10,000 रु से भी कम में खरीदें ये बेस्ट Home Theater, घर बना जाएगा सिनेमा हॉल

फिल्म, वेब सीरीज, गेमिंग या फिर लाउड म्यूजिक ही हो, इसकी मदद से सभी का आनंद भव्य तरीके से उठा सकते हैं। होम थिएटर (Home Theater) का उपयोग कर आप अपने घर के कंफर्ट जोन में रहकर सिनेमा हॉल का मजा ले सकते हैं।

30205

होम थिएटर (Home Theater) वह एंटरटेनमेंट सेटअप है, जो घर पर सिनेमा की तरह अनुभव प्रदान करने के लिए डिजाइन किए गए हैं। यह आपके टीवी देखने के अनुभव को कई गुना बढ़ने की क्षमता रखता है। सभी प्लेटफॉर्म्स पर वीडियो स्ट्रीमिंग सेवाओं की बढ़ती लोकप्रियता ने ध्यान होम थिएटर के प्रति आकर्षित किया है। फिल्म, वेब सीरीज, गेमिंग या फिर लाउड म्यूजिक ही हो, इसकी मदद से सभी का आनंद भव्य तरीके से उठा सकते हैं। होम थिएटर (Home Theater) का उपयोग कर आप अपने घर के कंफर्ट जोन में रहकर सिनेमा हॉल का मजा ले सकते हैं। मार्केट में विभिन्न रेंज में होम थिएटर मौजूद हैं। अगर आप भी इसे खरीदने के इच्छुक हैं, तो हम आपके लिए 10,000 रुपये से कम की रेंज में बेस्ट होम थिएटर के ऑप्शंस लाएं हैं।

Sony SA-D40 4.1 Channel Multimedia Speaker System

Sony SA-D40, 4.1 चैनल मल्टीमीडिया स्पीकर के साथ आता है। जिसमे आपको एक बड़ा सब-वूफर और 80W कुल पावर आउटपुट के साथ शक्तिशाली बास भी मिलता है। इस स्टाइलिश ब्लैक ग्लॉस स्पीकर को आप एक यूएसबी की मदद से टीवी, पीसी और म्यूजिक प्लेयर के साथ आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं। इसे ब्लूटूथ के माध्यम से भी कनेक्ट किया जा सकता है। इसके साथ आने वाला रिमोट कंट्रोल काफी यूजर फ्रेंडली है, जिससे आप एक जगह बैठे हुए कही से भी ऑपरेट कर सकते हैं। इस टेबलटॉप स्पीकर में स्टीरियो सराउंड ऑडियो आउटपुट मोड है। लगभग जीरो डिस्टॉरशन के साथ यह एक बड़े आकार का हॉल में भी पर्याप्त मात्रा में ध्वनि प्रदान करता है। Sony के इस होम थिएटर पर एक साल की वारंटी भी मिलती है और अमेजन पर इसकी कीमत 9,490 रुपये है।

ये भी पढ़ें : ये हैं हाई स्पीड और ज्यादा माइलेज वाले प्रीमियम Electric Scooter, फुल चार्ज में 300km से ज्यादा चलते हैं

boAt Aavante Bar 1250 2.1 Channel Wireless Bluetooth Soundbar

boAt Aavante Bar 1250 2.1 , एक 2.1 चैनल सराउंड साउंड के साथ मिलता है, जिसका प्रीमियम फिनिश और बेहतरीन स्टाइल वाला साउंडबार आपके घर की सुंदरता में इजाफा करता है। आसान संचालन नियंत्रण और मास्टर रिमोट कंट्रोल डिवाइस के माध्यम से अपने प्लेबैक को नियंत्रित कर सकते हैं। आप अपनी सभी डिवाइस को इसके साथ ब्लूटूथ V5.0, AUX और USB से आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं। इसमें आपको समाचार, फिल्में, संगीत और 3 डी जैसे विभिन्न मोड मिल जाते हैं, जो कि आपके मनोरंजन अनुभव को दुगुना करते हैं। AAVANTE BAR 1250 और इसके 40W वायर्ड सबवूफर द्वारा दिए गए 40W R.M.S प्रीमियम ऑडियो के साथ boAt सिग्नेचर साउंड का अनुभव प्राप्त होता है। ब्रांड इस प्रोडक्ट पर एक साल की वारंटी भी ऑफर करता है, आप इसे अमेजन से 6,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

F&D F3800X 80 Watt 5.1 Channel Wireless Bluetooth Multimedia Speaker

F&D F3800X होम थिएटर आपको 5.1 चैनल मल्टीमीडिया स्पीकर के साथ मिलता है। इसमें 80W का रेटेड पावर आउटपुट है। इसमें आपको सेटेलाइट के लिए 3 इंच की फुल रेंज ड्राइवर और सबवूफर के लिए 5.25-इंच बास ड्राइवर भी मिलता है। इसमें एक एक स्वचालित बहु-रंग एलईडी है, जो कि देखने में बेहद आकर्षक है। यह डिजिटल एफएम सपोर्ट के साथ आता है, जिससे आप रेडियो स्ट्रीमिंग का आनंद ले सकते हैं। यह ब्लूटूथ के साथ-साथ यूएसबी कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करता है। अगर आप अधिकतम बास आउटपुट और लाउड वॉल्यूम पसंद करते हैं, तो यह आपके लिए अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। एक साल की वारंटी के साथ मिलने वाले इस होम थिएटर का अमेजन पर प्राइस 7,309 रुपये है।

यह भी पढ़ेंः फुल डिजिटल स्पीडोमीटर के साथ Hero Passion XTec लॉन्च, मिलेगी 5 साल की वारंटी

Web Stories