईडी लाइट की ब्राइटनेस को अपनी सुविधा के हिसाब से कंट्रोल किया जा सकता है। एक बार फुल चार्ज करने पर एलईडी लैंप 8 घंटे तक और पंखा 4 घंटे तक चलती है। दोनों का एक साथ इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो यह 3 घंटे से ज्यादा समय तक चला सकते हैं। इसके लिए 1.88 watts पावर की जरूरत होती है। अमेजन से आप इसे 899 रुपये में खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः Tata Nexon EV और Nexon EV Max में क्या है बड़ा फर्क, आइए जानें…

Web Stories