सर्दी में नहीं पड़ेगी हीटर की जरूरत अगर आपके पास है ये Hot and Cold AC, जानें क्यों है हर मौसम परफेक्ट एसी

14553

गर्मी में तो लोग एसी (AC)का इस्तेमाल करते ही हैं, लेकिन आप सर्दी और गर्मी दोनों के लिहाज से एक परफेक्ट एसी की तलाश में हैं, तो हॉट ऐंड कोल्ड एसी (Hot and Cold AC) एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। हॉट ऐंड कोल्ड एसी को गर्मी और सर्दी दोनों के लिहाज से डिजाइन किया जाता है। इसलिए आपको भीषण सर्दी में कमरे को गर्म रखने के लिए हीटर (Heater) की जरूरत नहीं पड़ती है। अगर आप हर मौसम परफेक्ट एसी (AC) की तलाश में हैं, तो बाजार में कई कंपनियों के हॉट ऐंड कोल्ड एसी (Hot and Cold AC) मौजूद हैं। आइए जान लेते हैं 2 टन (2 Ton) की क्षमता के साथ आने वाले बेस्ट एसी के बारे में…

बेस्ट हैं ये Hot and Cold Split AC

  • Voltas 1.5 Ton Hot and Cold Split AC
  • LG 2.0 Ton 3 Star Hot and Cold Inverter Split AC
  • Lloyd 1.5 Ton 3 Star Hot and Cold Inverter Split AC

Voltas 1.5 Ton Hot and Cold Split AC

वोल्टास एक टाटा कंपनी है, जिसने मेक इन इंडिया अभियान के दौरान भारी लोकप्रियता हासिल की है। वोल्टास 1.5 टन हॉट ऐंड कोल्ड एसी (Voltas 1.5 Ton Hot and Cold Split AC) इंटेलिजेंट हीटिंग तकनीक के साथ आता है, जो आंतरिक तापमान से मेल खाने के लिए ऑटोमैटिकली रूप से थर्मोस्टेट सेटिंग्स को एडजेस्ट करता है।

यह गर्मी और सर्दियों दोनों के दौरान कमरे के तापमान को आरामदायक बनाए रखता है। इस एसी का कंडेनसर कॉइल तांबे की सामग्री से बना होता है और इसलिए यह एयर कंडीशनर लंबे समय तक चलता है। वोल्टास एसी 150 वर्ग फुट से 180 वर्ग फुट के कमरे के आकार के लिए आदर्श है। यह मल्टी डायरेक्शनल air flow mechanism के साथ आता है।

इसमें R-22 इको-फ्रेंडली रेफ्रिजरेंट गैस का इस्तेमाल किया गया है। इसमें आपको कई तरह की सुविधाएं मिलती हैं, जैसे कि ऑटो स्लीप, ऑटो ह्यूमिडिफिकेशन, टेम्परेचर बैलेंस, 4-स्टेज एयर फिल्ट्रेशन आदि। इस प्रोडक्ट के साथ आपको 1 साल की स्टैंडर्ड मैन्युफैक्चरिंग वारंटी मिलती है जिसे वोल्टास वेबसाइट पर रजिस्टर करके 4 साल तक बढ़ाया जा सकता है। इस प्रोडक्ट की कीमत अमेजन पर 36,990 रुपये है। इसे आप 1741 रुपये की मासिक ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं।

LG 2.0 Ton 3 Star Hot and Cold Inverter Split AC

यह एलजी 2 टन 3 स्टार गर्म और ठंडा एसी इस सर्दी के लिहाज से एक बेहतर विकल्प हो सकता है। 2 टन क्षमता की वजह से यह बड़े आकार के कमरों के लिए आदर्श है। इस Hot and Cold AC में 4-वे स्विंग मैकेनिज्म के साथ हवा सभी दिशाओं में पूरे कमरे में समान रूप से फैलती है। इस प्रकार थर्मोस्टेट सेटिंग्स के आधार पर आपको आरामदायक हीटिंग और कूलिंग प्रदान करता है।

3.70 किलोवाट और 3 स्टार बीईई रेटिंग के आईएसईईआर मूल्य के साथ एलजी इन्वर्टर एसी (LG Inverter AC) प्रति वर्ष लगभग 1296.18 यूनिट की खपत करता है। यह गोल्ड फिन कंडेनसर तकनीक और जंग प्रतिरोधी कॉपर कॉइल के साथ आता है, जो इसे टिकाऊ बनाता है और इसके जीवनकाल को भी बढ़ाता है। इसमें आपको ईजी क्लीन फिल्टर के साथ कमरे में गर्म और ठंडी हवा मिलती है जो सभी हानिकारक कणों से मुक्त होती है। इसमें इंटेलिजेंट एयर डिटेक्शन फीचर भी है।

वोल्टेज सर्ज/ड्रॉप्स को संभालने के लिए आपको किसी अलग स्टेबलाइजर की भी आवश्यकता नहीं है। इसमें LG ThinQ ऐप के साथ एयर कंडीशनर को नियंत्रित करना भी आसान है, जो आपको समस्याओं का आसानी से निदान करने की सुविधा भी देता है। कंपनी आपको प्रोडक्ट पर 1 साल की वारंटी और 10 साल की कंप्रेसर वारंटी देती है। एलजी के इस Hot and Cold Inverter Split AC की कीमत अमेजन पर इस समय 53,536 रुपये है। इसे आप मासिक EMI 2520 रुपये पर भी घर ला सकते हैं।

Lloyd 1.5 Ton 3 Star Hot and Cold Inverter Split AC

Lloyd का हॉट ऐंड कोल्ड Inverter Split AC भी आपके लिए बड़े काम का हो सकता है। यह खूबसूरत डिजाइन और बेहतर फीचर से लैस है। एसी आपको अपने कमरे के अंदर सुकून भरे वातावरण का आनंद लेने देता है, चाहे मौसम कैसा भी हो। यह गर्मियों में बेहतर कूलिंग और सर्दियों में आरामदायक गर्मी प्रदान करता है।

इसका डी-ह्यूमिडिफिकेशन फीचर (de-humidification feature) आपको उमस भरे मौसम में अधिक आरामदायक महसूस कराता है। साथ ही, फोर-वे स्विंग कमरे के हर कोने में एक समान कूलिंग प्रदान करता है। यह इनवर्टर एसी टेन-स्टेप इनवर्टर तकनीक (ten-step inverter technology) के साथ आता है, जो कंप्रेसर को कमरे के तापमान के अनुसार ऑपरेट करने की अनुमति देता है। इस प्रकार आपको पर्याप्त कूलिंग मिलती है।

यह पावर भी बचाता है। एसी यूनिट में कॉपर कॉइल कंडेंसर का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा, इसे पारंपरिक एल्यूमीनियम कॉइल की तुलना में कम रखरखाव की आवश्यकता होती है। इसमें ट्विन रोटरी कंप्रेसर है, जो सुपर स्मूथ और कम शोर करता है। इसके अलावा, एसी में सेल्फ-क्लीनिंग फीचर भी है, जो इवेपोरेटर कॉइल को अपने आप साफ करता है। Lloyd 1.5 Ton 3 Star Hot and Cold Inverter की कीमत फ्लिपकार्ट पर 38,490 रुपये है। इसे आप 1316 रुपये की मासिक ईएमआई पर भी खऱीद सकते हैं। कंपनी प्रोडक्ट पर 1 साल की वारंटी दे रही है।

Web Stories